Thursday, 22 June 2023

झारखण्ड हाई कोर्ट के नये भवन में मना योग दिवस


झारखण्ड हाई कोर्ट के नये भवन में माननीय न्यायाधीश,और एडवोकेट्स ने मनाया योग दिवस 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस परमहंस स्वामी सत्यानन्द सरस्वती के संकल्प का मूर्त रूप है।
                    स्वामी मुक्तरथ
नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वामी मुक्तरथ ने उच्च न्यायालय के नये भवन में न्यायाधीश और वकील तथा कोर्ट के कर्मचारियों को कराये योग। स्वामी मुक्तरथ ने कहा जिस तरह से योग के प्रति लोगों में उत्साह को देखा जा रहा है यह समय की माँग है। आज भारत के हर न्याय परिसर में योग को बढ़ावा मिल रहा है। पुरा विश्व आज एक प्लेटफार्म पर आ गया है और वह है भारत का योग। यह भगवान शिव की विद्या महामुनि मत्स्येंद्रनाथ और महर्षि पतञ्जलि की योगसाधना तथा इस काल के योग जनक परमहँस स्वामी सत्यानन्द सरस्वती का योगअनुसन्धान,उनकी तपस्या और उनके संकल्प का परिणाम है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उन्हीं के संकल्पों का मूर्त रूप है।
          जस्टिस चंद्रशेखर योग को बढ़ावा देने की बात कही।

No comments:

Post a Comment