जमशेदपुर, झारखण्ड | जून | 27, 2023 ::
आज शहर के विभिन स्थानों पर हो रहे निःशुल्क योग शिविर का सफलता पूर्वक समापन हुआ शहर के सैकड़ों साघक ने इन शिविर का लाभ उठाया।
शिविर का आयोजन गुजरती स नातन समाज में २२ से २४ तक जून , मिरूडोह के विश्व विकास स्कूल में २२ से २३ जून और गोलमुरी क्लब में 25 से 27 जून त्रिदिवस्य योग शिविर रखा गया था, जिसका समापन आज २७ जून को हुआ।
शिविर का आयोजन जमशेदपुर के योग के अग्रगणीय योग संसथान सत्यानंद योग केंद्र के द्वारा किया गय। साघको ने बिहार स्कूल ऑफ़ योग के वरिष्ठम स्वामी, स्वामी गोरखनाथ जी के गौरवमई दिशा निर्देश में योग प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
शिविर में स्वामी जी ने विभिन्न आसान, प्राणायाम का अभ्यास के साथ साथ अलग अलग घ्यान के अभ्यास करवाएं।
साघको ने शिविर में भजन कीर्तन में बड चढ़कर भाग लिया साथ ही योगनिंद्रा के गुड़ रहस्यों को जाना और इसका अभ्यास किया।
स्वामी जी ने बताया की विश्व के बहुत सारे विश्वविद्यालयों में योग सिखाया जाता है लेकिन मात्र मुंगेर स्थित बिहार स्कूल ऑफ़ योग में ही योग के सारे आयाम का शिक्षा दिया जाता है विभिन्न आयाम जैसे
हठयोग
भक्ति योग,
कर्मयोग ,
ज्ञान योग,
क्रिया योग,
तत्त्वशुद्धि
आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
स्वामी गोरखनाथ जी ने बताया की योग के विश्व में अग्रगणीय योग संस्थान बिहार स्कूल ऑफ़ योग के संस्थापक स्वामी परमहंस सत्यानंद जी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में भारत के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शहर में सम्पन्न शिविरों में साघको ने सिर्फ आसान, प्राणायाम, ध्यान आदि के विषय में ही नहीं बल्कि योग को जैसे जीवन शैली में उतरा जाये इसके विषय में भी जाना।
स्वामी जी ने साघको को बताया की कैसे अपने जीवन को ऊर्जावान और सकारात्मक बनाया जाये।
स्वामी जी सभी साघको से रोज योग करने का निर्देश दिया और कहा की सभी संकल्प ले जिस दिन योग नहीं उस दिन एक समय का भोजन नहीं।
शहर में हो रहे योग शिविर को सफल बनाने में सत्यानंद योग केंद्र के
अध्यक्ष के के झा,
सचिव मलये दे
सह सचिव अश्वनी शुक्ल राज शर्मा , रविंद्र जी लखन ठाकुर, किरण, लक्खी, राज आदि का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment