Wednesday, 28 June 2023

लोहरदगा की सौम्या और शशांक का चयन हुआ आई आई एम में


लोहरदगा, झारखण्ड  | जून  | 28, 2023 :: लोहरदगा की सौम्या और शशांक का चयन भारतीय प्रबंध संस्थान में हुआ दोनों भाई बहन है और उनके पिता डॉ शशि कुमार गुप्ता बलदेव साहू महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं इग्नू में कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं उनकी माता सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है l 
सौम्या का चयन आईआईएम काशीपुर (उत्तराखंड )में हुआ है जबकि उसके छोटे भाई शशांक का चयन आईआई एम कोजीकोट (केरल )में हुआ l
सौम्या पूर्व में आईआई टी गांधीनगर से अपनी पढ़ाई पूरी की हैl सौम्या मैट्रिक और इंटर में लोहरदगा जिला की टॉपर रही है जबकि शशांक अपनी पढ़ाई पूर्व में जेवीएम श्यामली रांची से एवं पुणे के प्रतिष्ठित संस्थान सिंबोसिस से किया है l 
दोनों ने फोन पर बताया कि इस सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता के अलावा मुख्य रूप से मेरे बड़े भाई सौरभ एवं गौरव को जाता है क्योंकि उन्हीं के मार्गदर्शन में रहकर हम लोगों ने आई आई एम की परीक्षा के लिए तैयारी किया था l 

सौम्या के माता-पिता ने बताया इनके सफलता पर हम लोग खुश हैं उनके मेहनत का फल है कि आज वे भारत के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं l

No comments:

Post a Comment