राची, झारखण्ड | अगस्त | 24, 2023 ::
खेलो इंडिया के तहत महिला वुशु राज्य स्तरीय लीग का आयोजन किया जाएगा।
अस्मिता के नाम से महिला सशक्तिकरण का यह आयोजन पूरे देश के कुल 25 राज्यो में किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव जितेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में देश के कुल 25 राज्यो में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 28 एवम 29 अगस्त को आयोजित होगा।
यह प्रतियोगिता सब जुनियर,जूनियर और सिनियर तीनो वर्गों में आयोजित होगी जिसकी तैयारियां की जा चुकी है।
झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि झारखंड में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अस्मिता का आयोजन दिनाँक 28 एवम 29 अगस्त को किया जाएगा और इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी जोनल खेलो इंडिया वुशु वीमेन लीग में भाग लेंगें।
No comments:
Post a Comment