Thursday, 22 June 2023

ओलम्पिक दिवस 23 को : धनबाद जिले में आयोजित होंगे कई खेल कार्यक्रम





राची, झारखण्ड  | जून  | 22, 2023 :: 
आगामी 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के अवसर पर धनबाद जिला ओलम्पिक संघ द्वारा जिले में कई खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस बावत आज हंस विहार कॉलोनी स्थित संघ के कार्यालय में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया की ओलम्पिक दिवस के अवसर पर प्रातः 7  बजे रणधीर वर्मा स्टेडियम के समीप रिंग रोड में रोलर स्केटिंग रोड रेस का व्यक्तिगत स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद कुसुम विहार स्थित दून पब्लिक स्कूल में पुरुष तथा महिला वर्ग की रस्साकसी स्पर्धा आयोजित की जाएगी और रणधीर वर्मा स्टेडियम में कबड्डी की स्पर्धा आयोजित होगी. कार्यक्रम का समापन वॉलीबॉल की टीम स्पर्धा के साथ होगा और सभी खेल के विजेताओं को वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर में आयोजित समापन समारोह में ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बैठक में जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष एस. एम. हाशमी, महासचिव रंजीत केशरी, वरीय उपाध्यक्ष जुबैर आलम तथा रेज़ा इश्त्याक कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल, अपर सचिव सूरज प्रकाश लाल तथा मनोज शर्मा, संयुक्त सचिव तारक नाथ दास, कार्यकारी सदस्य राजेश कुमार यादव, शिव कुमार महतो तथा धनबाद जिला स्क्वाश संघ के सचिव अभिषेक पांडेय के अलावा संदीप पासवान, सिद्धांत श्रेष्ठ आदि उपस्थित थे.  


No comments:

Post a Comment