Friday, 23 June 2023

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस :: खो-खो के मैत्रीपूर्ण मैच में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र चैंपियन







राची, झारखण्ड  | जून  | 23, 2023 :: ,
आज नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र के तत्वाधान में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर मलखंब खेल एवं खो-खो खेल का मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों से नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र के महासचिव अजय झा ने परिचय प्राप्त किया । मलखंब खेल में बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय, सेक्टर-2, धुर्वा रांची मलखंब केन्द्र ने झारखंड मलखंब अकादमी को कड़े मुकाबले में 50-42 अंकों से विजेता बना।
मलखंब खेल में अनुशिखा कुमारी ,हंसिका कुमारी , आरूषी कुमारी , लवली कुमारी , शिवा कुमार , प्रिंस कुमार ,आकाश कुमार ,अहम कुमार ,प्रीतम कुमार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।

खो -खो खेल के बालक वर्ग में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र ने रांची जिला खो-खो संघ को संघर्षपूर्ण मैच में 28-21 अंकों से पराजित कर विजेता बना।
डे बोर्डिंग की ओर से सन्नी कुमार ,शिवा कुमार, अभिषेक उरांव, शिवम कुमार, पिंटू कुमार एवं रांची जिला की ओर से निखिल कुमार, विक्की लोहरा ,करण लोहरा, रोहन कुमार का खेल सराहनीय रहा।

खो-खो बालिका वर्ग में नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र ने बिरसा मुंडा क्लब  को आसानी पूर्वक 34 -16 अंकों से पराजित कर विजेता बना।
नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की ओर से कप्तान रिया कश्यप, लवली कुमारी ,भूमि कुमारी ,सौम्या सेजल वर्मा एवं बिरसा मुंडा की ओर से प्रीति कुमारी, आयशा कुमारी ,अनुष्का कुमारी , सिमरन कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार ,राकेश नायक , राज प्रसाद,कुलदीप सोरेंग एवं कई  गणमान्य लोग उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment