राची, झारखण्ड | मार्च | 31, 2023 :: आर एस ए जूनियर की टीम ने आज नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत आर एस ए को 1 विकेट से पराजित किया हेहल किट की टीम ने 27.5 ओवर में 140 रन बनाए जिसमें अभिषेक ने 51 रनों की पारी खेली आरव को 5 और शाम को 3 विकेट मिले जवाब में आर एस ए की टीम 26.5 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच को जीत लिया मयंक ने 37 आर आर जहीर ने नवाज 26 रनों का योगदान किया एस कुमार shaij kumar और रितेश कुमार को चार और ऋतुराज को दो विकेट मिले
Friday, 31 March 2023
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग : डांगी सीसी को पूरे अंक
राची, झारखण्ड | मार्च | 31, 2023 : आरडीसीए के तत्वाधान में चल रही लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज प्रभात तारा मैदान में खेले गए मैच में डांगी सीसी ने साईं एफ को 64 रनों से पराजित किया डांगी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 4 विकेट पर 221 रन बनाए जिसमें आकाश ने शानदार 101 रनों की शतकीय पारी खेली करण ने 28 और दीपेश ने 23 रनों का योगदान किया शिवम को तीन विकेट मिले जवाबी पारी में साईं की टीम 25 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए जिसमें कार्तिक ने 56 और रोहित ने 53 रनों का योगदान किया राजेश और अंकित को दो-दो विकेट मिले
Thursday, 30 March 2023
कांके पिठौरिया स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि ने मना नवरात्रि महोत्सव
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कांके पिठौरिया शाखा के तत्वावधान में नवरात्रि महोत्सव के तहत के बिहार झारखंड में अपनी सेवा देने वाली राजयोगिनी बी के राजमती की उपस्थिति में चैत्र नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मौके पर राजयोगिनी बी के राजमती जो कि ब्रह्माकुमारी के बिहार झारखंड की सेवा देने वाली अपने 30 वर्ष के अनुभव से लोगों को लाभान्वित किए उन्होंने कहा कि वास्तव में मां दुर्गा मां हम सभी के जीवन के श्रेष्ठतम स्थिति का प्रतीक है यदि हम सब अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लें तो स्वत: ही बुराइयों का अर्थात महिषासुर का खात्मा हो जाएगा वास्तव में महिषासुर बुराई एवं अज्ञानता का प्रतीक है मां दुर्गा निर्भयता एवं श्रेष्ठता का प्रतीक है। शेर जो कि दुर्गा मां की बहन दिखाएं गये हैं साहस के प्रतीक है आगे कहीं की संस्था की शुरुआत जब 1937 में हुई संस्था के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा और हमारी वरिष्ठ दादियां हम सभी को जीवन को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दी जिससे आज हम सभी इतने महान बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी मौजूद थे।
इस अवसर पर बी के राजमती बहन ने आध्यात्मिक ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला।
उसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कुमारी कन्याओं के नेतृत्व में कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया।
इस नव कन्याओं का पूजा- अर्चना कर मां दुर्गा से सूख - शांति की कामना की ।
इस अवसर पर पिठौरिया कि मुखिया मुन्नी मुंडा, संपति देवी,राहुल कुमार दुबे, कुशुम देवी, उमा देवी,फूलो देवी, विनीता कुमारी, कविता देवी, परमिला देवी,आरती देवी आदि कई लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी अमन ने दी।
Wednesday, 29 March 2023
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग :: जूनियर तरुण संगम जीता
रांची, झारखण्ड | मार्च | 29, 2023 ::
चक्कर मैदान में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत अन्य एक मैच में आज जूनियर तरुण संगम की टीम ने हेहल सीए को 68 रनों से पराजित किया तरुण संगम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 226 रन बनाए जिसमें सौरव ने 77 प्रशांत ने 46 और सूरज ने 41 रनों का योगदान किया सूरज सिंह को तीन प्रभाकर और हर्ष को दो-दो विकेट मिले जवाब में हेहल की टीम 158 रन पर सिमट गई जिसमें अक्षत में 46 रविराज ने 26 और महेंद्र ने 25 रनों का योगदान किया प्रशांत को तीन विकेट मिले
अहिंसा रन :: दो अप्रैल को राची दौड़ेगी विश्व शांति और अहिंसा के लिए
राची, झारखण्ड | मार्च | 29, 2023 ::
दिनांक 2 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन( जीतो ) महिला शाखा, सम्पूर्ण भारतवर्ष के 65 चैप्टर्स के द्वारा अहिंसा रन का एक भव्य आयोजन कर रही है।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रांची जीतो महिला शाखा,जीतो मेन तथा जीतो यूथ के सहयोग के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।
इस आयोजन में भारतवर्ष ही नहीं बल्कि विश्व भर के 23 देश , जीतो के 65 चैप्टर्स एक साथ एक ही समय पर मैराथन (रन) स्टार्ट करेंगे।
भारतवर्ष से इस आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए रजिस्टर कराया गयाहै।
तो आईये जानिए अहिंसा रन के पहलुओ को-
# यह रन भले ही जीतो महिलाएं आयोजित कर रही हो, पर ये संपूर्ण मानवता और विश्व शांति के लिए है।
# हम इसमे प्रभु महावीर के द्वारा दिये गए अहिंसा के वचनो को और शांति को प्रोत्साहित कर रहे है।
# इसलिए यह रन ओपन फॉर आल है। मतलब यह कि इसमे सभी लोग हिस्सा ले सकते है।
# इसमे कोई आयु सीमा नही है।सभी अपना रेजिस्ट्रेशन किलोमीटर की दूरी के अनुसार करवाएंगे।
# यह रन मोराबादी से शुरू होकर कांके होते हुए मोराबादी में ही खत्म होगी ।
# यह रन 3 km, 5 km और 10km का रहेगा। जिसका ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन होगा। रेजिस्ट्रेशन एक न्यूनतम राशि का होगा।
3km-300rs.
5km -400rs.
10km -500rs
# यह एक मैराथन दौड़ होगी। लेकिन अगर आप दौड़ नही सकते तो आप वॉक / चल कर भी कर सकते है।
# मैराथन दूरी की हर कैटेगरी के लिए (3 km, 5 km, 10 km) प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेताओं ( महिलाओं एवम पुरुषो ) को अलग अलग दी जाएगी।
# 10 km
प्रथम पुरुस्कार - 41000/-
द्वितीय - 31000/-
तृतीया -21000/-
# 45 वर्ष से अधिक प्रतिभागियों के लिए
प्रथम - 20000/-
द्वितीय - 15000/-
तृतीया - 10000/-
5 km के लिए
प्रथम - 15000/-
द्वितीय - 10000/-
तृतीया - 5000/-
3 km - 11000/-
# प्रतिभागियों को टी शर्ट, मेडल, सर्टिफिकेट , कैप, रिफ्रेशमेंट प्रदान किया जाएगा।
# इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आप वेबसाइट www.ahimsarun.com पर रजिस्ट्रेशन कराए।
# अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे -
7549017648, 9934360678,
7741082041, 9470371188
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग : साईं दीप पेस फाउंडेशन जीता
रांची, झारखण्ड | मार्च | 29, 2023 ::
नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज साईं दीप पेस फाउंडेशन ने आर सी ए ब्लू को 19 रनों से पराजित किया साईं दीप की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.4 ओवर में 131 रन बनाएं जिसमें शादाब ने 28 विवेक ने 25 और सर्वेश ने 23 रनों का योगदान किया रजनीश ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि महीप और वसीम को दो-दो विकेट मिले जवाब में आर एस ए की टीम 22.1 ओवर में 112 रन पर सिमट गई महीप ने 36 और कुणाल ने 22 रनों का योगदान किया विवेक ने 17 रन देकर चार और शादाब ने तीन विकेट लिए
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट : विल्स के जीत मे चमके आकाश और सूरज
रांची, झारखण्ड | मार्च | 29, 2023 ::
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट मे आज प्रभात तारा ग्राउंड मे साई ए को 5 विकेट् से हरा कर अगले दौर में जगह बना लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए साई की टीम ने 30.5 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए प्रिंस ने 60 मनमीत ने 34 रन बनाए
आकाश ने 4 और सूरज ने 3 विकेट लिए जवाब मे विल्स डायनामिक की टीम ने 28.2 ओवरों मे 182 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया
सूरज ने 41 आकाश ने 30 गौरव ने 26 और रुस्तम ने 25 रन बनाए
हर्ष को 2 विकेट प्राप्त हुआ
एक कदम जल संरक्षण की ओर : गुड़िया झा
जैसा कि हम सभी यह जानते हैं कि फरवरी में ही गर्मी ने दस्तक दे दी है।शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कई जगह बोरिंग, चापाकल,कुएं तथा अन्य जलस्त्रोत सूख रहे हैं।जबकि भीषण गर्मी अभी आना बाकी है।आने वाले समय में किसी को भी जल संकट का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए छोटी-छोटी लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियों को हासिल कर हम खुद के साथ दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।
1, आवश्यकतानुसार पानी का खर्च-
एक पुरानी कहावत है कि बूंद-बूंद से ही तालाब भरता है।तो क्यों न हर एक बून्द को हम भी आगे के दिनों के लिए बचाकर रखें।कहने का आशय यह है कि इसकी शुरूआत हम अपने घर से प्रतिदिन की दिनचर्या में होने वाले पानी के कार्यों से थोडा-थोड़ा बचाकर करें।काम करने के दौरान पानी की जितनी जरूरत हो उतनी ही मात्रा में नल खोलें।बेहतर यही होगा कि बर्तन धोने के समय भी एक टब में पानी भरकर इस्तेमाल करें। ठीक यही बात चावल, दाल, साग-सब्जी और फलों को धोने के समय भी लागू होती है।सभी को अच्छी तरह से धोने के बाद उस पानी को एक बाल्टी में जमा कर घर में लगे हुए पौधों में डालें।इससे तो एक ओर जहां पौधों को पानी मिलेगा वहीं दूसरी ओर घर के भीतर ही पौधों के माध्यम से जमीन में पानी संरक्षित होता जायेगा जो आने वाले दिनों में हमारे लिए ही उपयोगी होगा।
2, वाटर हार्वेस्टिंग-
वाटर हार्वेस्टिंग भीषण गर्मी में जल संकट से बचने के लिए एक कारगर उपाय है।यह जल संरक्षण का आधुनिक तरीका है।इससे बारिश में होने वाले जल का संरक्षण किया जाता है।घरों में इसे लगाने से भूमिगत जल रिचार्ज होता रहता है।पानी का स्तर बरकरार रहता है और जल संकट से राहत मिल सकती है।
शहर के कई हिस्से ड्राई जोन में हैं।जहां लोग हर साल जल संकट से जूझते हैं।इन इलाकों में रांची नगर निगम अपने टैंकरों को भेज कर पानी बंटवाता है।हर साल पानी की परेशानी झेलने के बावजूद जल संरक्षण के प्रति राजधानीवासियों की अनदेखी चिंता का विषय है।राजधानी में हर साल औसतन हजारों नये घर बन रहे हैं।लेकिन इनमें से ज्यादा घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया जाता है।जाहिर है कि आने वाले समय में राजधानी का बड़ा हिस्सा लोगों की लापरवाही के कारण जल संकट की चपेट में आ सकता है।
हर घर और व्यवसायिक भवन में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाई जाए तो रांची के ड्राई जोन समेत कई क्षेत्रों में गर्मी में पानी की किल्लत नहीं होगी।
धर्मदयाल इंटर कॉलेज का शुभारंभ 31 मार्च को खूँटी मे
रांची, झारखण्ड | मार्च | 29, 2023 :: खूँटी ज़िला के अंगराबाडी रोड स्थित धर्मदयाल इंटर कॉलेज का शुभारंभ 31 मार्च को दिन के 11 बजे होगा। उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज के सचिव धर्मदयाल साहु ने बताया कि उदघाटन खूँटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और तोरपा विधायक कोचे मुंडा संयुक्त रूप से करेंगे। जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में मुखिया बुधराम टुनडलना, ग्राम प्रधान मंगल मुंडा, ग्राम वार्ड सदस्य विनिता तिडू और पंचायत समिति सदस्य असरिता तिडू मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
Tuesday, 28 March 2023
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट : जस्टिस ब्लू की आसान जीत
रांची, झारखण्ड | मार्च | 28, 2023 :: .नेहरू स्टेडियम में खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट मे आज जस्टिस ब्लू ने टाटीसिलवे ए को 5 विकेट से हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए टाटीसिलवे की टीम ने 24.3 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए राहुल ने 21 अंगद ने 16 रन बनाए
अनमोल और अमीर हुसैन को 4-4 विकेट मिला
जवाब मे जस्टिस की टीम ने 26 ओवरों मे 5 विकेट खोकर 110 बना लिए
अनमोल ने 27 और हैरी ने 17 रन बनाए बीरेंद्र को 2 विकेट प्राप्त हुआ
Monday, 27 March 2023
माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ जनों के चौपाल सदस्यों द्वारा चैत्र नवरात्र पर माँ नगर भगवती उग्रतारा देवी के दर्शन
राची, झारखण्ड | मार्च | 27, 2023 ::
विश्व पर्यावरण दिवस 5 june 2022 को स्तापित श्री माहेश्वरी सभा, राँची द्वारा वरिष्ठ जनों(60+)के लिए समाज की चौपाल सदस्यों ने दूसरी बार झारखंड राज्य के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के परिभ्रमण 26 मार्च माँ उग्रताँरा देवी की पूजा अर्चना की |
इस कार्यक्रम के सयोजक व झारखंड बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री राज कुमार मारु के नेतृत्व में 35 सदस्यों के दल ने पलामू जिला के चलवा टोरी के निकट ग्राम नगर में झारखंड राज्य की मान्य नौ देवियों में एक मान्यता प्राप्त देवी मां नगर भगवती उग्रतारा के दर्शन किये।
समाज के इस चौपाल की स्थापना का उद्देश्य ताकि समाज के बुजुर्ग एवं वरिष्ठ लोगों की जिंदगी के एकाकीपन को दूर किया जाए तथा उनकी सुख सुविधाओं का ख्याल करते हुए उनके जीवन में नए रंग भरने का प्रयास किया जाए।
मां उग्रतारा देवी का मंदिर 16वीं शताब्दी पूर्व निर्मित है। यह देश का शायद पहला मंदिर है जहां 16 दिनों की नवरात्र साधना होती है ।मंदिर के मुख्य प्रकोष्ठ में उग्रतारा की छोटी-छोटी मूर्तियां हैं जो हमेशा वस्त्राच्छादित रहती है
प्रातः 7.45 बजे सभी 35 वरिष्ठ जन ,समाज के तीनों संगठन के सदस्य माहेश्वरी भवन में उपस्थित हुए।रवानगी के पूर्व महेश वंदना की।समाज द्वारा बनाए गए दुपट्टे में समाज के लोगों को कशीदाकारी कराये गए का अनावरण प्रदेश अध्यक्ष एवं तीनों संगठन के अध्यक्षों ने कर सभी वरिष्ठ जनों को पहनाकर व कुमकुम तिलक लगाकर 8.30 बजे वातानुकूलित बस से रवाना किया।चंदवा टोरी में श्री महेन्द्र जी ईश्वर जी अग्रवाल के परिवार जनों ने स्वागत किया।श्री महेन्द्र जी के परिवार जनों के आतिथ्य ने सभी वरिष्ठ जनों के दिलों को छू गया।
श्री ईश्वर जी अग्रवाल का साथ यहाँ से मंदिर में माता के भव्य दर्शन करने से लेकर चंदवा के अतिथि गृह में कुछ समय के लिए रुकने की व्यवस्था एवं दोपहर के भोजन करने की उचित व्यवस्था की।
संध्या 4.00बजे समाज के वरिष्ठ जनों का यह दल मां नगर भगवती उग्रतारा का दर्शन कर सकुशल राँची पहुंचा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सह संयोजक अशोक साबू, नरेंद्र लखोटिया, ओमप्रकाश बोड़ा (लल्लू), शिव शंकर साबू, विजय शंकर साबू, बसंत लखोटिया, मनमोहन मोहता, नवल शारदा का विशेष योगदान रहा।
कलाकृति में चित्रकला प्रदर्शनी संपन्न
राची, झारखण्ड | मार्च | 27, 2023 ::
कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा रामनवमी के अवसर पर चित्रकला शिविर का आयोजन किया गया । इस चित्रकला शिविर में कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के छात्रों के द्वारा मर्यादा पुरुषोतम भगवान् श्री राम एवं हनुमान जी की पेंटिंग्स को कैनवास पर उकेरा एवं कलात्मक पुष्पांजलि अर्पित की गई दी ।
इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक एवं चित्रकार श्री धनंजय कुमार ने कहा की सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों को अध्यात्मिक विषयों पर चित्रकारी करने एवं भगवान् श्रीराम और हनुमान जी के कई बिभिन्न रूप एवं उनके लीलाओं को जानने समझने का अवसर मिला | इस कार्यशाला में बच्चों की बनाई हुई 25 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया था । । इस कार्यशाला में संस्था की रजनी कुमारी, आरती, कोमल, शिखा का बहुमूल्य योगदान रहा । कार्यशाला में सुरुचि, निजात, ईशा, जया, अमीषा, मयंक, सक्षम, इन्शु, अंजलि,राज, रिद्धि,ऋतू ने भाग लिया ।
Sunday, 26 March 2023
900 श्रद्धालुओ ने 79 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया
* 79 वाँ श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद भगवान श्री राज श्यामा जी एवं प्रणामी समाज के गुरू महाराज और संत महात्माओ को अर्पित कर वितरण किया गया
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
* 900 श्रद्धालुओ ने 79 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
* पूर्णब्रह्म परमात्मा की अपार कृपा श्री राज श्यामा जी महाराज एवं संत शिरोमणी श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से प्रणामी समाज के सेवाभावी सदस्यों के सहयोग से अभी तक 78 निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का सफलता पूर्वक वितरण कर सफल संचालन किया जा चुका है।
राची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
आज रविवार दिनांक 26 मार्च 23 को 79 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का संचालन अपनी स्व• धर्म पत्नी शैला सर्राफ की स्मृति मे संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री पुर्णमल सर्राफ और उनके परिवार के सौजन्य से की गई।
रांची की सुप्रसिद्ध समाजिक एव धार्मिक संस्था एम• आर• एस•श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एव स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा रांची शहर की जानी मानी समाजिक संस्था है। इस संस्था के द्वारा समय- समय गरीब असहाय ज़रूरतमंदों के बीच सेवा के कार्य किए जाते रहते हैं।
गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के 51 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आज रविवार दिनांक 26 मार्च 23 को रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी(राधा-कृष्ण) मंदिर के प्रांगण मे राँची शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी पुर्णमल सर्राफ संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी पवन पोद्दार एव विष्णु सोनी के द्वारा वहाँ के जरूरतमंद ग्रामीण मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ, जरुरतमंद परिवारों के सदस्यों मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 79 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण शुरू किया गया।
आज संस्था के सदस्यो ने श्री राज श्यामा जी (राधा-कृष्ण) भगवान एव गुरू महाराज की फोटो पर चंदन वंदन कर अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद अर्पित कर वहा उपस्थित महिलाओ और पुरूष श्रद्धालुओ को चंदन का तिलक करने भजन संकीर्तन कर आज के 79 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण शुरू किया गया।
आज रविवार दिनांक 26 मार्च 2023 को संस्था की ब्रह्मलीन वरिष्ठ सदस्या स्व•शैला सर्राफ की स्मृति मे आयोजित निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे मे 900 से ज्यादा श्रद्धालुओ राहगीरों एव जरूरतमंदों ने श्री कृष्ण प्रणामी भंडारे का प्रसाद अर्पित कर सेवा की गई।प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे मे समाज के लोग बढ चढ कर अपनी भागेदारी निभा रहे है।अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालो की संख्या भी प्रत्येक सप्ताह बढती जा रही है।
प्रणामी निःशुल्क अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा प्रत्येक रविवार को दोपहर 12:30 बजे से पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन मंदिर के प्रांगण में संस्था के द्वारा की जाती है।
आज के अन्नपूर्णा भोजन सेवा का आयोजन अपनी स्व• धर्म पत्नी शैला सर्राफ की स्मृति में श्री पुर्णमल सर्राफ उनके पुत्र अंमोल सर्राफ एव उनकी पुत्री पिर्या,पायल सर्राफ और उनके परिवार के सौजन्य से की गई.
आज के अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, पुर्णमल सर्राफ, अनमोल सर्राफ,ओम प्रकाश सरावगी, सज्जन पाड़िया,विष्णु सोनी, मनीष सोनी,मनीष जालान,सुरेश भगत,शिव भगवान अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, पवन पोद्दार (ताउ),धीरज कुमार गुप्ता, आलोक सिंह,चन्द्रदिप साहु महिला समिति की शकुन्तला केजरीवाल, सुधा सुल्तानिया, शारदा खंडेलवाल, पिर्या सर्राफ, पायल सर्राफ,अमिता जालान एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे।
यह सभी जनकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी।
दी ओरियन स्कूल ऑफ एड्वेंटिस एजुकेशन का एनुअल डे
राची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
दी ओरियन स्कूल ऑफ एड्वेंटिस एजुकेशन का एनुअल डे बहुत धूमधाम से मनाया गया
वाको इंडिया कैडेट और जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप 23 से 27 अगस्त 2023 को खेल गाँव रांची में
राची,झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
आज दिनांक 26 मार्च 2023 को झारखण्ड अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ का प्रेस कॉन्फ्रेंस होटल कैपिटल हिल रांची में संपन्न हुआ जिसमे वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल जी ने मीडिया और संघ के पदाधिकारियों को बताए की आने वाले 23 से 27 अगस्त 2023 को खेल गाँव रांची झारखण्ड में वाको इंडिया कैडेट और जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी, जिसमे 34 राज्य के खिलाडी भाग लेंगे, कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य संघ के सभी पदाधिकारियों से एमओयू पर हस्ताक्षर कराया गया और चैंपियनशिप का पोस्टर लांच किया गया l
इस दौरान झारखंड एमेच्योर स्टेट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बी सी ठाकुर जी, वरीय उपाध्यक्ष श्री अनुपम महाता उपाध्यक्ष श्री आज़ाद कुमार पाठक जी महासचिव श्री बिपुल मिश्रा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इबरार कुरैशी व सभी जिला संघ के पदाधिकारीगण मौजूद थे,
व वाको इंडिया के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल जी के द्वारा प्रशिक्षकों व झारखंड किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला प्रमुखों का भी अभिनंदन किया गया।
प्रथम हॉकी इंडिया ईस्ट जोन जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 का समापन
■ हॉकी झारखण्ड के तत्वावधान में आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया ईस्ट जोन जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 का समापन
===================
■ हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड की महिला और पुरुष टीम ने लहराया परचम
===================
■ झारखंड पुरुष व महिला टीम के कप्तान है खूंटी के खिलाड़ी
===================
■ प्रथम हॉकी इंडिया ईस्ट जोन जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 में झारखंड की महिला हॉकी टीम ने मिजोरम की टीम से पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल की।
===================
■ झारखंड की पुरुष हॉकी टीम ने ओडिशा की टीम से 3-1 से जीत हासिल की।
====================
■ एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम एवं बिरसा कॉलेज, खूँटी में 19 मार्च से 26मार्च तक आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर भारत के 6 (छह) राज्यों की महिला / पुरुष टीम ने लिया भाग
====================
■ प्लेयर ऑफ द मैच रहे सुश्री अनुपमा होरो व श्री दीपक सोरिंग
==================
जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगा बढ़ावा -- श्री हाफीजुल हसन,मंत्री, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल एवं युवा मामले विभाग
==================
खूंटी, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
खूंटी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 19 से 26 मार्च तक आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया ईस्ट जोन जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 में 6 राज्यों की टीम ने भाग लेकर शानदान प्रदर्शन किया है। प्रथम हॉकी इंडिया ईस्ट जोन जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं।राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेल के प्रति जागरूकता लाने हेतु तथा पर्यटन के प्रोत्साहन हेतु भी उचित प्रयास किए गए हैं।उक्त बातें श्री हाफीजुल हसन,मंत्री, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल एवं युवा मामले विभाग ने कहीं।
झारखंड की दो बेटियां ओलंपियन निक्की प्रधान और सलीमा टेटे की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड समेत पूरे देशवासियों को इनपर गर्व है। इन दोनों बेटियों ने सीमित संसाधनों के बीच अपना मुकाम बनाया है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इसी प्रकार हमें आशा है कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से राज्य औऱ देश का नाम रौशन करेंगे।
मंजिले उन्हें मिलती हैं, जिनके सपनो में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है..... उपायुक्त ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि खूंटी जिले में हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन स्वर्णिम अवसर है। सभी के सामूहिक समन्वय से यह आयोजन खूंटी जिले में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि झारखंड पुरुष एवं महिला टीम के कप्तान खूंटी जिले के खिलाड़ी हैं। ये हम सभी के लिए हर्ष की बात है।
धरती आबा की शौर्य भूमि और महान हॉकी खिलाड़ी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जी की पावन भूमि खूंटी में ये आयोजन और उत्साह से परिपूर्ण ये वातावरण हम सभी को गौरवान्वित करता है।
ये हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि खूंटी आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर है। इस सफल आयोजन से कई उभरते खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
खूंटी का ब्लू एस्ट्रो टर्फ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया गया है। हमारा प्रयास है कि इसी प्रकार सभी प्रखंड में एस्ट्रो टर्फ मैदान बनाए जायेंगे। इससे हमारे स्थानीय प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित अवसर मिलेंगे और विश्व पटल पर वो अपनी पहचान बनायेंगे। हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वली सभी राज्यों की टीमें ऊर्जावान हैं। इसी प्रकार दृढ़ संकल्प के साथ बढ़कर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
हॉकी चैंपियनशिप 2023 के समापन समारोह में माननीय मंत्री, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल एवं युवा मामले विभाग, श्री हाफीजुल हसन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। साथ ही मुख्य रूप से उपायुक्त श्री शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक शामिल थे।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, हॉकी झारखंड के महासचिव, श्री विजय शंकर सिंह, हॉकी झारखंड के CEO, श्री रजनीश कुमार, हॉकी खूंटी के अध्यक्ष, श्री अशोक भगत, दसरथ महतो और अन्य विशेष रूप से शामिल हुए।
संत ज़ेवियर कॉलेज :: पूर्व छात्र संघ की स्थापना
राची,झारखण्ड | मार्च | 26, 2023: पूर्व छात्र संघ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है संस्थान से उत्तर्ण छत्रों को एक मंच देना। इसी उद्देस्य के साथ आज संत ज़ेवियर कॉलेज में मिलन समारोह का आयोजन किया गया और पूर्व छत्रों के साथ एक स्थायी बंधन बनाने के लिए एक संघ का गठन किया गया। मौके पे कॉलेज के प्रिंसिपल फा० नाबोर लकड़ा, रेक्टर फा० अलेक्स एक्का, श्री अरुण जॉन प्रबल, श्री दिवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
समारोह में, पूर्व छात्र एसोसिएशन अरोएक्स की महत्व और इससे होने वाले लोगो को सहयोग के बारे में बताया गया।
आये हुए मुख्य अतिथियों के द्वारा अरोक्स की होने वाली सफलता के बारे में मुख्य जानकरी दी गई।
कॉलेज के फादर रेक्टर अलेक्स एक्का ने आये हुए लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि वो अरोएक्स को क़ानूनी तौर पर स्थापित करते हुए बहुत खुश है और उनका सपना है की जितने भी ऐल्यूमिनी है वो ये संगठन से जुड़े और एक दूसरे के सहयोग कि लिए आगे बढ़े।
झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक : लिए गए कई निर्णय
राची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक होटल क्रिस्टल रेसिडेंसी रांची में संपन्न हुई जिसमें झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह उपाध्यक्ष श्री विनय कुमार महासचिव श्री उत्तमचंद कोषाअध्यक्ष श्री मधुर अग्रवाल सचिव श्री राजेंद्र सिंह विरदी श्री जयेश अमीन श्री नित्यानंद सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य रंजन कुमार मुकुल श्रवण देबूका आजाद पाठक मृत्युंजय रॉय वैद्यनाथ सिंह रणवीर सिंह विवेक पंकज कुमार आदि उपस्थित हुए l
बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में फर्स्ट झारखंड बिगबोर शूटिंग चैंपियनशिप, 13th झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप एवं फर्स्ट झारखंड इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन आगामी मई- जुलाई में कराया जाएगा
बैठक में राज्य में निशानेबाजी खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए कई अन्य कदम उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक में हजारीबाग जिला राइफल क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की कार्यकारिणी में स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया गया।
बाद में एसोसिएशन के महासचिव उत्तम चंद ने एसोसिएशन की उपलब्धियों की चर्चा की तथा सभी को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
दो दिवसीय 4th क्रॉसकोर्ट ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट
राची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
दो दिवसीय 4th क्रॉसकोर्ट ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया गया मेन रोड स्थित बुधिया मार्केट किया गया था
आज फाइनल मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रीजनल डायरेक्टर जरेडा अजय सिंह इंद्रजीत सिंह श्वेता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे
इस प्रतियोगिता में 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया
सैफ अंडर 17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप झारखंड की बेटियों की बदौलत भारतीय टीम ने भूटान को 9-0 से किया पराजित
जाची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
18 से 29 मार्च तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बी.एस.एस.एम.स्टेडियम
में हो रही सैफ अंडर 17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला अंडर 17 फुटबॉल टीम ने आज अपने तीसरे मैच के एकतरफे मुकाबले में भूटान को 9-0 से पराजित किया । जिसमें झारखंड से खेल रही 7 बालिका फुटबॉलरो शिवानी टोप्पो, साउलिना डांग,विकसीत बाड़ा,अनीसा उरांव,बबिता कुमारी,निशिमा कुमारी,ललीता बॉयपाई का सराहनीय योगदान रहा।
विजेता टीम के खिलाड़ियों सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, उपनिदेशक साझा देव शंकर दास, देवेन्द्र सिंह, झारखंड फुटबॉल संघ के पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जे. एस. एस. पी.एस. के पदाधिकारी, राज्य के प्रशिक्षण केंद्र के कोच समेत राज्य के खेल प्रेमियों एवम खिलाड़ियों ने बधाई दी।
सीसीएल द्वारा कोल इंडिया मैराथन :: 5500 से अधिक धावकों ने लिया हिस्सा
राची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
आज बिरसा मुण्डा स्टेडियम, मोराबादी, रांची में कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सीसीएल द्वारा अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक ‘कोल इंडिया मैराथन’ का सफलतापूवर्क आयोजन किया गया। इस मैराथन में झारखंड राज्य सहित देश भर से 5500 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन में भारतीय सेना के स्ट्राइकर ब्रिगेड के 250 से अधिक जवानों ने भी इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए पद्मश्री साईनी विल्सन, पद्मश्री एथलेटिक, ज्योतीमयी सांदगी, पद्मश्री, पर्वतारोही, प्रेमलता अग्रवाल, माननीय सांसद, राज्य सभा श्री आदित्य साहू, माननीय विधायक, कांके, श्री समरी लाल, कोल इंडिया अध्यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रिंसिपल सचिव, झारखंड सरकार, श्री कमल किशोर सोन, आईएस श्रीमती अराधना पटनायक, आईएएस, श्री अबु बकर सिद्दिकी, निदेशक (कार्मिक), कोल इंडिया, श्री विनय रंजन, सीएमडी, सीसीएल, श्री पी.एम. प्रसाद, सीएमडी, सीएमपीडीआई, श्री मनोज कुमार, कोल इंडिया की प्रथम महिला, श्रीमती रेणु अग्रवाल, श्रीमती अर्पिता महिला क्लब की अध्यक्षा, श्रीमती बिमला प्रसाद, उपाध्यक्षा, श्रीमती इंदु मिश्र, निदेशक तकनीकी (संचालन), श्री रामबाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (योजना/परियोजना), श्री बी. साईराम, निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ, सीसीएल, श्री पंकज कुमार, पूर्व सीएमडी, श्री गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
कोल इंडिया मैराथन का शुभारंभ, कोल इंडिया अध्यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रधान सचिव श्री कमल किशोर सोन, आईएस श्रीमती अराधना पटनायक, सीएमडी, श्री पी.एम. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन), श्री रामबाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (योजना/परियोजना), श्री बी. साईराम, निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा एवं अन्य गणमान्य ने हरि झण्डी दिखाकर किया। मैराथन सुबह 4:30 बजे बिरसा मुण्डा स्टेडियम, मोराबादी से शुरू होकर कांके रोड होते हुये पुन: मोराबादी में संम्पन्न हुआ। कोल इंडिया द्वारा इस प्रतियोगिता में 29 लाख रुपए से अधिक की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया। यह मैराथन महिलाओं और पुरुषों की चार श्रेणियों में आयोजित किया गया।
विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं के नाम क्रमश: इस प्रकार हैं : पुरूष वर्ग में 42.195 किलोमीटर की फुल मैराथन में प्रथम अर्जुन टुड्डू, द्वितीय अनिल कुमार सिंह, तृतीय कुलदीप सिंह, इसी तरह हाफ मैराथन (21.098 किलोमीटर) में प्रथम प्रिंस कुमार, द्वितीय मो. नुर हसन, तृतीय रंनजीत कुमार पटेल।
इसी तरह महिला वर्ग में फुल मैराथन में प्रथम सोनिका, द्वितीय तमसी सिंह, तृतीय निरमाबेन भरतजी ठाकुर, इसी तरह हाफ मैराथन (21.098 किलोमीटर) में प्रथम रिमा पटेल, द्वितीय नितू कुमारी, तृतीय पुनम दिनकर सोनुन।
कोल इंडिया अध्यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल ने सभी विजय प्रतिभागियो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मैराथन दौड़ से शारीरिक फिटनेश के साथ-साथ एकजुटता की भावना का विकास होता है। उन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े आयोजकगण को भी बधाई दिया और कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये धावको ने प्रशंसनीय प्रदर्शन किया है।
सीएमडी, श्री पी.एम. प्रसाद ने कहा कि यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण दिवस है झारखण्ड में पहली बार एथलेटिक फेडरेशन के तकनीकी सहयोग से कोल इंडिया मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने देशभर से आये धावको/प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि कोल इंडिया के मार्गदर्शन में सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए सदैव तत्पर है, इसी कड़ी में मैराथन का आयोजन किया गया।
निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी का आभार प्रकट करते हुये कहा कि कोल इंडिया मैराथन को लेकर हम सभी काफी उत्साहित थे। श्री मिश्र ने कहा कि आमजनों के सहयोग से ही कार्यक्रम का आयोजन सफलतापर्वूक संभव हुआ।
सीसीएल द्वारा मैराथन के दौरान आपातकालीन चिकित्सीय सेवा हेतु मेडिकल टीम का प्रबन्ध किया गया था। साथ ही सीसीएल के 160 सुरक्षा कर्मी, एथलेटिक्स फेडरेशन के 100 से अधिक कर्मी तकनीकी सहयोग के लिए तत्पर थे। सीसीएल ने कार्यक्रम के सम्पन्न होने के साथ ही सफाई एवं स्वच्छता के साथ स्टेडियम को वापस किया। गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से सीसीएल द्वारा इस प्रतियोगिता की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रहा था। टीम इंडिया के भूतपूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर और अशोक पंडित जैसे दिग्गजों ने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश देकर लोगों को प्रतिभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
* आशा मालवीय को सीसीएल ने साइकिल प्रदान किया
महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के साथ पुरे देश का भ्रमण पर निकली साइकलिस्ट आशा मालवीय का झारखण्ड में साइकल टुट/खराब हो गया। सूचना मिलते ही मैराथन के अवसर पर कोल इंडिया के अध्यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल, सीएमडी सीसीएल, निदेशकगण एवं अन्य अतिथिगण के गरिमायी उपस्थिति में सीसीएल ने सीएसआर के तहत साइकलिस्ट आशा मालवीय को एक नयी साइकिल प्रदान किया। आशा मालवीय ने अबतक 12 राज्यों में 10 हजार किलोमीटर से अधिक साइकिल द्वारा यात्रा की है।
शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया, रांची के 148 कराटेकार विभिन्न बेल्टो में सफल घोषित
राची,झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आज दिनांक 26.03.2023 को श्री अरबिंदो सोसाइटी कराटे सेंटर, देवी मंडप रोड,रातु रोड, रांची में बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन किया गया।
जिसमे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया, रांची के 148 कराटेकारो ने विभिन्न बेल्टो में सफल घोषित किए गए।
बेल्ट ग्रेडेशन शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर शिहान मानस सिन्हा के द्वारा लिया गाया।
ग्रेडेशन में सहयोग कराटे प्रशिक्षक सेंसी संजय मिश्रा, सेंसी अमर वर्मा, सेंसी राज किशोर गुप्ता, सेंसी उमेश रजक, संजीव रंजन, सुमीत गोस्वामी ने किय।
ग्रेडेशन के संचालन में प्रच्छित पाठक, हर्सिका मुंडा में सहयोग किया।
ग्रेडेशन में व्हाइट बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक में निम्नलिखित कराटेकर बेस्ट के रूप में चुने गए शशांक कुमार, जानवी केजरीवाल, काव्य कुमारी, आदित्या तिवारी, भूमिका कुमारी, ईशा कुमारी, अंसिका, गौरव कुमार यादव, आयुष कुमार वर्मा,रिया रंजन, समृद्ध कुमार, अर्चित कुमार।
बेस्ट कराटेकारो को शिहान मानस सिन्हा एवम श्री रमेश भाई द्वारा मेडल प्रदान किया गया।
शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आज दिनांक 26.03.2023 को श्री अरबिंदो सोसाइटी कराटे सेंटर, देवी मंडप रोड,रातु रोड, रांची में बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन किया गया।
जिसमे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया, रांची के 148 कराटेकारो ने विभिन्न बेल्टो में सफल घोषित किए गए।
बेल्ट ग्रेडेशन शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर शिहान मानस सिन्हा के द्वारा लिया गाया।
ग्रेडेशन में सहयोग कराटे प्रशिक्षक सेंसी संजय मिश्रा, सेंसी अमर वर्मा, सेंसी राज किशोर गुप्ता, सेंसी उमेश रजक, संजीव रंजन, सुमीत गोस्वामी ने किय।
ग्रेडेशन के संचालन में प्रच्छित पाठक, हर्सिका मुंडा में सहयोग किया।
ग्रेडेशन में व्हाइट बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक में निम्नलिखित कराटेकर बेस्ट के रूप में चुने गए शशांक कुमार, जानवी केजरीवाल, काव्य कुमारी, आदित्या तिवारी, भूमिका कुमारी, ईशा कुमारी, अंसिका, गौरव कुमार यादव, आयुष कुमार वर्मा,रिया रंजन, समृद्ध कुमार, अर्चित कुमार।
बेस्ट कराटेकारो को शिहान मानस सिन्हा एवम श्री रमेश भाई द्वारा मेडल प्रदान किया गया।
16वीं एरोबिक जिम्नास्टिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए झारखण्ड जिम्नास्टिक संघ की 34 सदस्यीय टीम बंगलोर रवाना
राँची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 :: कर्नाटक, बंगलोर मे 29 से 31 मार्च 2023 तक आयोजित 16वीं एरोबिक जिम्नास्टिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप (सभी आयु वर्ग-यथा-सीनियर, जूनियर तथा सब-जूनियर प्रतियोगिता) मे भाग लेने
झारखण्ड जिम्नास्टिक संघ की 34 सदस्यीय टीम हटिया एसएमबीटी एक्सप्रेस ट्रेन से बंगलोर के लिये रवाना हुई।
झारखंड राज्य जिमनास्टिक टीम के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए झारखण्ड खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग की निर्देशक सरोजिनी लकड़ा,खेल परामर्शी देवेन्द्र कुमार,झारखंड जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष आर०के०आनन्द,झारखंड आॉलंपिक संघ के सचिव मधुकांत पाठक, झारखंड जिम्नास्टिक संघ के महा-सचिव निशिकांत पाठक,कार्यकारी सचिव राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष,गोविंद झा,उपाध्यक्ष -तूलिका श्रीवास्तव,प्रशासनिक सचिव दीपक कु० गुप्ता,देवपुजन ठाकुर, आशुतोष द्विवेदी,धनबाद जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय,गुमला जिला जिम्नास्टिक संघ की अध्यक्ष मुक्तिलता खेस तथा अन्य जिला संघों ने टीम के जीत की शुभकामनाएं दीं।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार के द्वारा राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम को किट भी प्रदान किया गया।
झारखण्ड जिमनास्टिक एसोसिएशन के द्वारा चयनित टीम को लगातार आर॰के॰आनंद लॉन बॉल स्टेडियम, नामकुम मे प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के 99वां संस्करण को चुटिया मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना
राची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
मन की बात कार्यक्रम चुटिया थाना के सामने स्थित NTPC कार्यालय के समीप आयोजित की गयी.
मन की बात कार्यक्रम में चुटिया मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ भाजपा के बिहार -झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित थे।
#MannKiBaat
चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल 23 से 25 जून 2023 तक : पोस्टर विमोचन सह चित्रपट झारखंड का वेबसाइट लोकार्पण
रांची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 :: चित्रपट झारखंड के द्वारा आगामी 23, 24 एवं 25 जून 2023 को चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रही है, जिसमें राज्य भर से लगभग सौ से भी अधिक फिल्मों का प्रदर्शन होना निश्चित किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देना है। झारखंड में बन रही फिल्मों को एवं निर्माताओं को यहां की ऐतिहासिक एवं पौराणिक संस्कृति को पूरे विश्व के पटल पर प्रदर्शित करने के लिए एक साझा मंच तैयार किया जा रहा है। वहीं फिल्म विधा के माध्यम से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक परंपराओं एवं सामाजिक आधार बनाकर देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक सद्भाव, वसुधैव कुटुंबकम की ओर अग्रसर करना है। उक्त विषय से संबंधित पोस्टर विमोचन सह चित्रपट झारखंड का वेबसाइट लोकार्पण रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू में किया गया। फिल्म फेस्टिवल में जो भी फिल्म निर्माता भाग लेंगे उन्हें झारखंड राज्य से संबंधित होना चाहिए। जो भी फिल्म निर्माता अपनी फिल्म को फिल्म फेस्टिवल में भेजना चाहते हैं वह चित्रपट झारखंड की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें। फिल्म गूगल ड्राइव लिंक या पेनड्राइव के माध्यम से ही भेजी जा सकती है। फिल्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2023 मध्यरात्रि रखी गई है। जिसमें फिल्म का विषय जनजातीय समाज, वोकल फॉर लोकल, ग्रामीण विकास, पर्यावरण, रोजगार सृजन, झारखंड स्वतंत्रता संग्राम, झारखंड का इतिहास, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सद्भाव, भविष्य का भारत, निश्चित की गई है।चित्रपट झारखण्ड के अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि झारखण्ड की भाषा, संस्कृति और कला को फिल्मों के माध्यम से आगे बढ़ाने और मनोरंजन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए चित्रपट झारखण्ड का गठन किया गया है। इस अवसर पर बोलते हुए प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक नन्दलाल नायक ने कहा कि साढ़े तीन करोड़ की आबादी वाले राज्य में मनोरंजन उद्योग की उपस्थिति नगण्य है। माय माटी और भाषा के उत्थान के लिए चलचित्र निर्माण की दिशा में यह पहल स्वागत योग्य है।
प्रसिद्ध समाज सेवी श्रीमती नन्दिनी गुप्ता ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसी गतिविधि जीवंतता की पहचान है।
मुम्बई में रहकर फिल्म सम्पादन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले दिलीप कुमार देव ने कहा कि जून में आयोजित होनेवाले इस फिल्म उत्सव में जनजातीय विषय बहुत स्वागत योग्य हैं, और इसमें झारखण्डी भाषाओं की म्युजिक विडियो को भी सम्मिलित करना श्रेष्ठ होगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी एवं उद्यमी श्रीमती नंदिनी गुप्ता, श्री प्रकाश चौधरी, श्री गोपाल झा, श्री दिलीप कुमार देव, नंदलाल नायक, अध्यक्ष झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स किशोर मंत्री, चित्रपट झारखंड के अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, चित्रपट झारखंड के मीडिया प्रभारी डॉ प्रो.दीपक प्रसाद, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमित मित्तल, निरंजन कुमार और आज के कार्यक्रम के संचालक राकेश रमण जी उपस्थित रहे।
वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनी दादी जानकी की पुण्य तिथि
राँची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2023 ::
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र चौधरी बगान, हरमू रोड रॉची में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख प्रशासिका दादी जानकी जी के पुण्य तिथि को वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित भुवनेश प्रताप सिंह (भा.प्र.से.), निदेशक, झारखंड एड्स कन्ट्रोल सोसाईटी कहा एक आध्यात्मिक नेता के रूप में विश्व विख्यात दादी जी के जीवन का केंद्र बिंदु था- ईश्वरीय कार्य और ईश्वरीय इच्छा के प्रति दिल और दिमाग से सम्पूर्ण समर्पण दादी जी का मानना था कि परमात्मा पवित्र प्रेम और दिव्य विवेक के स्रोत हैं और इन्हीं दोनों गुणों को उन्होंने अपने जीवन का आधार बनाया। इस आध्यात्मिक शक्ति ने दादी जी को विश्वभर की आत्माओं के लिए प्रकाश स्तंभ बना दिया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के० एल० अग्रवाल, निदेशक विमानपत्तन, रांची ने कहा कि दादी जानकी जी ने दादी प्रकाशमणि जी के बाद संस्था की प्रमुख प्रशासिका के रूप में विश्व परिवर्तन एवं आध्यात्मिक पुनरूत्थान का कार्य किया है। दादी जानकी जी को वैज्ञानिकों द्वारा विश्व भर "सर्वोच्च स्थिर मन महिला' की उपाधि दी गई है। दादी जानकी जी 103 वर्ष की आयु में इतनी ऊर्जावान थीं कि
एक वर्ष में भारत सहित दुनिया के कई देशों की यात्रा करते हुए 50 हजार किलोमीटर की यात्रा तय की जो अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है। उनमें अंतिम समय तक युवाओं जैसा उत्साह देखा गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दादी जी को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
किया।
सुधीर प्रसाद समाजसेवी एवं व्यवसायी ने कहा दादी जी की प्रेरणा से आज ब्रिटेन में अनेक ईश्वरीय सेवा केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं तथा दुनिया के करीब 140 देशों में भी ईश्वरीय केन्द्रों की स्थापना हो चुकी है। संस्थान के विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं अस्पतालों, विद्यालयों, जेलों, शरणार्थी शिविरों, बेसहारा बच्चों, वेश्याओं एवं व्याचिग्रस्त लोगों के आवासों में जाकर उनकी सेवा करते हैं तथा व्यसनियों को भी व्यसन मुक्त करने की कोशिश करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों, मूल्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जमीनी स्तर पर दादीजी ने शुरूआत की, परिणामस्वरूप अनेक लोगों एवं समुदायों
के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया।
सुमन सिंह, पूर्व निदेशक इनर व्हील क्लब एवं समाजसेवी ने कहा ब्रह्माकुमारी संस्था में समर्पित 46 हजार से भी अधिक बहनों की अभिभावक के साथ-साथ "माँ" भी रहीं। दादी जी ने अकेले ही सौ देशों में ईश्वरीय पैगाम दिया। ये सब दादी जी के कर्मठ सेवा के प्रति लगन और अथक परिश्रम का कमाल है। दादी जी ब्रह्माकुमारी संस्था का कुशलता पूर्वक नेतृत्व करते हुए लाखों लोगों की प्रेरणापुंज बनी। दादी जी को देश तथा विदेशों द्वारा कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डो से नवाजा जा चुका है।
ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा 104 वर्ष की उम्र में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दादी जानकी जी का देहावसान हुआ। दादी जानकी का पूरा जीवन समाज सेवा में समर्पित रहा है। बचपन से ही दादी जी को इस बात की चिंता बनी रहती थी कि वे किस प्रकार दूसरों के जीवन को सुखी बना सकें। उनकी प्रारंभिक शिक्षा अनेक भारतीय शास्त्रों के अध्ययन से ओत-प्रोत था। आजादी के तुरंत बाद जाति
प्रथा सहित अनेक सामाजिक परम्पराओं के बंधनों को तोड़ते हुए दादी जानकी जी भी एक सक्रिय महिला आध्यात्मिक नेत्री के रूप में उभरीं। ब्रह्माकुमारीज के साकार संस्थापक ब्रह्मा बाबा के सानिध्य में 14 वर्ष
तक दादी जी ने गहन योग तपस्या की। वर्ष 1950 में संस्था कराची से माउंट आबू स्थान्तरित हुआ, जहाँ से विश्व सेवाओं का शंखनाद हुआ। वर्ष 1974 में दादी जानकी पहली बार विदेशी जमीं पर मानवीय मूल्यों का बीज रोपने के लिए निकलीं। दार्द ने भले ही चौटी तक पढ़ाई की थी परंतु अपने प्यार, स्नेह, अपनापन और मूल्यों की भाषा के द्वारा विदेशी जमीं पर भारतीय संस्कृति को स्थापित कर दिया। धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ता रहा। आज विश्व भर में लोग भारतीय आध्यात्म और राजयोग मेडिटेशन को दिन्चचा में शामिल कर जीवन को नई दिशा दे रहे हैं।
इस अवसर पर दादी जी की स्मृति में ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया तथा सभी लोगों ने दादीजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा सदा मधुरता, सरलता, परोपकारिता सहानुभूति फ्रांकदिल वाली विश्व कल्याणी, वरदानी महादानी दादी जी के कदमों में बापदादा के श्रीमत अनुसार कदम पर चलकर स्वःपरिवर्तन से विश्व परिवर्तन की सेवा का दृढ़ता से व्रत लिया गया। कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किये गयें।
Saturday, 25 March 2023
सिल्ली ::राज्य सेपक टकरा प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ : 30 मार्च 2023 तक चलेगा
सिल्ली, झारखण्ड | मार्च | 25, 2023 : : आज यहाँ सिल्ली स्थित अरुनुमा स्कूल के प्रांगण में राज्य सेपक टकरा प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हो गया ।इस शिविर में राज्य के चुने हुए खिलाड़ी भाग लेंगे जो आगामी सीनियर नेशनल सेपक टकरा प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखण्डं के प्रेसिडेंट श्री उदय साहू ने बताया कि यह शिविर 30 मार्च 2023 तक चलेगा और फिर चुने गए खिलाड़ी नागपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
आज प्रारंभ हुए इस शिविर में निम्न खिलाड़ी भाग ले रहे है:-
बेबी कुमारीं
साबिता कुमारीं
रीमा कुमारीं
रानी कुमारीं
पूनम कुमारीं
संजू कुमारीं
गुड़िया कुमारीं
मन्तोषी कुमारीं
परदेशी कुमारीं
सचिन मुंडा
विवेक कुमार महतो
अभिषेक लकड़ा
मोहित कच्छप
सुमित कुमार महतो
प्रफ्फुल पूरन
सूरज कुमार
राजकुमार महतो
आशीष खलखो
आज सिल्ली में प्रारंभ हुए इस शिविर का विधिवत उद्घटान सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया ।
इस अवसर पर मनोज साहू, मुकेश।साहू ,वाहिद अली तथा अरुनुमा स्कूल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग : साईं ब्लू की आसान जीत
रांची, झारखण्ड | मार्च | 25, 2023 ::
गोल चक्कर मैदान में चल रही वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत आज साईं ब्लू की टीम ने गैलेक्सी सीए को 239 रनों से पराजित किया साईं की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 2 विकेट पर 362 रन बनाए जिसमें प्रांजल ने शानदार 156 रनों की पारी खेली त्रिधा tirtha ने 81 अवलश awalash 62 और पवन ने 27 रनों का योगदान किया जवाब में गैलेक्सी की टीम ने 22 ,1 ओवर में 123 रन पर सिमट गई जिसमें अमन ने 51 काम गीत 23 सज्जाद ने 14 रनों का योगदान किया अजय ने 30 रन देकर चार विकेट लिए मंगेश ने 13 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग : आर्यन कोकर की संघर्षपूर्ण जीत
रांची, झारखण्ड | मार्च | 25, 2023 :: आरडीसीए के तत्वाधान में चल रही लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज आर्यन कोकर ने आरसीए रेड को संघर्षपूर्ण मैच में 1 विकेट से पराजित किया आरसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 154 रन बनाए जिसमें प्रणब ने 30 अंकित ने 24 और अमन ने 18 रनों का योगदान किया हर्ष मोहन ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सुमित पांडे और मोहित कुमार को दो-दो विकेट मिले जवाबी पारी में आर्यन की टीम ने 27.2 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच को जीत लिया हर्षित ने 39 रणवीर ने 23 और आदित्य ने 23 रनों का योगदान किया अमन खान और प्रणव चौधरी को तीन तीन विकेट मिले
झारखंड राय यूनिवर्सिटी :'इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड इनोवेशन इन बायोलॉजिकल एंड फार्मास्यूटिकल साइंसेज ' विषय पर नेशनल सेमिनार
राची, झारखण्ड | मार्च | 25, 2023 ::
झारखंड राय यूनिवर्सिटी के फार्मेसी डिपार्टमेंट ने 'इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड इनोवेशन इन बायोलॉजिकल एंड फार्मास्यूटिकल साइंसेज ' विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया।
सेमिनार का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के बाद उपस्थित अतिथियों और वक्ताओं का सम्मान मोमेंटो और पौधा देकर किया गया।
स्वागत भाषण करते हुए झाखंड राय यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो.(डॉ.) सबिता सेंगर ने विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार के विषय और विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से अपनी बात रखी।
कुलपति सेंगर ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति और परंपरा का इतिहास काफी प्राचीन है। हमें अपनी विरासत को समझना है और इसे बचाए भी रखना है। नए विचारों का प्रवाह और उस विचार के स्थापित होने के पीछे संवाद की बड़ी भूमिका है।इस सेमिनार के आयोजन का उद्देश्य भी यही है कि हम सब इमर्जिंग ट्रेंड्स को पहचाने और उसपर अपने मौलिक विचार रखें।
स्वागत भाषण के पश्चात सेमिनार के स्मारिका का विमोचन किया गया।
जेआईएस यूनिवर्सिटी, कोलकाता से उपस्थित सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. टी. के. चटर्जी(डीन फॉर्मेसी) ने अपने संबोधन के दौरान फार्मेसी और इससे संबंधित विभागों पर विस्तार से अपनी बात रखी।उन्होंने किसी भी मेडिसिन के निर्माण और उसके पेटेंट से जुड़ी पूरी प्रक्रिया का भी विस्तृत वर्णन किया। डॉ. चटर्जी ने कोरोना काल के समय मानव शरीर पर दवाओं के प्रभाव और दावा के प्रभावों का भी वर्णन अपने भाषण में किया।
मुख्य वक्ता के संबोधन के उपरांत तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया जिसमें 200 से ज्यादा शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। तकनीकी सत्र दो वर्गों में विभाजित था जिसमें शोध पत्रों के अलावा सेमिनार के विषय से संबंधित पोस्टरों को भी प्रस्तुत किया गया।
तकनीकी सत्र के उपरांत सेमिनार के समापन समारोह को बीआईटी मेसरा के डॉ. मानिक घोष ने संबोधित करते हुए फॉर्मेसी के क्षेत्र और भविष्य में आने वाले बदलावों पर अपना संबोधन किया।
धन्यवाद ज्ञापन संबोधन करते हुए झारखंड राय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. पियूष रंजन ने सेमिनार में उपस्थित सभी अतिथियों, वक्ताओं, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को उनके शोध पत्रों और सेमीनार को सफल बनाने में दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद् दिया। डॉ.पियूष रंजन ने कहा की जीवन में सफलता उनके ही हिस्से में आती है जो मेहनत करने से नहीं घबराते है।
Friday, 24 March 2023
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग ; साई ए और एस्कॉर्ट को पूरे अंक
रांची : आरडीसीए के तत्वाधान में चल रही लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज दो मैच खेले गए जिसमें एस्कॉर्ट सीए की टीम ने रेलवे यूथ स्पोर्ट्स को 11 रनों से तथा साई ए ने आरएस रेड को 157 रनों से पराजित किया संक्षिप्त स्कोर साईं : 30 ओवर 223 /7 (मनमीत सागर 133 नाबाद, रोहित 27 , रॉनित 3/46), आर एस ए रेड 19 ओवर 66 रन( मैनाक 26, मनमीत 3/22, दिव्यांशु 3/9)
एस्कॉर्ट 21 ओवर ( रुपेश 41 , रोहित अदनान 4/22 अमन 3/23 उज्जवल 2/41 रेलवे यूथ स्पोर्ट्स 24 ओवर 169 (अदनान 53, सत्यम 42, काशिफ 3/26, परमजीत 2/32, आशीष 2/36)
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल का रांची दौरा 25 मार्च 2023 को
राची, झारखण्ड | मार्च | 24, 2023 ::
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल का रांची दौरा 25 मार्च 2023 को
अध्यक्ष, वाको इंडिया खेलगांव का दौरा करेंगे और आगामी वाको इंडिया कैडेट और जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए झारखंड किकबॉक्सिंग टीम के साथ चर्चा करेंगे, जो 23 से 27 अगस्त तक रांची, झारखंड में आयोजित की जाएगी।
शाम को श्री अग्रवाल झारखंड सरकार के विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो से मिलेंगे। और श्री बी सी ठाकुर, (सेवानिवृत्त IAS), अध्यक्ष, झारखंड एमेच्योर स्टेट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन और श्री बिपुल मिश्रा, महासचिव, झारखंड एमेच्योर स्टेट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन, दोनों उनके साथ होंगे और झारखंड में किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स के विकास पर चर्चा करेंगे।
26 मार्च को झारखंड किकबॉक्सिंग एसोसिएशन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री अग्रवाल झारखंड किकबॉक्सिंग टीम के साथ आगामी जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के लिए पोस्टर लॉन्च करेंगे और एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।
वाको इंडिया के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षकों , झारखंड किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला प्रमुखों का अभिनंदन किया जाएगा।
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल का रांची दौरा 25 मार्च 2023 को
अध्यक्ष, वाको इंडिया खेलगांव का दौरा करेंगे और आगामी वाको इंडिया कैडेट और जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए झारखंड किकबॉक्सिंग टीम के साथ चर्चा करेंगे, जो 23 से 27 अगस्त तक रांची, झारखंड में आयोजित की जाएगी।
शाम को श्री अग्रवाल झारखंड सरकार के विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो से मिलेंगे। और श्री बी सी ठाकुर, (सेवानिवृत्त IAS), अध्यक्ष, झारखंड एमेच्योर स्टेट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन और श्री बिपुल मिश्रा, महासचिव, झारखंड एमेच्योर स्टेट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन, दोनों उनके साथ होंगे और झारखंड में किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स के विकास पर चर्चा करेंगे।
26 मार्च को झारखंड किकबॉक्सिंग एसोसिएशन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री अग्रवाल झारखंड किकबॉक्सिंग टीम के साथ आगामी जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के लिए पोस्टर लॉन्च करेंगे और एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।
वाको इंडिया के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षकों , झारखंड किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला प्रमुखों का अभिनंदन किया जाएगा।
राज्य सेपक टकरा प्रशिक्षण शिविर सिल्ली में 25 मार्च से : तैयारियों की समीक्षा
सिल्ली, झारखण्ड | मार्च | 24, 2023 ::
झारखण्डं राज्य सेपक टकरा प्रशिक्षण शिविर कल से सिल्ली में आयोजित किया जाएगा ।
इस शिविर में राज्य सेपक टकरा के 10 पुरुष और 10 महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस हेतु आज सिल्ली में आयोजित राज्य सेपक टकरा संघ की बैठक में इस शिविर से सम्बंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई।
सेपक टकरा के प्रेसिडेंट उदय साहू ने बताया कि सिल्ली गेस्ट हाउस में मुकेश साहू के सहयोग से खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है।इनका प्रशिक्षण अरुनुमा विद्यालय सिल्ली के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखण्डं के चेयरमैन श्री दीपक भरथुआर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर चयनित खिलाड़ी नागपुर में आयोजित सीनियर सेपक टकरा प्रतियोगिता में भाग लेंगे।कैम्प का आयोजन राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी अमरेंद्र दत्त द्विवेदी के निर्देश एवम वाहिद अली की देखरेख में किया जाएगा।
आज सिल्ली में इस बैठक के दौरान प्रेसिडेंट श्री उदय साहू सहित कोषाध्यक्ष मनोज साहू,सचिव शिवेंद्र दुबे,उपाध्यक्ष राजेश साहू,कार्यकारिणी सदस्य वाहिद अली आदि उपस्थित थे1
जालंधर :: छठी फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता : झारखण्डं टीम को ओवरआल तीसरा स्थान : कुल 6 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक
जालंधर | मार्च | 24, 2024 :: जालंधर के लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी में चल रहे 6ठी फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता के अंतिम दिन झारखण्डं के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण ,2 रजत और 4 कांस्य पदक जीता।
6ठे फेडरेशन कप वुशु प्रतिययोगिता में खिलाड़ियों के द्वारा निम्न पदक जीते गए :-
पूर्णिमा लिंडा- दो स्वर्ण
विशाल गंझू- एक स्वर्ण एक
रजत
भास्कर ठाकुर- स्वर्ण
प्लेटोदिप सिंह- स्वर्ण
विक्रम गंझू- रजत
शुभम कुमार- कांस्य
प्रशांत काईबरता- कांस्य
जेठू कुमार गंझू- कांस्य
आयुष कुमार साव- कांस्य
ग्रुप इवेंट - स्वर्ण- शिवम उरांव, विशाल गंझू,ललन यादव
झारखण्डं के वुशु खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा सहित चंचल भट्टाचार्य, डॉ कविता सिंह,डॉ अंशु साहू,रत्नेश कुमार, शैलेन्द्र दुबे,उदय साहू,मिथलेश साहू,दीपक गोप, रूपेश साहू,शशिकांत पांडे,रज़ि अहमद,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी,प्रियदर्शी अमर,मनोज साहू,गोकुलानंद मिश्र ,अमासी बारला ,विमला टोप्पो,सुशांति टोपनो,सुशील कच्छप,राजकुमार जैन,संजय जैन ,शिवेंद्र दुबे आदि ने बधाई दी है।
जन अधिकार पार्टी (लो) के डॉ पी नैयर लड़ेंगे बोकारो विधानसभा का चुनाव:
बोकारो, झारखण्ड | मार्च | 24, 2024 ::
कार्यकर्ताओं की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर लड़ेंगे बोकारो विधानसभा का चुनाव:
जन अधिकार पार्टी (लो) मे लगातार विभिन्न वर्ग के लोगों का जुड़ना जारी है इसी क्रम में बोकारो स्थित रामडीह मोड़ के ख्वाजा नगर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस मे आस्था रखने वाले कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । जन अधिकार पार्टी (लो) के सिद्धांतों पर भरोसा करने वाले लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी और व्यापार के क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद आफताब कुरेशी, मोहम्मद फहीम ,मोहम्मद अनवर, मोहम्मद इम्तियाज ,मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद इस्लाम ,मोहम्मद आर्यन, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद छोटू अंसारी ,मोहम्मद सैफ और मोहम्मद मुनीरउद्दीन ने पार्टी का दामन थामा । सदस्यता अभियान के इस कार्यक्रम में आज शामिल होने वाले सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर के प्रति आस्था जताई और उन्हें विधायक बनाने का संकल्प लिया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर ने झारखंड के सभी लोगों को सरहुल और माहे रमजान की शुभकामनाएं दी और कहा की आने वाले समय में युवा मामलों को बढ़ावा देने वाली इस पार्टी में अधिक से अधिक युवाओं के जुड़ने की संभावना है। पार्टी प्रदेश और जिला स्तर पर लगातार सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है और पार्टी के साथ युवाओं से जुड़ने का आव्हान कर रही है इस विशेष कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विजय कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव रामू भाई और प्रदेश महासचिव ललेश सिन्हा के अलावा पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
दिल्ली.: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित संगीतमय, नाट्य प्रस्तुति में स्लम एरिया के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
दिल्ली | मार्च | 24, 2023 ::
देश की राजधानी दिल्ली की हर शाम यूं तो किसी न किसी कला प्रस्तुति की गवाह बनती ही है, लेकिन ये शाम कुछ अलग थी। इसमें नामी फिल्मी सितारे या थियेटर के मंझे हुए कलाकार नहीं थे। इसमें दिल्ली के स्लम एरिया से आने वाले वे बच्चे थे, जिन्होंने यहां मौजूद हर शख्स को अपनी संगीतमय व नाट्य प्रस्तुति से भावविभोर कर दिया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (केएससीएफ) की ओर से शुरू किए गए टैलेंट हंट प्रोग्राम ‘मेरी आवाज सुनो‘ के तहत प्यारे लाल भवन में आयोजित कार्यक्रम ‘बदलाव के बीज’ में हर आंख, स्लम एरिया के बच्चों की प्रस्तुति देखकर आश्चर्यचकित थी। एक साल तक चले टैलेंट हंट के तहत इन बच्चों को चुना गया था। केएससीएफ के इस टैलेंट हंट प्रोग्राम की सहयोगी रही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी ‘बोट’।
नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी, उनकी पत्नी श्रीमति सुमेधा कैलाश, ‘बोट’ कंपनी के सीईओ विवेक गंभीर, केएससीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर व रियल एडमिरल राहुल कुमार श्रावत (एवीएसएम) और स्लम एरिया के बच्चों ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नामी कवि, लेखक व लोकगायक नीलोत्पल मृणाल और मशहूर अभिनेता, स्क्रीन राइटर, निर्देशक व फिल्ममेकर आदित्य ओम की भी मौजूदगी रही। डांस, थियेटर व म्यूजिक के क्षेत्र से चुने गए स्लम एरिया के 10 बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई, ताकि वे अपने सपनों की उड़ान को पूरा कर सकें।
बच्चों ने ‘बदलाव के बीज’ नामक इस प्रस्तुति में कैलाश सत्यार्थी की जीवन यात्रा का सजीव चित्रण किया, जो मानवीय करुणा, सहानुभूति और बच्चों के लिए प्यार व उनके अनमोल बचपन की बात करता है। इस भावुक प्रस्तुति के जरिए बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण और बाल दुर्व्यापार जैसे बच्चों के खिलाफ किए जा रहे अपराधों पर प्रकाश डाला गया। इसमें दिखाया गया कि कैसे कैलाश सत्यार्थी ने जघन्य अपराधों के शिकार हजारों मासूम बच्चों के जीवन को बचाने की राह पर चलने का साहस किया।
इस मौके पर कानून और न्याय राज्य मंत्री, एसपी सिंह बघेल ने देश भर के सभी बच्चों के लिए समान शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, ‘इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हमारे देश ने आजादी के बाद देश में सभी बच्चों के लिए एक समान शिक्षा प्रणाली अपनाने का अवसर गंवा दिया। इससे सभी बच्चों को अपनी क्षमताओं को विकसित करने और समान रूप से विकसित होने का समान अवसर मिलता। आज की प्रस्तुति प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों से बहुत अलग थी, यह वास्तविक जीवन और स्वाभाविक थी, बच्चे पेशेवर अभिनेताओं की तरह मंच पर अपना वास्तविक जीवन जी रहे थे। मुझे यकीन है कि इन युवा प्रतिभाओं में से कुछ बच्चे भविष्य में महान अभिनेता बनेंगे।‘
ये सभी बच्चे बाल मित्र मंडल (बीएमएम) या बच्चों के बाल मित्र समुदाय से आते हैं, जहां ‘बोट’ कंपनी के सहयोग से केएससीएफ ने एक साल पहले डांस, थियेटर, म्यूजिक और क्रिकेट जैसी गतिविधियों में बच्चों की प्रतिभा की पहचान करने और उन्हें तराशने के लिए ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम शुरू किया था। चुने गए बच्चों को पेशेवरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया और आज उन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
बाल मित्र मंडल (बीएमएम) कैलाश सत्यार्थी का एक अभिनव प्रयोग है और इसे साल 2018 में लॉन्च किया गया था। बीएमएम शहरी स्लम एरिया में बाल संरक्षण और चहुंमुखी बाल विकास के लिए कार्य करता है ताकि हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और आजाद बचपन जी सके।
‘बोट’ कंपनी के सीईओ विवेक गंभीर ने कहा, ‘केएससीएफ और मेरी आवाज सुनो पहल के साथ साझेदारी करना सौभाग्य की बात है। कैलाश जी तीन ‘डी’ के बारे में बताते हैं- बड़े सपने देखें, अपनी पूरी क्षमता का पता लगाएं और अपने सपनों पर अमल करें। तीसरा ‘डी’ ‘बोट’ मिशन के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। हम बच्चों को उनकी पूरी क्षमता का पता लगाने और हासिल करने में सक्षम बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’
केएससीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर व रियल एडमिरल राहुल कुमार श्रावत(एवीएसएम) ने कहा, ‘ये बच्चे, जो आपके सामने हैं, ये अलग-अलग किरदार में हैं, लेकिन इनका मकसद एक है कि हमारे समाज, मोहल्ला, बस्ती में बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल यौन शोषण और बाल दुर्व्यापार का खात्मा हो। उसके लिए ये बच्चे गुडविल एंबेसडर का काम कर रहे हैं।‘
Talented children from Delhi’s slums showcase their craft in a musical theatre programme “Badlaav Ke Beej"
Talented children
New Delhi | March | 24, 2023 ::
Young talents from Delhi’s slums enthrall the audience at Pearey Lal Bhawan, New Delhi through their enchanting musical theatre performance “Badlaav Ke Beej (A Tale of Compassion)” under the initiative of “Meri Awaz Suno” organized by Kailash Satyarthi Children’s Foundation (KSCF) and supported by boAt, India’s leading audio and wearables brand. The mesmerizing event musical theatre was staged by children who were selected after a year-long talent hunt programme under the “Meri Awaz Suno” initiative by Kailash Satyarthi Children’s Foundation and supported by boAt. The programme was inaugurated by Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi, eminent social worker Sumedha Kailash, CEO of boAt, Vivek Gambhir, Managing Director of KSCF, Rear Admiral Rahul Kumar Shrawat AVSM, Retd and children of Delhi’s slum communities. Other key dignitaries present at the event were Nilotpal Mrinal, eminent poet and celebrity writer and Aditya Om, famous screen writer, actor, director and film-maker. Scholarships were also awarded to top 10 child talents to pursue their cherished dreams in their chosen fields like dance, theatre, music and cricket.
“Badlaav ke Beej” showcased the life story of Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi, which speaks of human compassion, empathy and love for children and their precious childhood. The performance highlighted the various crimes committed against children like child labour, child marriage, child sexual abuse and child trafficking. The programme depicted how he dared to walk on a “path less travelled” of saving the precious lives of thousands of innocent children who were victims of heinous crimes. The musical theatre also emphasized how a common citizen through his firm resolve and conviction was able to make a positive impact and awaken the social consciousness to bring crimes committed against children to the fore and persuade the government to enact appropriate laws to curb such crimes. Scholarships were given to - in dance to Nujhat, and Ankit, both are in class 10 and Kumkum is in class 12; in theatre Kajal Thakur from class 10, Neha and Nisha both from class 8; in cricket Tashu from class 7 and Shivam from class 12; in music Tilak is second year college student and Shobha from class 6.
Stressing on the need for having common education for all children across the country, S.P. Singh Baghel, Minister of state for Law and Justice said, “It is a privilege to be part of the programme. Our country missed the opportunity to adopting a common education system for all children in the country. This would have given an equal opportunity to all children to develop their capabilities and grow equally. Today’s performance was very different from other programmes staged by trained professionals, the performance today was real-life and natural, the children were living their real life on stage much like professional actors. I’m certain that some of the children among these young talents will go on to become great actors in future.”
All the children belong to Bal Mitra Mandal (BMM) or child friendly community, and were mentored by professional trainers and the programme this evening showcased their immense talent before the audience.
Bal Mitra Mandal (BMM) is an innovative concept of Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi and was launched in 2018. BMM is a sustainable, holistic, and preventive intervention for child protection and development in urban slum communities so that every child is safe, free, and educated.
Vivek Gambbir, CEO of boAT said, “It is a privilege to partner with KSCF and the Meri Awaz Suno initiative. Kailash ji speaks of three D’s - dream big, discover your full potential and do act on your dreams. The third D ties in very well with the boAt mission “to do what floats your boAt”. We at boAt are fully committed to enable our community to explore and achieve their full potential. To provide a platform to develop their talents in dance, theatre, music and cricket and we remain very committed to develop their talents further”.
Expressing his delight at the immense talent of the young children, Managing Director of Kailash Satyarthi Children’s Foundation, Rear Admiral Rahul Kumar Shrawat AVSM, Retd said, “All these talented children, who are performing in different roles in front of you, all have the same objectives of eliminating child labour, child marriage, child exploitation, child sexual abuse and child trafficking from our society, neighbourhood and colonies. These children will work as goodwill ambassadors to achieve their objectives”.
विद्या विकास समिति,झारखंड एवं वनांचल शिक्षा समिति के कार्यकारिणी समिति तथा आम सभा की वार्षिक बैठक
राची, झारखण्ड | मार्च | 24, 2023 ::
विद्या विकास समिति,झारखंड एवं वनांचल शिक्षा समिति के कार्यकारिणी समिति तथा आम सभा की वार्षिक बैठक, विद्या विकास समिति झारखंड के प्रशाल में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सतिश्वर प्रसाद सिन्हा जी ने कहा कि हमारा संगठन समाज में काफी प्रभावी ढंग से कार्य कर रहा है। हमें समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक जाना है। शिक्षा की ज्योति जलाना है ।हमें हर समस्या का समाधान ढूंढना पड़ेगा समाधान मिलेगा भी ।इसके पूर्व कार्यकारिणी समिति के सचिव अजय कुमार तिवारी ने सभी माननीय सदस्यों का परिचय कराया ।प्रदेश मंत्री रामावतार नारसरिया ने बैठक के विषय बिंदु तथा आगामी सत्र का अर्थ संकल्प (बजट) सभी माननीय सदस्यों के समक्ष रखा। सभी ने ध्वनिमत से इसे स्वीकृति दी। इस अवसर पर क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम ने सभी अधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय सदस्यगण अपना प्रवास विद्यालयों में बढ़ाएं तथा इस प्रकार की बैठकों में शैक्षिक चर्चा भी हो ।अंत में शांति मंत्र के साथ बैठक की समाप्ति हुई।
लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में गणगौर पूजा
राची, झारखण्ड | मार्च | 24, 2023 :: माहेश्वरी समाज द्वारा 1981 से मारवाड़ी समाज के खास पर्व गणगौर की राजस्थानी परंपरा की पुरानी विरासत को संजोए हुए गणगौर पूजा की सार्वजनिक व्यवस्था गणेश नारायण साबू चौक, सेवा सदन पथ,अपर बाजार स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में शुरू की।
गणगौर पूजा मारवाड़ी समाज का प्रमुख लोक पर्व है।जो होलिका दहन के दूसरे दिन से 16 दिनों तक चलने वाला यह पर्व मूलतः कुवांरी लड़कियों व सुहागन महिलाओं का त्योहार है।
आज 24 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में सुबह 6.00 बजे से शुरू हुई गणगौर पूजा अपराह्न 2.00 बजे तक अनवरत चलती रही।
गणगौर मिलान एवं विसर्जन के लिए अपराह्न 3.00 बजे से मारवाड़ी समाज की महिलाओं के आने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो संध्या 6.00 बजे तक जारी रहा।
मंदिर परिसर में गणगौर मिलान एवं बड़ा तालाब में गणगौर विसर्जन घाट की व्यवस्था माहेश्वरी समाज के तीनों संगठन (श्री माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला समिति, माहेश्वरी युवा संगठन) के सहयोग से सुचारू रूप से चला। माहेश्वरी भवन में लगायें गए गणगौर मेला में गणगौर विसर्जन करने आई महिलाओं ने रात्रि 8.00 बजे तक मेला में बने लजीज व्यंजन का आनंद लिया।
इस कार्यक्रम के निवर्त्तमान अध्यक्ष मुख्य संयोजक शिव शंकर साबू ने यह जानकारी दी। इस महोत्सव को सफल बनाने में श्री प्रकाश काबरा, श्री ओमप्रकाश बोड़ा,श्री राजेन्द्र बिड़ला, श्रीमती शारदा लड्डा, श्रीमती कुमुद लाखोटिया,श्री विकास काबरा, श्री अंकित बियानी, श्रीमती लक्ष्मी चितलांगिया,श्री नयन बोड़ा, श्री राधव सारडा ,सभा अध्यक्ष श्री किशन साबू, गोवर्धन प्रसाद भाला,श्री दीपक मारु, श्री प्रभात साबू एवं समाज के तीनों संगठन के सदस्यों का सहयोग रहा।प्रदेश माहेश्वरी सभा अध्यक्ष सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहें।
Thursday, 23 March 2023
Salima Tete appointed as the AHF Athletes Ambassador
New Delhi | March | 23, 2023 :: The Indian Women's Hockey Team midfielder Salima Tete was appointed as the AHF Athletes Ambassador from India for a term of two years between March 25, 2023, to March 25, 2025. The certificate and the position were accepted by Salima Tete during the AHF Congress held in Mungyeong, Korea on Thursday.
Salima, who led the Indian Women's Junior Hockey Team as Captain to a fourth-place finish at the FIH Hockey Women's Junior World Cup South Africa 2021 in Potchefstroom, South Africa, is among the four players from Asia to be appointed for the position.
As the AHF Athletes Ambassador, Salima Tete, along with the other selected athletes from Asia, will play a leadership role in the international representation, development, and advocacy of athletes. She will also be working towards promoting awareness about athletes' rights and athletes' welfare from the region.
Speaking on the appointment, Salima Tete said, "I am honoured to be selected as one of the AHF Athletes Ambassadors. As athletes from Asia, we face a lot of challenges in our careers. This position will allow me to bring our voices to the front. I hope to make a positive impact on the lives of athletes from the region with this position. I sincerely thank the Asian Hockey Federation for showcasing their faith in me and also express my gratitude to Hockey India for their constant support in all my endeavours."
Padma Shri Dr. Dilip Tirkey, Hockey India President also congratulated Salima Tete for the honour and said, "It is a pleasure to see one of our Indian players being named as one of the AHF Athletes Ambassadors. Salima has been one of the brightest players for India over the past couple of years and has already showcased her qualities as a leader on the field. We are confident that she will work for the betterment of the sport and the players and will make a positive impact on our beloved game on a global stage."
Hockey India Secretary General Bhola Nath Singh also praised Salima Tete and said, "Salima Tete has already shown tremendous leadership qualities at such a young age. She has proven to be an asset over the years for the Indian Women's Hockey Teams at every stage. And now she will have the opportunity to make a positive impact on hockey off the field. We are proud to see her being appointed for the position of AHF Athletes Ambassador from India and we truly believe she will fulfill the role in the best way possible."
केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिला झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमण्डल : राजमार्गों पर बसों के टोल टैक्स में राहत देने का किया आग्रह
राची, झारखण्ड | मार्च | 22, 2023 :: झारखण्ड में सडक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में विधानसभा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उपरांत अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर, झारखण्ड में सडक परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए माननीय मंत्री को धन्यवाद दिया। यह कहा गया कि इन परियोजनाओं के शिलान्यास से झारखण्ड के हर क्षेत्र के लोगों का विकास होगा।
चैंबर अध्यक्ष ने मुलाकात के क्रम में राजमार्गों पर बसों के टोल टैक्स में राहत देने का भी आग्रह किया और कहा कि विभिन्न मार्गों में परिचालित हो रही बसों से प्राप्त की जानेवाली टोल टैक्स की राशि काफी अधिक है, जिसकी समीक्षा आवश्यक है। यह अवगत कराया कि रांची-टाटा 525 रू0, रांची-धनबाद 650 रू0, रांची-धनबाद-कोलकाता 2200 रू0 प्रतिदिन (यह राशि केवल एक तरफ से है) का भुगतान करना पडता है जो खर्च बस मालिकों के लिए असहनीय है। इसके अतिरिक्त भी बस मालिकों को प्रत्येक बस स्टैंड में स्टैंड टैक्स के रूप में हजारों रू0 प्रतिदिन भुगतान के साथ ही रोड टैक्स, एडीशनल टैक्स मिलाकर भी काफी आर्थिक बोझ बढ़ जाता है जिस कारण झारखण्ड में बस व्यवसाय दयनीय स्थिति में है। यह सुझाया गया कि टोल टैक्स गेट में नियमित रूप से पास करनेवाली बसों को दैनिक टोल की राशि में 50 प्रतिशत की छूट एवं मासिक टोल टैक्स का एकसाथ भुगतान करने पर 70 प्रतिशत की छूट देने पर विचार किया जाय।
माननीय मंत्री ने चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर उचित विचार के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, कोकर इंडस्ट्रीज एसेासियेशन से सुरेश अग्रवाल, सदस्य जेपी शर्मा, प्रदीप जैन शामिल थे।
Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi demands a strong and effective anti-human trafficking law in the country
New Delhi | March | 22, 2023 : Social organization Shakti Vahini organizes a two-day “National Consultation to Combat Human Trafficking” at Ashok Hotel, New Delhi with technical support from National Commission for Protection of Child Rights and in partnership with Kailash Satyarthi Children’s Foundation (KSCF), Bachpan Bachao Andolan (BBA), India Child Protection Fund (ICPF) and Prajwala. The national consultation will deliberate upon important topics related to trafficking such as emerging challenges, prosecution of traffickers and ensuring access to justice for victims. The two-day national consultation was inaugurated today with the lighting of lamp by the Chief Guest Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi along with other key dignitaries including Rupali Banerjee Singh, Member Secretary, National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR), Rekha Sharma, Chairperson, National Commission for Women (NCW) and Sanjay Chander IPS, Director General of Police, Railway Protection Force. Many stakeholders including law enforcement agencies and civil society organisations from across the country participated in the consultation.
Speaking on the importance of the two-day consultation regarding a heinous crime like human trafficking that continues as a scourge for our society and encouraging the warriors who are fighting against the evil, Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi said, “When people with good heart and mind assemble at one place with a noble purpose, they ignite fire of knowledge and offer their best, it then becomes a collective resolve or knowledge and eventually results in collective action. The knowledge that it is created becomes knowledge for all and enlightens the entire universe. The collective knowledge then can become shared wealth for all. Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi further said, “We need an independent and strong law against human trafficking; it is the need of the hour to fight effectively against the crime”. He narrated the story of Farida and Sabo, who were victims of child trafficking, slavery and labour and were rescued 40 years ago by Kailash Satyarthi in his first ever rescue operation. And raised many key issues related to child trafficking, child labour and child slavery and stressed on the importance of enacting a strong anti-human trafficking law to fight the crime. He also commended the valiant efforts of all the key players who were involved in his first ever rescue operation.
“We must keep the spark alive in our hearts and ignite compassion from within to fight against this scourge of human trafficking that impacts the lives and minds of our daughters and women”, said Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi.
ShaktiVahini is one of India’s pioneering organization fighting against trafficking and operates across the country rescuing several innocent lives and children. In a recent case of a trafficked girl rescued from Gurgaon, ShaktiVahini took effective legal measures to assist the child and her family.
Welcoming the stakeholders and participants Rupali Banerjee Singh, Member Secretary, NCPCR said, “Our joint efforts will surely succeed in combating child trafficking”.
Rekha Sharma, chairperson of National Commission of Women (NCW) said, “Our organization appeals to all civil society members to come forward and join us in the fight against human trafficking, especially girls and women. We have found that many family members are involved in selling off their daughters and women for money and sustenance and this needs to be stopped. We need these kinds of awareness programmes to spread the message against human trafficking”.
Sanjay Chander IPS, Director General of Police, Railway Protection Force said, “RPF has made curbing of human trafficking as one of its major objectives under the sustainable goal targets. Last year in May, we signed an agreement with Bachpan Bachao Andolan for training and capacity building of our officials, conducting sensitization and awareness campaigns and sharing live inputs for joint rescue operations. Our collaboration with Bachpan Bachao Andolan has resulted in rescuing 1686 children from trafficking”.
In the absence of a strong law to combat a heinous crime like Human Trafficking, India continues to see a rise in such crime especially involving minor children and women. The national consultation intends to brainstorm on these burning issues and will appeal to the Union government for passing the pending anti-human trafficking Bill.
प्रतिपदा से लेकर नवमी तक भक्ति भावना से मनाया जाता है नवरात्रि पर्व : ब्रह्माकुमारी निर्मला
रॉची, झारखण्ड | मार्च | 22, 2023 :: चैती नवरात्री के अवसर पर आज चौधरी बगान, हरमू रोड, ब्रह्माकुमारी केन्द्र में अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए केन्द्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा भारत के लोग प्रतिपदा से लेकर नवमी तक नवरात्रि पर्व भक्ति भावना से मनाते चले आए हैं।
कलश की स्थापना करके अखण्ड दीप जलाते हैं। जागरण, व्रत, उपवास देवियों
की पूजा करते हैं।
देवियों द्वारा ज्ञान दिए जाने की स्मृति में आज भक्तजन जागरण करते हैं। योग द्वारा आत्मिक प्रकाश किये जाने के कारण अखंड दीप जगाया जाता हैं। कन्याओं के महान कर्त्तव्य के कारण कन्या पूजन होता है। आवाहन करते हुए उन्होंने कहा आज परमात्मा के अनुग्रह से ये देवियाँ चेतन्य रूप में वरदानों व दिव्य ज्ञान से हमारी झोलियाँ भर रहीं हैं। सृष्टि चक्र में एक ही बार ऐसा अद्भुत दृश्य उपस्थित होता है जब हमारी सर्व मनोकामनायें उनके द्वारा पूरी होती है। माया पर विजय प्राप्त करके देवियों ने विश्व का चक्रवर्ती राज्य श्री लक्ष्मी का पद प्राप्त किया था। अतः हम सब को भी राजयोग की साधना व गहन तपस्या करके माया पर विजय प्राप्त करनी चाहिए।
वेंचर स्किल अंडर फोर्टीन क्रिकेट लीग : यंग मोनार्क की आसान जीत
रांची, झारखण्ड | मार्च | 22, 2023 :: यंग मोनार्क की टीम ने आज वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत साईं ब्लू को 8 विकेट से पराजित किया गोल चक्कर मैदान में खेले गए मैच में साईं ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 34.2 ओवर में 196 रन बनाए जिसमें प्रांजल ने 44 रनों का योगदान किया जियाउल हक ने 40 रन देकर चार और हिमांशु महाली ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए जवाब में यंग मोनार्क की टीम ने 24 ओवर में 2 विकेट खोकर 194 बनाकर मैच को जीत लिया कौशल कुमार ने नाबाद 106 रनों की पारी खेली अभिषेक ने नाबाद 52 रन बनाए
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग : जस्टिस रेड ने हेहल सीए को हराया
रांची, झारखण्ड | मार्च | 22, 2023 :: जस्टिस रेड की टीम ने आज प्रभात तारा मैदान में लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज हेहल सीए की टीम को 6 विकेट से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए हेहल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए जिसमें कर्ण ने 31 और नीरज ने 20 रनों का योगदान किया दीपक ने 21 रन देकर चार और हर्षित ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए जवाबी पारी में जस्टिस रेड की टीम ने 16.5 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया जीत में राहुल ने 36 और मनीष ने 32 रनों का योगदान किया आर्यमन को 3 और राज गिरी को एक विकेट मिला
राष्टीय हैंडबॉल रेफरी कोर्स के लिए रांची का विष्णु कुमार का चयन : जाएगे गोवाहाटी
राची, झारखण्ड | मार्च | 22, 2023 ::
हैंडबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 25-31मार्च 2023 तक गोवाहाटी, आसाम में आयोजित हो रहे राष्टीय हैंडबॉल रेफरी कोर्स के लिए रांची का विष्णु कुमार को झारखंड से रेफरी कोर्स के लिए चयन किया गया है, इसके पूर्व राज्यस्तरीय हैंडबॉल रेफरी कोर्स में भी भाग लिए थे, इस कोर्स में क्वालीफाई होने के बाद इनको राष्टीय हैंडबॉल रेफरी कोर्स के लिए झारखंड से भेजा जा रहा। झारखण्ड स्टेट हैंडबॉल संघ के जितेन भी पदाधिकारी ने ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
इसकी सूचना झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी खुर्शीद खान ने दिया।
राँची की बेटी क़ुमारी दिव्या माहेश्वरी ने झारखण्ड एसिटेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर परिक्षा पास की :: माहेश्वरी समाज ने दी बधाई : कहा आपने समाज का गौरव बढ़ाया
राची, झारखण्ड | मार्च | 22, 2023 ::
माहेश्वरी समाज राँची की बेटी क़ुमारी दिव्या माहेश्वरी, झारखण्ड एसिटेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की परिक्षा पास कर माहेश्वरी समाज का गौरव बढ़ाया हे.
दिव्या ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रांची के सेंट एंथोनी स्कूल, एवं DAV हेहल से ग्रहण की तथा कोलकाता के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री ली |
तत्पश्चात् राँची के छोटा नागपुर लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली.
कुमारी दिव्या माहेश्वरी श्री माहेश्वरी सभा राँची के पूर्व सचिव स्वर्गीय श्री गोपी कृष्ण बियानी की सुप्रोत्री एवं श्रीमती वीणा- राजेश माहेश्वरी की सुपुत्री हे.
श्री माहेश्वरी सभा रांची अपनी तीनों इकाई के सभी सदस्यों के साथ सुश्री दिव्या माहेश्वरी को हार्दिक बधाई एवं अपने लक्ष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)