राची, झारखण्ड | मार्च | 21, 2023 ::
कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 7 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है। इनका चयन दो अलग अलग कंपनियों ने किया है। टेलीकॉम नेटवर्किंग, डिजाइन एंड इंफ्रा से जुड़ी कंपनी जीनस ग्रुप में 4 विद्यार्थियों अब्दुल शाकिब, कुमारी निकिता, सौरभ कुमार सभी सिविल ब्रांच व सुदीप बेक मैकेनिकल ब्रांच का चयन ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया गया है । इनका सालाना वेतन 4 लाख का होगा। वहीं काईनेक्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड में ईसीई ब्रांच के तीन विद्यार्थियों निशांत सिंह, सुबोध टोप्पो व आयुष कुमार सिन्हा का कैंपस चयन किया गया है। जिनका सालाना वेतन 2.5 लाख का होगा। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ केपी दत्ता ने बताया की चयनित विद्यार्थियों का जॉब लोकेशन पैन इंडिया के तहत भारत के विभिन्न क्षेत्रों में होगा। कंपनी के सीनियर एच आर हनी त्यागी ने चयनित विद्यार्थियों को नियुक्तिपत्र दिया, मौके पर संस्थान के मार्केटिंग प्रमुख अंकित सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कैंब्रिज ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सचिव अभिषेक सिंह ने अभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment