राची, झारखण्ड | जून | 05, 2023 :: पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि उड़ीसा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिये जिम्मेदार दोषी तत्वों की पहचान कर उसे सख्त सजा दी जानी चाहिये.
श्री तिर्की ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय दल को बालासोर में भेजकर झारखण्ड के पीड़ितों को राहत पहुँचाने का अभियान शुरू कर दिया है.
श्री तिर्की ने केंद्र सरकार विशेष रूप से, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मांग की है कि बालासोर दुर्घटना को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक कर रेलवे सुरक्षा की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जाये. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि, इस मामले पर सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर सरकार को सभी को विश्वास में लेना चाहिये.
No comments:
Post a Comment