राची, झारखण्ड | जून | 25, 2023 ::
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वधान से बहू बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में इमा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पिछले दिनों दिल्ली में संपन्न अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी अक्शज जयसवाल को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। साथ ही कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के द्वारा ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी इंद्रजीत घोष को ब्लैक बेल्ट चौथी डान राजवीर सिंह को ब्लैक बेल्ट दूसरी डान सुदेश कुमार महतो, उमाशंकर महतो, एनी कोनगाड़ी, वीरा मून को ब्लैक बेल्ट पहला डान से नवाजा गया
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अक्शज जयसवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने वीरा मून के ब्राउन बेल्ट को हटाकर ब्लैक बेल्ट पहना कर उसे सम्मानित किया। साथ ही अन्य सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की अभिभावक गण एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment