Friday, 30 June 2023

हर पल सच होते सपने : गुड़िया झा


हर पल सच होते सपने : गुड़िया झा

सपने देखना किसे अच्छा नहीं लगता। इस दिशा में हम तब ज्यादा निराश हो जाते हैं, जब सपने देखते हुए हम यह मान लेते हैं कि अपने सपनों को साकार करने में  सफल नहीं हो पायेंगे। 
पहले ही हार मान लेने की हमारी यह आदत राह में एक कदम भी चलते हुए डगमगाती भी है, डरती भी इतनी ज्यादा है कि आशा की किरणों को जागृत करना भी हमारे लिए मुश्किल हो जाता है।
 तो क्यों न हम आज ही अपनी इन गलत आदतों पर अंकुश लगा कर निकल पड़ें एक नई दिशा की ओर

1, हर छोटी प्रगति को पहचानें।
अच्छा स्वास्थ्य, अच्छे रिश्ते, मजबूत आर्थिक स्थिति ये सभी हमारे लिए मूल्यवान हैं। क्योंकि ये सब हमारे जीवन को अच्छा महसूस कराते हैं। हर छोटे कार्यों पर जीत हासिल करने का उत्साह  सुबह जल्दी बिस्तर से उठने के लिए प्रोत्साहित करती है।
 इससे दैनिक कार्यों को करने में भी खुशी होगी। क्योंकि भीतर से हम अच्छा महसूस करेंगे।
 हम अपने आसपास के लोगों को भी सर्वश्रेष्ठ देंगे।
अचानक से बहुत बड़ी खुशी का इंतजार हमें हर छोटी-छोटी खुशियों को मनाने से वंचित कर देती है। 
जिसके कारण हम वर्तमान का आनंद भी ठीक से नहीं ले पाते हैं। 
आनंद की अनुभूति तो तब ज्यादा होती है जब हम सीमित संसाधनों के बीच भी सुकून के दो पल बिताते हैं। 
खुलकर मुस्कुराते हैं।
 इस बात की क्या गारंटी है कि बहुत अधिक पैसा, महंगी गाड़ियां, बड़ा घर होने के बाद भी हम खुश रहें। भौतिक साधनों का होना बुरा नहीं है। 
लेकिन भीतर की शांति की तुलना इन सब चीजों से नहीं की जा सकती है।

2. सफलता को बढ़ते देना ही सपनों को सच करना है।

बड़े-बड़े महापुरूषों ने कहा है कि यदि हम विकसित नहीं हो रहे हों, तो इसका मतलब है कि हम आगे नहीं बढ़ रहे हैं।
 मतलब, हम सीख नहीं रहे हैं तो बढ़ नहीं रहे हैं। तो ऐसे में प्रगति नहीं कर सकते हैं।
 विकास वह है जो जीवन को सही अर्थ देता है और अधिकतम विकास तब होता है जब हम अपने सपनों का पीछा कर रहे होते हैं। 
यह हमें मजबूत व समझदार बनाता है। 
जो हमारे जीवन के हर क्षेत्र में मदद करता है। 
अपने सपनों को छोड़ना मतलब कोशिश करने, असफल होने, सीखने, बढ़ने के अवसरों को कम करना।
 कई बार काश हमने यह किया होता तो अच्छा होता कि भावना सुस्त, उदास , निराश कर सकता है।
 हमारी हर दिन की कोशिश एक दिन वह दरवाजा भी हमारे लिए खोल देगी जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था। 
सफलता के फूल कभी भी एक दिन में नहीं खिलते। यह हमारी वर्षों से हर एक दिन, हर पल की कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने के रवैये का मीठा फल है। 
दृढ़ता हमारे अवचेतन मन के सपने को गंभीरता से लेती है। सफल लोगों ने भी हमेशा यह रवैया रखा कि वे अपनी सफलता के बहुत करीब हैं। 
इसी भावना के सहारे उन्होंने सफलता की कहानी लिखी।

Thursday, 29 June 2023

मैत्रीपूर्ण मैच में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र, लीची बागान ने बालक वर्ग में एवं बालिका वर्ग में बिरसा मुंडा क्लब, धुर्वा ने विजेता बना।

अंतरराष्ट्रीय सह राष्ट्रीय खो-खो 
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर पहली बार पूरे भारत में अंतरराष्ट्रीय सह राष्ट्रीय खो-खो दिवस एक साथ सप्ताह अलग अलग पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय सह अंतरराष्ट्रीय खो-खो दिवस पर लीची बागान प्रांगण, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची में मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया गया है। 
बालक वर्ग में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र, लीची बागान ने कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिरसा मुंडा क्लब, धुर्वा को 37-29 अंकों से हराकर विजेता बना। डे बोर्डिंग की ओर से कप्तान शिवा कुमार,शिवम नायक, आकाश कुमार,शनि कुमार,समीर धनवार , अभिषेक उरांव एवं बिरसा मुंडा की ओर से कप्तान विक्की लोहरा, उपकप्तान निखिल कुमार, राकेश नायक ,रोहण कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया।
जबकि बालिका वर्ग में बिरसा मुंडा क्लब, धुर्वा ने नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र, रांची को संघर्षपूर्ण मैच में 28-19 अंकों से पराजित कर विजेता बनी। बिरसा मुंडा की ओर से कप्तान रिया कश्यप, सौम्या सेजल वर्मा, प्रिया कुमारी, हंसिका कुमारी एवं नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की ओर से कप्तान प्रीति कुमारी ,उपकप्तान लवली कुमारी ,भूमि कुमारी ,कावेरी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया।
मैच के निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय निर्णायक विवेक कुमार, संजय कुमार, सौम्या ने अहम भूमिका निभाया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग से सर्वश्रेष्ठ धावक अभिषेक उरांव, सर्वश्रेष्ठ अनुधावक शिवा कुमार एवं बालिका वर्ग से सर्वश्रेष्ठ धावक रिया कश्यप, सर्वश्रेष्ठ अनुधावक लवली कुमारी बनी।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने किया।

अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतयोगिता :: लोहरदगा जिले के आवासीय विद्यालय के बच्चो ने थाईलैंड में दिखाया जलवा


30 जून को 11 बजे लोहरदगा पहुंचेंगी


 चार स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक प्राप्त कर लोहरदगा जिला सहित अपने राज्य तथा देश का मान बढ़ाया... 

झारखण्ड राज्य सहित अपने देश का भी प्रतिनिधित्व किया लोहरदगा जिले की बेटियों ने...
,

लोहरदगा, झारखण्ड  | जून  | 29, 2023 ::

जिला कराटे संघ लोहरदगा के अध्यक्ष सेंसई अमित कुमारसिंह  के नेतृत्व में  कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के 7 बालिका खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतयोगिता में  अपना लोहा मनवाया।

दिनांक 20 से 22 जून तक देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में लोहरदगा जिले की 7 बालिका खिलाड़ियों का चयन दिनांक 25 जून से 28 जून 2023 तक चलने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतयोगिता जो की थाईलैंड में बैंकॉक के शहर पटाया में हुआ है  कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय कुडू के 3 बालिकाओं  क्रमशः कुमकुम कुमारी, अनामिका उराव , और रोशनी उरांव ने , तथा  झारखण्ड बालिका अवासीय विद्यालय कैरो से 3 बालिकाओं क्रमशः सुनेहा कुमारी, अंजलि कुमारी , और जूही कुमारी वहीँ +2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कुडू की एक बालिका मरियम परवीन का चयन हुआ था । .
सभी ने राष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किये थे।
जिला कराते संघ लोहरदगा के जिलाध्यक्ष सह प्रमुख कोच सेंसई अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 22/06/23 को लोहरदगा से सभी बालिका खिलाड़ीयों को जिला उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण,  जिला शिक्षा अधिकारी, . कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल अधिकारी, सूचना  व जनसम्पर्क अधिकारी, हिनडालको परिवार, तथा अन्य गन्यमान्य व्यक्तियों ने अपना शुभाशीष देते हुए  हरी झंडी दिखा कर थाईलैंड के लिए रवाना किया था ।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के शहर पटाया में अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता दिनांक 25 जून से 28 जून तक आयोजित प्रतियोगिता में 6 देश कमशः थाईलैंड, मलेशिया, इंडिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, और भूटान  ने हिस्सा लिया.।.
भारत देश के अलग राज्यों से 28 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें झारखण्ड राज्य से केवल लोहरदगा जिले के 7 बालिका खिलाड़ियों ने ही भाग लिया.. विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
आयु वर्ग अंडर 16 वर्ष में  सुनेहा कुमारी ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश की अलका तथा फाईनल में मलेशिया की आल्या को 2 पॉइंट से हरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, तथा आयु वर्ग अंडर 15 वर्ष में मरियम परवीन ने सेमीफाइनल में मलेशिया की एडलीन तथा फाईनल में भूटान की किब्बा को 1पॉइंट से हरा कर तथा  , कुमकुम कुमारी ने सेमीफाइनल में श्रीलंका की कायरा, तथा  फाईनल में बांग्लादेश की आंचल को 2 पॉइंट से हराकर वहीं अनामिका उरांव ने सेमीफाईनल में भूटान की काव्या को तथा फाइनल में श्रीलंका की सिया को 1 पॉइंट से हरा कर अपने अपने वजन भार में खेलते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किये..
 वहीँ आयु वर्ग अंडर 16 वर्ष में रोशनी उरांव ने सेमीफाइनल में  श्रीलंका की नित्या को हरा कर फाइनल थाईलैंड की आरवी से 2 पॉइंट से हार गई और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा , वहीं जूही कुमारी ने सेमीफइनल में बांग्लादेश की आभा को हरा कर फाईनल में चीनचोय से 2 पॉइंट से हार गई उन्हें भी रजत पदक प्राप्त हुआ और अंजलि कुमारी ने सेमीफाइनल में भूटान की हिया को हरा कर फाईनल में श्रीलंका की अधीरा से 3 पॉइंट से हार गई.. तथा इन्हें भी रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा! इस तरह बालिका खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड लोहरदगा की झोली में कुल चार स्वर्ण पदक तथा 3 रजत पदक जीत कर ये साबित कर दिया की बेटियां किसी से कम नहीं।  कोच अमित कुमार सिंह ने जिला कराटे संघ परिवार की ओर से जिला उपायुक्त महोदय तथा हिंडालको परिवार की सहयता और आशीर्वाद को  बहुत बहुत धन्यवाद कहा है। कुडू और कैरो प्रखंड के CO तथा B. D. O.  को भी सहयोग के साथ मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है.।. 
उन्होंने जानकारी दी की 30/06/ 2023 को  सुबह करीब 11 बजे ई. एम.  ट्रैन से लोहरदगा स्टेशन पहुंचेंगे.










Wednesday, 28 June 2023

देश की महान वीरांगनाओ की याद में पौधारोपण


 



राची, झारखण्ड  | जून  | 28, 2023 :: आज दिनांक 28 06 2023 दिन बुधवार को सामाजिक संस्था तान्याज हेल्पिंग वेलफेयर फाउण्डेशन एवं रिलेशंस कि ओर से कांके पिठौरिया के बाडू गांव में पर्यावरण जागरुकता आभियान के तहत देश की महान वीरांगनाओ कि याद में पौधे लगाएं।
इस अवसर पर रानी लक्ष्मी बाई, कस्तूरबा गांधी, सरोजनी नायडू, राजिया सुलतान, लक्ष्मी सहगल, उषा मेहता, सावित्री बाई फूले, अहिल्या बाई होलकर, समेत देश की कई महान वीरांगनाओ के नाम पर वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापिता बह्मकुमारी  ईश्वरीय विश्व विधालय की संचालिका बी के राजमती, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी अशोक उरांव, अजीत कुमार, उपस्थित थे।

वहीं विशिष्ठ अतिथि में तान्याज हेल्पिंग वेल्फेयर फाउण्डेशन के फाउंडर राज कुमार साव, को फाउंडर अंशिका सिंह, अध्यक्ष अनवरी अंजुम 
हरिस चंद्र, आदि कई लोग उपस्थित थे।

लोहरदगा :: विधि विधान से हुई मां विपत्तितारिणी की पूजा

लोहरदगा:  नगर के पावरगंज स्थित श्री श्री दक्षिणेश्वर दुर्गा बाड़ी मंदिर, वीर शिवाजी चौक स्थित सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर में मंगलवार को जीवन में आने वाली विपत्तियों से मुक्ति के लिए मां बिपत्तारिणी की पूजा-अर्चना बड़े ही आस्था और श्रद्धा के साथ बंगाली समुदाय के लोगो द्वारा की गयी। मौके पर  बंगाली समाज की सैकड़ों महिलाओ ने मां की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के दौरान व्रतियों ने माता से अपने परिवार और समाज में आने वाली विपत्तियो से मुक्ति की कामना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा 13 प्रकार के फल, फूल और अन्य पूजा सामग्रियों का भोग लगाया गया। पावरगंज स्थित श्री श्री दक्षिणेश्वर दुर्गा बाड़ी मंदिर में मुख्य पुजारी जादव कुमार राय, कृष्ण देव मिश्रा व वीर शिवाजी चौक स्थित सिद्धि दात्री दुर्गा मंदिर में पुरोहित हरिहर शास्त्री द्वारा पूरे विधि विधान के साथ मां विपततारिणी की पूजा अर्चना करायी गई। यहाँ वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा संपन्न कराया गया। मंदिर में पूजा को लेकर महिलाओं की भीड़ लगी रही। पुजारियों ने दोपहर तक कई पाली में पूजा कराई। महिलाओं ने भी माँ की पूजा-आराधना कर कथा का श्रवण किया। दोनो मंदिरों में दिनभर पूजा करने के लिए महिलाओं की कतार लगी रही। पूजन, आरती के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और हाथों में रक्षा सूत्र बांधा। पूजन के बाद महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

* दूसरे जिले से भी पहुंचे थे श्रद्धालु
शहर के विभिन्न मंदिरों में विपतारिणी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उमंग देखा गया। वीर शिवाजी चौक स्थित सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर के समक्ष रहने वाली महिलाएं देवी विपतारिणी की पूजा के लिए कई दिन पहले से ही तैयारी में जुटी हुई थीं, ऐसा माना जाता है कि इस पूजा को करने से घर परिवार पर आने वाला संकट दूर हो जाते हैं। यह पूजा घर की माताएं करती हैं। महिलाएं अपने घर के प्रत्येक सदस्य के नाम पर बाजू में बांधने के लिए अलग-अलग दुब घास से रक्षा सूत्र पूजा स्थल पर तैयार करती हैं और पूजा के बाद इस रक्षा सूत्र को परिवार के प्रत्येक सदस्य की बाजू में हर विपत्ति से रक्षा करने के लिए बांधती हैं  सिद्धि दात्री दुर्गा मंदिर में लोहरदगा शहरी इलाको के अलावे सलगी, चांपि, भौरो, बेदाल व भंडरा प्रखंड के अलावे रांची व गुमला जिला से भी बंगला समुदाय के श्रद्धालु पहुंचे थे  मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

* महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली
माँ विपत्तितारिणी की पूजा संपन्न होने के बाद सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली। इस दौरान महिलाओं ने एक दुसरे सुहागिन महिलाओं को सिंदूर लगाकर रस्म की अदायगी की। मान्यता है कि विपत्तितारिणी पूजा के दिन सुहागिन महिलाएं द्वारा सिंदूर खेला रस्म से पतियों की उम्र दिर्घायु होती है। मौके पर बंगला समुदाय के अलावे अन्य समुदाय के उपस्थित श्रद्धालु महिलाओं ने भी एक दूसरे सुहागिन महिलाओं को सिंदूर लगाया। मौके पर मंदिर समिति के  सचिव सोमनाथ दत्ता, पुरोहित जादव राय,
शीतल कर्मकार,दीपाली दत्ता,रोमा घोष,
सीमा कार,चैताली दासगुप्ता,
तिथि घोष,मीता सेनगुप्ता, फाल्गुनी सेनगुप्ता,पद्मा दत्ता,
नीलिमा डे,अंजलि दत्ता,
नमिता दत्ता,विजय गोपाल दत्ता,कुमेद राजन दत्ता
,मलय दत्ता,बासुदेव दत्ता,
देबाशीष कार,रथीन्द्र नाथन रॉय,रितेश दत्ता, तापस रॉय,
सपन दास,तन्मय दत्ता,
निमय दास,भास्कर दास गुप्ता,शौर्यदीप दत्ता,ओंकार दत्ता,सपन सेन के अलावे बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

लोहरदगा की सौम्या और शशांक का चयन हुआ आई आई एम में


लोहरदगा, झारखण्ड  | जून  | 28, 2023 :: लोहरदगा की सौम्या और शशांक का चयन भारतीय प्रबंध संस्थान में हुआ दोनों भाई बहन है और उनके पिता डॉ शशि कुमार गुप्ता बलदेव साहू महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं इग्नू में कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं उनकी माता सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है l 
सौम्या का चयन आईआईएम काशीपुर (उत्तराखंड )में हुआ है जबकि उसके छोटे भाई शशांक का चयन आईआई एम कोजीकोट (केरल )में हुआ l
सौम्या पूर्व में आईआई टी गांधीनगर से अपनी पढ़ाई पूरी की हैl सौम्या मैट्रिक और इंटर में लोहरदगा जिला की टॉपर रही है जबकि शशांक अपनी पढ़ाई पूर्व में जेवीएम श्यामली रांची से एवं पुणे के प्रतिष्ठित संस्थान सिंबोसिस से किया है l 
दोनों ने फोन पर बताया कि इस सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता के अलावा मुख्य रूप से मेरे बड़े भाई सौरभ एवं गौरव को जाता है क्योंकि उन्हीं के मार्गदर्शन में रहकर हम लोगों ने आई आई एम की परीक्षा के लिए तैयारी किया था l 

सौम्या के माता-पिता ने बताया इनके सफलता पर हम लोग खुश हैं उनके मेहनत का फल है कि आज वे भारत के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं l

Tuesday, 27 June 2023

संकल्प ले जिस दिन योग नहीं, उस दिन एक समय का भोजन नहीं : स्वामी गोरखनाथ ( बिहार स्कूल ऑफ़ योग )

जमशेदपुर, झारखण्ड  | जून  | 27, 2023 :: 
आज शहर के विभिन स्थानों पर हो रहे निःशुल्क योग शिविर का सफलता पूर्वक समापन हुआ शहर के सैकड़ों साघक ने इन शिविर का लाभ उठाया। 
 शिविर का आयोजन गुजरती स नातन समाज में २२ से २४ तक जून , मिरूडोह के विश्व विकास स्कूल  में २२ से २३ जून और गोलमुरी क्लब में 25 से 27 जून त्रिदिवस्य योग शिविर रखा गया था,  जिसका समापन आज २७ जून को हुआ। 
 शिविर का आयोजन जमशेदपुर के योग के अग्रगणीय योग संसथान सत्यानंद योग केंद्र के द्वारा किया गय। साघको ने  बिहार स्कूल ऑफ़ योग के वरिष्ठम स्वामी, स्वामी गोरखनाथ जी के गौरवमई दिशा निर्देश में योग प्रशिक्षण का लाभ उठाया। 
शिविर में स्वामी जी  ने विभिन्न आसान, प्राणायाम का अभ्यास के साथ साथ अलग अलग घ्यान के अभ्यास करवाएं।
  साघको ने शिविर में भजन कीर्तन में बड चढ़कर भाग लिया साथ ही योगनिंद्रा के गुड़ रहस्यों को जाना और इसका अभ्यास किया।
स्वामी जी ने बताया की विश्व के बहुत सारे विश्वविद्यालयों  में योग सिखाया जाता है लेकिन मात्र मुंगेर स्थित बिहार स्कूल ऑफ़ योग में ही योग के सारे आयाम का शिक्षा दिया जाता है विभिन्न आयाम जैसे 
हठयोग 
भक्ति योग, 
कर्मयोग , 
ज्ञान योग,
 क्रिया योग, 
तत्त्वशुद्धि 
आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। 
 स्वामी गोरखनाथ जी ने बताया की योग के विश्व में अग्रगणीय योग संस्थान  बिहार स्कूल ऑफ़ योग के संस्थापक स्वामी परमहंस सत्यानंद जी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में भारत के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

शहर में सम्पन्न शिविरों में साघको ने सिर्फ आसान, प्राणायाम, ध्यान आदि के विषय में ही नहीं बल्कि योग को जैसे  जीवन शैली में उतरा जाये इसके विषय में भी जाना। 
स्वामी जी ने साघको को बताया की कैसे अपने जीवन को ऊर्जावान और सकारात्मक बनाया जाये।  
स्वामी जी सभी साघको से रोज योग करने का निर्देश दिया और कहा की सभी संकल्प ले जिस दिन योग नहीं उस दिन एक समय का भोजन नहीं।  
शहर में हो रहे योग शिविर को सफल बनाने में सत्यानंद योग केंद्र के 
अध्यक्ष के के झा, 
सचिव मलये दे 
सह सचिव अश्वनी शुक्ल राज शर्मा , रविंद्र जी लखन ठाकुर, किरण, लक्खी, राज आदि का विशेष योगदान रहा।


 

Monday, 26 June 2023

स्वामी सदानंद जी महाराज गुरु पूर्णिमा पर 27 जुन 2023 को राँची आएगे

राची, झारखण्ड  | जून  | 26, 2023 ::   स्वामी सदानंद जी महाराज गुरु पूर्णिमा के सुअवसर पर दिनांक 27 जुन 2023 मंगलवार को राँची पधार रहे है। 
स्वामी सदानंद जी महाराज कलकता से इंडिगो के विमान सेवा से हवाई मार्ग द्वारा 04 बजे राँची एयरपोर्ट पहुचेगे।
 संध्या4:30  बजे शिवगंज, हरमू रोड,बिधा देवी अग्रवाल के निवास स्थान स्थित सत्संग भवन पहुंचेगे। 
   
5 बजे से 6:30 बजे तक गुरूजी महाराज अपने शिष्यों को गुरू पूर्णिमा की बधाई देगे।
कार्यक्रम की शुरुआत मे उनके शिष्यो के द्वारा गुरू महाराज का चंदन वंदन माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी 
कार्यक्रम के समापन पर गुरू महाराज के द्वारा सभी श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 
उसके पश्चात संत शिरोमणी श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज 7 बजे रेल मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान करेगे।           

 

Sunday, 25 June 2023

सार्थक काम करते हुए बेहतर जीवन जी सकतें हैं :: बी के राजमती



(कांके पिठौरिया ब।डू स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि ने प्रथम प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की पुण्यतिथि मनाई)

आज दिनांक 25 जून 2023 दिन रविवार को "प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवी "कांके पिठौरिया के द्वारा प्रथम मुख्य प्रसाशिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की पुण्य तिथि मनाई गई। 

इस अवसर पर आश्रम की संचलिका बी के राजमती जी ने कहा मानव कल्याण के लिए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हम हर कार्य को एक स।र्थक और बेहतर जीवन जीने के लिए कर सकतें हैं।जीवन में सुख शांति की अनुभूति एव अपने कर्म को श्रेष्ठ बनाने के लिए संस्था द्वारा सिखाए जा रहे आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में धारण करने पर विशेष बल दिया।
क्योंकि हमारे कर्म ही सुख दुःख का आधार और श्रेष्ठ व सुखद जीवन का आधार है, श्रेष्ठ कर्म मम्मा की विशेषता वो को जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बी राजमती ने उनके बचपन पर भी प्रकाश डाला, बचपन में उनका नाम राधा था।

छोटी सी उम्र में ब्रह्कुमारी ज्ञान में आई और सर्वस्व जीवन ईश्वरीय करी अर्थ समर्पित की।

ज्ञान में आते ही संस्था की जिम्मेदारियों को जीवन में ऐसे डाला की छोटी सी उम्र की कुमारी, मम्मा का टाइटल प्राप्त किया। यज्ञ रक्षक मातेश्वरी जगदंबा ने इस धरा पर युग्रांतकारी परिवर्तन का संवाहक बनकर हजारों आत्मावो को मानस पटल पर परमपिता शिव के ईश्वरीय ज्ञान की जो अमिट छाप लगाई है, वह वर्तमान समय में लाखों मनुष्य आत्माओं के जीवन को आलोखिक कर रहा है।

इस प्रकार मातेश्वरी जगदंबा के रूप में परमात्मा ने इस संसार में ब्रह्मा वत्सो तथा लाखो मनुष्य आत्माओं को मातृत्व की सुखद आंचल की छत्र छाया की पालना करके अपने ममता छाई स्वरुप को प्रकट किया है। ऐसे महान विभूति के पुण्य स्मृति दिवस पर हम सभी दिव्य गुणों को धारण करने पर विशेष संकल्प करेंगे।

इस अवसर पर सभी लोगों ने माता के तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर जीवन में दिव्य गुणों को धारण करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी थे।

इस अवसर पर एम पी सिन्हा, इद्रजग य कुमार, संपत्ति देवी, ब्रिशमनी देवी, किरण देवी, रेखा देवी, पूनम देवी, गीता देवी, आदि उपस्थित थे।


इमा प्रतिभा सम्मान समारोह में खिलाड़ी हुए सम्मानित : इंद्रजीत घोष ब्लैक बेल्ट चौथी डान से नवाजे गए

राची, झारखण्ड  | जून  | 25, 2023 :: 
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वधान से बहू बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में इमा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पिछले दिनों दिल्ली में संपन्न अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी अक्शज जयसवाल को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। साथ ही कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के द्वारा ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी इंद्रजीत घोष को ब्लैक बेल्ट चौथी डान राजवीर सिंह को ब्लैक बेल्ट दूसरी डान सुदेश कुमार महतो, उमाशंकर महतो, एनी कोनगाड़ी, वीरा मून को ब्लैक बेल्ट पहला डान से नवाजा गया 
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अक्शज जयसवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने वीरा मून  के ब्राउन बेल्ट को हटाकर ब्लैक बेल्ट पहना कर उसे सम्मानित किया। साथ ही अन्य सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की अभिभावक गण एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Saturday, 24 June 2023

आगामी 29 और 30 जून को ओल्ड पंचवटी प्लाजा में राधा ड्रोलिया लेकर आ रही है अपना बाज़ार


राची, झारखण्ड  | जून  | 24, 2023 :: लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपना बाज़ार एक मंच लेकर आया है , यह मंच उन महिला पुरुष के लिए जो घर में बहुत से समान बनाती है लेकिन उनको सेल करने के ग्राहक नहीं मिलते ।  जनता इस मंच में सस्ते दाम में अच्छी चीजो का  लाभ उठा सकती है । लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ये एक कोशिश है  राधा ड्रोलिया ने लोगो से अपील की है आय और इस अपना बाज़ार का लाभ उठाये और  उद्यमियों को प्रोत्साहित करे । यह मेला 29 और 30  जून को ओल्ड पंचवटी  वसंत विहार काँके रोड में लगेगा ।  मेले में रखिया बंदनवार भगवान की पोशाक कपड़े ज्वैलरी आदि समान रहेंगे । इसका टाइमिंग 11 से 4 बजे तक रहेगा ।  
             
               

Friday, 23 June 2023

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस :: खो-खो के मैत्रीपूर्ण मैच में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र चैंपियन







राची, झारखण्ड  | जून  | 23, 2023 :: ,
आज नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र के तत्वाधान में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर मलखंब खेल एवं खो-खो खेल का मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों से नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र के महासचिव अजय झा ने परिचय प्राप्त किया । मलखंब खेल में बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय, सेक्टर-2, धुर्वा रांची मलखंब केन्द्र ने झारखंड मलखंब अकादमी को कड़े मुकाबले में 50-42 अंकों से विजेता बना।
मलखंब खेल में अनुशिखा कुमारी ,हंसिका कुमारी , आरूषी कुमारी , लवली कुमारी , शिवा कुमार , प्रिंस कुमार ,आकाश कुमार ,अहम कुमार ,प्रीतम कुमार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।

खो -खो खेल के बालक वर्ग में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र ने रांची जिला खो-खो संघ को संघर्षपूर्ण मैच में 28-21 अंकों से पराजित कर विजेता बना।
डे बोर्डिंग की ओर से सन्नी कुमार ,शिवा कुमार, अभिषेक उरांव, शिवम कुमार, पिंटू कुमार एवं रांची जिला की ओर से निखिल कुमार, विक्की लोहरा ,करण लोहरा, रोहन कुमार का खेल सराहनीय रहा।

खो-खो बालिका वर्ग में नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र ने बिरसा मुंडा क्लब  को आसानी पूर्वक 34 -16 अंकों से पराजित कर विजेता बना।
नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की ओर से कप्तान रिया कश्यप, लवली कुमारी ,भूमि कुमारी ,सौम्या सेजल वर्मा एवं बिरसा मुंडा की ओर से प्रीति कुमारी, आयशा कुमारी ,अनुष्का कुमारी , सिमरन कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार ,राकेश नायक , राज प्रसाद,कुलदीप सोरेंग एवं कई  गणमान्य लोग उपस्थित थे।






एक दिवसीय स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैंडमीनटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न

राची, झारखण्ड  | जून  | 23, 2023 :: 
आज दिनांक 23 06 2023 दिन शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एव सामाजिक संस्था तान्य।ज हेल्पिंग वेलफेयर फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वव।धान में ओलंपिक डे एव डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि पर उनकी याद में एक दिवसीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैमोरियल बैंडमीनटन एवं टेबल टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन कलकत्ता पब्लिक स्कूल ओरमांझी में आयोजित किया गया।

जिसमें कक्षा 09 से 12  के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


इस अवसर पर मुख्य अथिति के रुप में स्कूल के सचिव प्रभाष कुमार झा, प्राचार्य प्रीयमदा झा, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, विशिष्ठ अथिति के रूप में तान्य।ज हेल्पिंग वेल्फेयर फाउन्डेशन के फाउंडर राज कुमार साव, को फाउंडर अंसिका सिंह अध्यक्ष अनवरी अंजुम, रोहित कुमार, श्रेया रॉय, हरीश चंद्र,विवेक दुबे ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।


 प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है...


बैंडमीनटन के परिणाम इस प्रकार है:

बालक वर्ग में ..

प्रथम  पुरस्कार जतिन विनय 

द्वितीय पुरस्कार आर्यन कुमार

तृतीय पुरस्कार दीपांशु कुमार


बालिका वर्ग में ..

प्रथम पुरस्कार प्रियंका कुमारी

द्वितीय पुरस्क।र दीपशिखा मंडल

तृत्य पुरस्कार ऋषिका कुमारी


टेबल टेनिस के परिणाम 

बालक वर्ग में

प्रथम पुरस्कार जतिन विनय

द्वितीय पुरस्कार करण गुप्ता

तृतीय पुरस्कार शिवम कुमार

रहें।




IIM Ranchi commences MBA, MBA-HR, MBA-BA, and Ph.D. Batch of 2023


IIM Ranchi commences MBA, MBA-HR, MBA-BA, and Ph.D. Batch of 2023
Batch Size- MBA: 239; MBA-HR: 68; MBA-BA: 59 and PhD: 4

Ranchi, June 23, 2023 - The Indian Institute of Management (IIM) Ranchi proudly commenced the inaugural ceremony of the batch of 2023-25, marking the beginning of an exciting journey for the talented cohort. The event was graced by the esteemed presence of Mr. P M Prasad, Chairman and Managing Director, Central Coalfields Limited (CCL), Ranchi along with Prof. Deepak Kumar Srivastava, Director, IIM Ranchi. 
The occasion witnessed an impressive gathering of industry experts, faculty members, and enthusiastic students.
The ceremony commenced with an invocation, setting an aura of positivity and enthusiasm amongst the attendees. Prof. Deepak Kumar Srivastava, Director, IIM Ranchi, delivered a warm welcome address, extending heartfelt greetings to the incoming batch. He advised the incoming students to be happy, experimental, and logical in their time at IIM Ranchi and also during the rest of their careers. The Director also highlighted the initiatives taken by the Institute in the past few months which reinforce his advices. The Centre of Excellence for Happiness, Human Library, and Human Connect initiatives are all concrete steps in those directions. 
Mr. P M Prasad, the distinguished chief guest of the event, delivered an inspiring keynote address that will definitely leave left a lasting impact on the audience. With his vast experience and insightful anecdotes, Mr. Prasad enlightened the students about the dynamic nature of the business landscape and the role they can play in shaping the world of tomorrow. 

Mr. Sandeep Gupta, Exec. Director, JPMC; Mr. Sumit Joshi, Deputy Director, DE Shaw; Prof. Pradip Kumar Bala, Dean (Academic Affairs & Development); Prof. Vijaya Dixit, Chairpersons- MBA; Prof.  Ankur Jha, Chairpersons- MBA; Prof. Sudhanshu Shekhar, Chairpersons- MBA-HR; Prof.  Amit Sachan, Chairpersons (In-charge)- MBA-BA and Prof. Prasenjit Chakrabarti, Chairperson- Doctoral Programme addressed the gathering and shared their perspectives on the significance of a well-rounded management education. They highlighted the importance of holistic learning, innovative thinking, and ethical practices, all of which are pillars of IIM Ranchi's academic curriculum.
As the newest batch at IIM Ranchi commences their MBA journey, the institute looks forward to guiding and nurturing them to become ethical, responsible, and capable leaders. The induction program will also include a series of engaging sessions, mentorship programs, alumni, and industry interactions to prepare the students for the challenges and opportunities that lie ahead.

The induction program has been scheduled for three days and during this, the students will attend various academic activities such as Case Workshop and Management Marathon. They will also have interaction with the Alumni and will be made familiar with the Institute Norms and Regulations, IIM Culture and Spirit, etc.

Thursday, 22 June 2023

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस सफलतापूर्वक संपन्न

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस सफलतापूर्वक संपन्न 

लातेहार योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन और पतंजलि द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

लातेहार योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन और पतंजलि द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लातेहार,चंदवा,बालुमाथ और बारियातू में योग कराया गया ! लातेहार में सरस्वती शिशु मंदिर में संरझक श्री बलिराम सिंह, चंदवा ज्योतिर्गमय आवासीय विद्यालय में मानसी कुमारी,बालुमाथ बिरसा मैदान और बारियातू स्टेडियम में पतंजलि प्रभारी और उपसचिव योगासना लातेहार श्री जीतेन्द्र सिंह , सचिव प्रशांत कुमार सिंह द्वारा योगाभ्यास कराया गया! कार्यक्रम में बालुमाथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, भाजपा कृषि जिला अध्यक्ष श्री उमेश सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक राणा सर आदि और करीब 500 शामिल थे! मौक़े पर योगासना खेलों पर लातेहार जिला सचिव प्रशांत कुमार सिंह द्वारा प्रकाश डाला गया!

ओलम्पिक दिवस 23 को : धनबाद जिले में आयोजित होंगे कई खेल कार्यक्रम





राची, झारखण्ड  | जून  | 22, 2023 :: 
आगामी 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के अवसर पर धनबाद जिला ओलम्पिक संघ द्वारा जिले में कई खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस बावत आज हंस विहार कॉलोनी स्थित संघ के कार्यालय में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया की ओलम्पिक दिवस के अवसर पर प्रातः 7  बजे रणधीर वर्मा स्टेडियम के समीप रिंग रोड में रोलर स्केटिंग रोड रेस का व्यक्तिगत स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद कुसुम विहार स्थित दून पब्लिक स्कूल में पुरुष तथा महिला वर्ग की रस्साकसी स्पर्धा आयोजित की जाएगी और रणधीर वर्मा स्टेडियम में कबड्डी की स्पर्धा आयोजित होगी. कार्यक्रम का समापन वॉलीबॉल की टीम स्पर्धा के साथ होगा और सभी खेल के विजेताओं को वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर में आयोजित समापन समारोह में ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बैठक में जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष एस. एम. हाशमी, महासचिव रंजीत केशरी, वरीय उपाध्यक्ष जुबैर आलम तथा रेज़ा इश्त्याक कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल, अपर सचिव सूरज प्रकाश लाल तथा मनोज शर्मा, संयुक्त सचिव तारक नाथ दास, कार्यकारी सदस्य राजेश कुमार यादव, शिव कुमार महतो तथा धनबाद जिला स्क्वाश संघ के सचिव अभिषेक पांडेय के अलावा संदीप पासवान, सिद्धांत श्रेष्ठ आदि उपस्थित थे.  


अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के तीसम स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत काव्य संध्या सह विचार गोष्ठी का आयोजन


राची, झारखण्ड  | जून  | 22, 2023 :: 
 
अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद झारखंड प्रदेश के तत्वाधान में आज एक दिवसीय तीसम अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद का स्थापना दिवस स्थानीय मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कार्यालय,पीपरटोली, अरगोड़ा, रांची में सम्पन्न हुआ। स्थापना दिवस तीन सत्र में विभक्त इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में 
 मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा चौधरी, विशिष्ट अतिथि मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ए. के.झा, लेखानंद झा, मृत्युंजय झा, डॉ० आभा झा, अमरनाथ झा ने संयुक्त रूप से जानकी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया।
आगंतुकों का स्वागत सह विषय प्रवेश लेकर अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश की उपाध्यक्ष डॉ० आभा झा ने किया , जबकि पूरे कार्यक्रम सह मंच का संचालन अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश के महासचिव अजय झा ने किया। सभी मंचासीन एवं सभागार में उपस्थित अतिथियों का स्वागत  प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ झा ने किया। 
दूसरे सत्र साहित्यिक संचालन सह काव्य गोष्ठी के संयोजक डॉ० दिवाकर झा ने किया। काव्य पाठ श्रीमती पुष्पा मिश्रा, श्रीमती प्रीतम मिश्रा, श्रीमती अनुपम श्री, अरविन्द कुमार झा एवं काव्य संध्या के अध्यक्षता मिथिलेश कुमार मिश्र ने किया।
अंतिम सत्र झारखंड सरकार द्वारा नियोजन नीति में मैथिली को शामिल कैसे हो पर परिचर्चा हुई।
इस अवसर पर लेखानंद झा, बाबू लाल झा, राजकुमार पोद्दार, गौतम चौधरी , मृत्युंजय झा ने विचार व्यक्त किया । मुख्य वक्ता मिथिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि मैथिल समाज के लोगों को राजनीतिक जागरूकता लाने की आवश्यकता है।
अई अवसर पर योग नारायण झा, पुण्यानंद झा, श्रीमती निर्मला झा, यतीन्द्र लाल दास,राज कुमार पोद्दार,बिलट पोद्दार, विनोद कुमार झा, नवीन कुमार झा,सतीश चन्द्र मिश्र, राजेश झा,सनत कुमार झा,बचनेशवर ठाकुर, विवेकानंद झा, राघवेन्द्र चौधरी , राधाकांत झा,रेवा ठाकुर, ममता झा, प्रकाश कुमार झा, अमरनाथ झा, मृगेंद्र कुमार मिश्र, महेश चौधरी, लेखा नंद झा,आधा चरण झा, बिन्दु झा, रोहिणी झा, अर्चना मिश्रा, डॉ ० अशोक कुमार झा,इन्दु पोद्दार, किशोर झा मालवीय एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल रांची के बच्चों और शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास


राची, झारखण्ड  | जून  | 22, 2023 :: 
अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के शुभ अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल रांची के बच्चों और शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास किया गया अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस अवसर पर कक्षा नवी से 12वीं तक के बच्चों ने शिक्षकों के साथ योगा किया पीटी टीचर अनिसुर रहमान युवा के आसनों को बताया तथा उनके फायदे बताएं योग गुरु इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनके शिष्यों द्वारा योगा के  आसनों को बखूबी से बताया। प्राचार्य श्री अभय कुमार सिंह ने कहा कि हमें कुछ समय निकालकर निश्चित रूप से रोज योग करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहें स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का निवास होता है कार्यक्रम में एनसीसी के बच्चों सहित स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ बड़ी खूबी से योगासन किया आज के दिन वर्ल्ड म्यूजिक डे भी मनाया जाता है इस अवसर पर आर्मी स्कूल के म्यूजिक शिक्षक श्री सीएस ठाकुर ने सितार बजाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया।

योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी- जीतो


राची, झारखण्ड  | जून  | 22, 2023 :: 

आज जीतो रांची ( जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन) ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में योग दिवस का आयोजन किया गया।सुबह 5:45 से 7:45 तक यह कार्यक्रम चला। इस  आयोजन को रिदम योग & वेलनेस ट्रेनर  प्रवीण सिन्हा, जो की 30 वर्षो से योग के क्षेत्र में कार्यरत है,ने अपने नेतृत्व में संचालित किया । 
इस आयोजन में जीतो लेडीज शाखा की  100 महिलाओं ने भाग लिया। जीतो के अध्यक्ष श्री गौतम जैन, चार्टर अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन, सचिव अनंत जैन, महिला शाखा की अध्यक्ष , प्रियंका पाटनी, सचिव सरोज पंड्या के अलावा एकता बड़जात्या, सुष्मिता जैन , सोनल नहाटा, प्रिया बड़जात्या, सीमा जैन एवम इस कार्यक्रम की संयोजक सोनम पाटोदी के अलावा कई सदस्यों ने इस आयोजन में भाग लिया। यह जानकारी जीतो प्रवक्ता पायल गोधा ने दी।


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है।

योग का हमारे जीवन बहुत महत्व है।
योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्‍तिष्‍क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्‍मा को भी शुद्ध करता है। संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से योग दिवस हर साल मनाया जाता है।
इस भागदौड़ भरे जीवन में योग ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।

जीवन की हर श्वास है बहुमूल्य
प्राणायाम है नवजीवन के समतुल्य
बच्चे-बूढ़े सब मिल करें योग
तन-मन अपना रखें निरोग।

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया




राची, झारखण्ड  | जून  | 22, 2023 :: 

आज इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड में परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्सव के एक भाग के रूप में मनाया गया। रांची विश्वविद्यालय की योग्य योग प्रशिक्षक सुश्री रेणुका कुमारी के मार्गदर्शन में एक समूह योग अभ्यास सत्र परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें कई संकाय सदस्य, विश्वविद्यालय के छात्र और सिमलिया गांव के बिरसा शिशु मंदिर के छात्रों ने भाग लिया। सुश्री रेणुका कुमारी ने बताया कि कैसे योग वर्तमान कोविड समय के दौरान प्रतिरक्षा को बढ़ाने में मदद कर सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को दिन-प्रतिदिन के मानसिक तनाव को दूर करने और खुद को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए। सत्र के बाद सभी प्रतिभागियों ने खुद को ऊर्जावान महसूस किया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम "मानवता के लिए योग" के महत्व को समझाते हुए, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रमन कुमार झा ने अपने स्वागत भाषण में कहा, "योग का अभ्यास शरीर, मन, आत्मा और चेतना की सामंजस्य बनता हैं। यह हमें न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से भी खुद को फिट रखने में मदद करता है। योग हमें विभिन्न प्रकार की बाधाओं को तोड़कर एकजुटता लाने और मानवता को बढ़ावा देने में सक्षम बनाता है।


विश्वविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों डॉ. मनीष कुमार, डॉ. श्वेता सिंह और प्रो. अमर गुप्ता ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर अरविंद कुमार, डीन और रजिस्ट्रार, डॉ. बी. बारिक, सहायक डीन, विभागाध्यक्ष, और विश्वविद्यालय के कई संकाय सदस्य और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

============

मेकॉन कम्पनी मे योग

राची, झारखण्ड  | जून  | 22, 2023 :: 
मेकॉन कम्पनी मे योग 

झारखण्ड हाई कोर्ट के नये भवन में मना योग दिवस


झारखण्ड हाई कोर्ट के नये भवन में माननीय न्यायाधीश,और एडवोकेट्स ने मनाया योग दिवस 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस परमहंस स्वामी सत्यानन्द सरस्वती के संकल्प का मूर्त रूप है।
                    स्वामी मुक्तरथ
नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वामी मुक्तरथ ने उच्च न्यायालय के नये भवन में न्यायाधीश और वकील तथा कोर्ट के कर्मचारियों को कराये योग। स्वामी मुक्तरथ ने कहा जिस तरह से योग के प्रति लोगों में उत्साह को देखा जा रहा है यह समय की माँग है। आज भारत के हर न्याय परिसर में योग को बढ़ावा मिल रहा है। पुरा विश्व आज एक प्लेटफार्म पर आ गया है और वह है भारत का योग। यह भगवान शिव की विद्या महामुनि मत्स्येंद्रनाथ और महर्षि पतञ्जलि की योगसाधना तथा इस काल के योग जनक परमहँस स्वामी सत्यानन्द सरस्वती का योगअनुसन्धान,उनकी तपस्या और उनके संकल्प का परिणाम है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उन्हीं के संकल्पों का मूर्त रूप है।
          जस्टिस चंद्रशेखर योग को बढ़ावा देने की बात कही।

बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

राँची: इंडियन पियरे डे कूबरटिन एसोसिएशन और खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में वुशु, खोखों और एथलेटिक्स के खिलाड़ी शामिल हुए।इस अवसर इंडियन पियरे डे कूबरटिन   एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री दिलीप तिरकी सहित शिवेंद्र दुबे,प्रभात ,दीपक गोप, चंचल भट्टाचार्य सहित अन्य कोच और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने सात दिवसीय रक्तदान शिविर में एकत्र किया 191 यूनिट ब्लड



            
राची, झारखण्ड  | जून  | 22, 2023 :: मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा  रक्तदान शिविर  के सातवें चरण  का शिविर लगवाया । राम वायर 45 इंडस्ट्रियल एरिया  कोकर  में  शिविर लगाया गया । अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा  एक यूनिट ब्लड देकर  लोग किसी की जान बचा सकते  है  , रक्तदान कर के देखिए अच्छा लगता है । रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल ने काफ़ी मेहनत कर के ये सात  दिवसिये कैम्प को लाइन अप कर के संपन्न किया । 
                सरिता बथवाल ने बताया रक्तदान के सातवें चरण में 10 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ ।  समर्पण शाखा  की सदस्यों का अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस  के सात   दिवसिये  रक्तदान शिविर  में काफ़ी योगदान रहा । 
                     मोके पर अध्यक्ष स्वेता भाला   सचिव अनीता सोमानी  रोज़ी खंडेलवाल किरण खेतान राधा ड्रोलिया डोली बंसल व अन्य सदस्य उपस्थित थी । 

                    ‌
                     
          
                   
             
                   

Amity University Jharkhand Signed MOU with ICFRE - Institute of Forest Productivity Ranchi




Ranchi, Jharkhand  | June | 22, 2023 :: 
 Moving forward with the vision and mission of Amity University Jharkhand’s Founder President & Chancellor, Amity University Jharkhand (AUJ) and Indian Council of Forestry Research and Education (ICFRE) - Institute of Forest Productivity (IFP) Ranchi signed a Memorandum of Understanding (MoU), on 22nd June 2023. The aim of this MoU is t¬o promote academic and research collaboration in area of forestry science, in a first-of-its-kind effort. It will develop, upscale, and disseminate cutting edge technologies to public through innovative extension strategies and capacity building programmes.
Dr. Ashok K. Srivastava, Pro Vice Chancellor, Amity University Jharkhand conveyed his kindest regards.
The MOU signed by Mr. Prabhakar Tripathi, Registrar Amity University Jharkhand and Dr. Yogeshwar Mishra, Director ICFRE-IFP in presence of Dr. Vikas Misra, Director, Dr. Ajay Mahalka from Amity University Jharkhand, and Smt. Anjana Suchita Tirkey, IFS, Dr. Aditya Kumar, Scientist-E from ICFRE-IFP.
The MoU opens new unexplored avenues of opportunity for Amity University Jharkhand and ICFRE-IFP for collaborative education program, capacity building & joint research projects which will promote scientific and sustainable management of forest resources. MoU will enhance exchange of students for academic, research and training purposes. The MoU focused on improving and value-based interventions to increase access, and to successfully implement national forest and environment programme, reducing inequity and improving quality of environment. The MoU will allow to work on Herbal plants, Genetics of Plant, and forest management in favor of Jharkhand. 

 

Monday, 19 June 2023

दूसरों के जज नहीं, खुद के व्यवहार पर ध्यान देने की जरूरत : गुड़िया झा



हम इंसान अपने व्यवहार से उतना परेशान नहीं होते जितना कि दूसरों के व्यवहार पर जज बनते समय। क्या प्रतिक्रिया देकर  हम दूसरों को आहत नहीं कर रहे होते हैं। दूसरों में बदलाव से पहले हमें थोड़ा खुद के ऊपर भी ध्यान देने की जरूरत है। जब हम स्वयं में बदलाव लायेंगे तो स्वाभाविक बात है कि सामने वाले पर भी इसका अनुकूल प्रभाव होगा।

1, गलत व्यवहार को छोड़ने की राह में पहला कदम।
अपने खराब व्यवहार के कारण  प्राप्त परिणामों से नुकसान के बारे में सोचते हुए अंकुश लगा सकते हैं। अपनी कुछ गलत आदतें आगे सावधान रहने के लिए सीख दे जाती हैं। उससे सबक लेकर हम सावधान तो हो ही सकते हैं। कई बार हम यह सोच कर भी दूसरों के साथ गलत करते हैं कि बदले की भावना से हम कहीं न कहीं उन्हें तकलीफ देना चाहते हैं। 
लेकिन हम भूल जाते हैं कि इससे हमारा ही नुकसान हो रहा होता है। बदले की भावना हमें सुकून से जीने नहीं देती है। अपनी गलत आदतों को छोड़ना मुश्किल जरूर होता है लेकिन नामुमकिन नहीं। छोड़ने से हमारे भीतर नयी ऊर्जा का संचार होता है। जिससे हम दूसरों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनते हैं।

2, अपनी क्षमताओं को पहचानें।
अक्सर हम यह सोच कर हार मान जाते हैं कि हमारे भीतर दूसरों के जैसी क्षमताएं नहीं हैं। किसी भी काम की शुरूआत करना बहुत ही बहादुरी का काम होता है। कुछ नया करने के लिए साहस की जरूरत होती है। चुनौती को आसान बनाने के लिए सीखने के सरल तरीके अपना सकते हैं। हम जो करना चाह रहे हैं उसमें यह कोई जरूरी नहीं कि हम सफल ही हों। हमारी जोखिम लेने की इच्छा हमारी क्षमताओं को बढ़ाता ही नहीं , बल्कि इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है।

3, प्राथमिकताओं और मूल्यों का महत्व।
तनाव से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि अपनी प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान देकर दिन की शुरूआत करें। इसे अपनी दिनचर्या में भी शामिल करें। इससे अपराधबोध नहीं होगा। लोग क्या कहेंगे, इसकी चिंता ना करें। क्योंकि अगर हम कुछ भी करेंगे, तब भी लोग कहेंगे । हमारा मूल्य हमसे ज्यादा कोई और नहीं समझ सकता है। अक्सर लोग थोड़ी सी विपरीत परिस्थितियों में अपनी कीमत कम आंकने लगते हैं। व्यक्ति की कीमत तभी कम होती है जब वह स्वयं को कम आंकना शुरू करता है। जब हमें ऊपर उठने का मौका मिलेगा, तब दुनिया के हाथ भी साथ देने के लिए आगे आएंगे। स्वयं का सम्मान करना भी हमें सीखना होगा।

Sunday, 18 June 2023

दो दिवसीय प्रथम झारखंड तान्याज हेल्पिंग वेलफेयर फाउन्डेशन वुडबॉल टूर्नामेंट 2023 का समापन



आज दिनांक 18 जून 2023 दिन रविवार को झारखंड राज्य वुडबॉल संघ एव सामाजिक संस्था तान्याज हेल्पिंग वेल्फेयर फाउन्डेशन के संयुक्त तत्व।वधान में रांची कॉलेज में अयोजित दो दिवसीय प्रथम झारखंड तान्य।ज वेल्फेयर फाउन्डेशन वुडब।ल टूर्नामेंट 2023 का समापन धूम धाम से किया गया।
इस प्रतियोगिता में विवेकानंद युथ क्वेक् फाउन्डेशन का भी सहयोग रहा।

इस लीग चैंपियन शिप में पूरे राज्य से 06 टीमों में सैंकड़ों खिल।ड़ियो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हाई कोर्ट के अधिवक्ता पी के लाल, एम. एम. सिद्धिकी, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, विवेकानंद युथ क्वेक् फाउन्डेशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल , विशाल कुमार,
आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वहीं विशिष्ठ अथिति तान्य।ज हेल्पिंग वेल्फेयर फाउन्डेशन के फाउंडर राज कुमार साहू, को फाउंडर अंसिका सिंह, अध्यक्ष अनवरी अंजुम, रोहित कुमार, सोनी देवी, हरीश चंद्र आदि कई लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य रुप से सरवर अंसारी, मनोरमा कुमारी,देव पूजन ठाकुर, बंटी कुमार, शुभम कुमार, निकित कुमार,विधान कुमार आदि कई खेलप्रिमी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है....

 प्रथम पुरस्कार रांची डायमंड कि टीम के सुभम ,अजीत, गीता, ललिता ने प्राप्त किया, 
दूसरे स्थान पर वुडब।ल ब्लास्टर के अंकित, निक्की, रेशमी, आशुतोष ने प्राप्त किया।
तीसरे स्थान पर  वुडब।ल राइनोज के बंटी टोप्पो,डबलू मुंडा, राजेश गोप, नीरा कुमारी ने प्राप्त किया।

सभी वुडब।ल के विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र डेकर सम्मानित किया गया।


Thursday, 15 June 2023

IIM Ranchi revamps its curriculum- In sync with the times


Ranchi, Jharkhand  | June | 15, 2023 :: 
The Indian Institute of Management Ranchi recently completed the process of review of its course curriculum across the undergraduate, post graduate and doctoral programmes in its Faculty Retreat which was recently held after a long interval. The Institute as a part of its Strategic Plan, ‘IIM Ranchi@2030’ undertook a detailed review of courses across the programmes. The changes were deep and comprehensive and have been aimed to bring the latest developments in the industry and the society to the classroom.
In the post-graduate programmes, the concept of elective courses received a major boost as the second year in all the three full time post graduate programmes of the institute, have been made completely flexible. Compulsory courses in the three terms of the second year have been completely replaced with elective courses. Students have the possibility to select electives from across all study areas of the institute in all the three terms of the second year. Mid-term examinations have also been made flexible to provide greater academic freedom to faculty members. This development is expected to encourage faculty members to introduce new and innovative courses which cater to industry demands. Students are expected to benefit from these courses and explore new domains and create a unique niche for themselves while increasing their employability quotient at the same time. 
The first year of the post graduate programmes has also undergone a deep change, and existing courses have been replaced with new courses wherever required to reflect the latest developments. Of particular importance is the introduction of a new course titled ‘Ethical Issues in AI’ in the MBA-Business Analytics Programme, and a course on ‘Ethics, Governance and Sustainability’ in the Executive MBA Programme. Such courses are expected to introduce students to up and coming developments in the industry and academia.
The Integrated Programme in Management (IPM) has also undergone a comprehensive review process for its courses with the perspective of providing a multidisciplinary programme which also includes courses which could bring a positive change to the lives of the students. Elective courses called “Enrichment Electives’ have been introduced across all the first three years of the IPM. These Enrichment Electives would provide a fresh perspective to students through courses like cinematography, Socratic Dialogues, Water Management, Sports Management, Story Telling, Human Connect, Drama and Theatre, Art and Painting, etc.  
The compulsory courses of the undergraduate part of the IPM has also undergone a sea change with new courses like Science of Happiness, Sustainability, Social Work, and Tribes in India, which aim to provide a holistic learning experience of important life skills while also connecting them to the roots. Students also have the possibility to learn a local tribal language in the language elective course scheduled in the second year. 
Considering the focus on Liberal Arts as a part of the comprehensive revamp of the courses, the Institute has also created a new area called Liberal Arts and Sciences through the merger of pre-existing General Management and Humanities and Applies Sciences Areas. The Strategic Management Area has also been renamed as Strategy and Entrepreneurship Area to highlight the new focus areas of the Institute.  With the new area dedicated to Liberal Arts and Sciences and renewed emphasis on entrepreneurship, the Institute expects to send a deeper message to its students about learning for a better and fulfilling life while sharing a deeper bond with the society.   

संघर्ष बिगाड़ता ही नहीं, निखारता भी है : गुड़िया झा


संघर्ष बिगाड़ता ही नहीं, निखारता भी है : गुड़िया झा

कमजोर वक्त होता है, व्यक्ति नहीं, माना कि आज तकलीफें बड़ी हैं, पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी। 
कई बार संघर्ष करते हुए हम सोचते हैं कि हमें क्यों इसका सामना करना पड़ा। उन परिस्थितियों में हम काफी परेशानी भी रहते हैं। इसलिए कभी हमें यह समझ में नहीं आता है कि कहीं न कहीं हम इस अवधि में निखर भी रहे होते हैं। कभी हमने यह सोचा है कि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो हमसे ज्यादा संघर्ष कर रहे हैं। क्या वो मैदान छोड़कर भागे। परिस्थिति चाहे जैसी भी हो हमें उनका मुकाबला करना ही होगा। तभी उनपर विजय पाई जा सकती है। 
अगर सबकुछ आसान हो जाये तो फिर जीवन का आनंद भी फीका ही लगता है। क्योंकि उस अवधि में हम सीखते नहीं हैं। हमेशा संघर्ष के पीछे परेशान होना अपनी वर्तमान खुशियों को भी खोना है। अपने बेहतर गुणों को बनाये रखना भी एक बहुत बड़ी कला है। क्योंकि अधिकांश परेशानी में कई बार हम विचलित हो जाते हैं और अपने अच्छे गुणों को पीछे छोड़ते जाते हैं। 

1, परफेक्शन की अति से बचें।
हमेशा कुछ भी बहुत ही अच्छा नहीं होता है। ना ही हर इंसान में सभी गुण और ना ही हर चीज की सभी क्वालिटी। फिर उसके पीछे परेशान होने से क्या फायदा। इससे बचने के लिए हमें खुद ही निर्णय लेने होंगे जो हमारी प्राथमिकताओं पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। हमारे पास जो जानकारी मौजूद है उसके आधार पर हमारा सबसे अच्छा कदम आगे क्या हो सकता है। अपने कार्यों की गति पर ध्यान देकर हम अपनी मंजिल को पहचान भी सकते हैं।

2, अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।
 जब हम अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर ध्यान करते हैं, तो रास्ते में आने वाली बाधाएं भी छोटी नजर आती हैं। हमारे लक्ष्य वास्तविक क्षमता से मेल भी खाता हो, तभी रास्ते भी आसान होंगे। बाधाएं भी हमारे धैर्य की परीक्षा लेती हैं। कुछ चीजें जीवन में आसानी से नहीं मिलती हैं। इसे आसान बनाना पड़ता है। कुछ नजरअंदाज करके, कुछ बर्दाश्त करके तो कुछ खुद में बदलाव लाकर।

3,बहुत ज्यादा सोचना भी थकाता है।
अनावश्यक किसी विषय पर बहुत ज्यादा सोचना काफी थकाता भी है। इससे हम सार्थक रूप से भी किसी विषय पर निर्णय नहीं ले पाते हैं। हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही माहौल हमारे आसपास बनता है और फिर उसका प्रभाव भी हमारे जीवन पर पड़ता है।

Monday, 12 June 2023

झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव संग वार्ता


राची, झारखण्ड  | जून  | 12, 2023 :: 
लीज डीड स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज की त्रुटियों में संशोधन के लिए आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव अमिताभ कौशल के साथ प्रोजेक्ट भवन कार्यालय में हुई। यह अवगत कराया गया कि झारखण्ड में वैल्यू ऑफ डॉक्यूमेंट पर 4 फीसदी स्टांप ड्यूटी के साथ ही 3 फीसदी रजिस्ट्रेशन चार्ज का भुगतान करना पड रहा है जबकि हमारे पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल, बिहार सहित अन्य प्रदेशों में यह शुल्क काफी कम है। प्रतिनिधिमण्डल ने अन्य प्रदेशों और झारखण्ड में लग रहे शुल्क की तुलनात्मक विवरणी भी उपलब्ध कराई। यह कहा गया कि अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखण्ड में लीज डीड स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज की अधिकता के कारण बाहर से आनेवाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भाडे पर झारखण्ड में अधिक शुल्क का भुगतान करना पडता है जिस कारण उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन डीड कराने में प्रताड़ित होते हैं। यह आग्रह किया गया कि लीज डीड स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज को अन्य प्रदेशों के समानांतर बनाने की पहल की जाय।

वार्ता के क्रम में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने राज्य के निबंधन कार्यालयों में व्याप्त असुविधाओं की ओर भी विभागीय सचिव का ध्यान दिलाया और लोगों की सुविधा के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। यह कहा कि राजधानी रांची के ही तीनों जिला निबंधन कार्यालय में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होने के कारण कार्यालय परिसर में गंदगी भी एक प्रमुख समस्या है। सदैव सर्वर डाउन रहने की समस्या के कारण भी लोगों को नियमित रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही समस्या गिरिडीह, रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, मेदिनीनगर समेत राज्य के अन्य जिलों में भी है, जिसकी समीक्षा जरुरी है।

लीज डीड स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज में संशोधन के चैंबर के आग्रह पर विभागीय सचिव ने जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया साथ ही राज्य के निबंधन कार्यालयों को आधुनिक रूप देने की दिशा में विभाग की योजनाओं से भी अवगत कराया। यह कहा कि राजधानी रांची में स्थित तीनों निबंधन कार्यालयों में से किसी एक कार्यालय को सर्वप्रथम आधुनिक रूप से सुसज्जित कर एक मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा। उसके बाद यही मॉडल अन्य कार्यालयों में भी एडॉप्ट किया जायेगा।

प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के अलावा, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, लॉजिस्टीक पार्क उप समिति के चेयरमेन अविराज अग्रवाल और क्रेडाई के सचिव आलोक सरावगी शामिल थे।
-

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग हेहल स्पोटिंग की संघर्षपूर्ण जीत

 रांची, झारखण्ड  | जून  | 12, 2023 :: 
 ऋषि (21. 4/ 21) की बहुमुखी खेल की बदौलत हेहल की टीम ने आज उषा मार्टिन मैदान में गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज खेले गए मैच यूनिक सीसी को 32 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए हेहल स्पोटिंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में 142 रन बनाया जिसमें नागेंद्र मिश्रा ने 23 मनीष ने 29 वीरेंद्र ने 27 और ऋषि ने 21 रनों का योगदान किया अतुल ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए जवाबी पारी में यूनिक सीसी की टीम ने 33.1 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें सरफराज ने 34 विवेक ने 33 और निशांत ने 24 रनों का योगदान किया ऋषि ने 21 रन देकर चार विकेट लिए संतोष और राहुल को दो-दो विकेट मिले

Vande Bharat in Ranchi Railway Station

 Ranchi, Jharkhand  | June | 12, 2023 :: 

Vande Bharat in Ranchi Railway Station

Friday, 9 June 2023

वनवंधु परिषद रांची द्वारा आयोजित“भारत के रंग-एकल के संग“ 11 जून को

राची, झारखण्ड  | जून  | 09, 2023 ::  वनवधु परिषद रांची चैप्टर द्वारा आगामी 11 जून को एकल सूर ताल के ख्याती प्राप्त एकल कलाकारों द्वारा “भारत के रंग-एकल के संग“ का आयोजन रांची के गुरूनानक स्कूल के सभागृह में शाम 4 बजे से किया जायेगा। 
इसकी जानकारी देते हुए वनवंधु परिषद रांची चैप्टर के अध्यक्ष  रमेश धरनीधरका ने बताया कि एकल सूरताल एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत वर्तमान वनवासी कथाकारों में से कुछ कार्यकर्ताओं को चयन करके गहन प्रशिक्षण के द्वारा इन्हें मंचीय कलाकार के रूप में तैयार किया गया है। 
इन एकल कलाकारों के द्वारा अभी तक अमेरिका के 60 स्थानों से अधिक स्थानों पर एवं भारत के सभी प्रमुख शहरों में सफल प्रस्तुतियां दी जा चुकी है। 
अपनी प्रस्तुति के द्वारा ये कलाकार दर्शकों का मन मोह लेते है। 
देश भक्ति गीतों की रोचक श्रंृखला में श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव, कंस की मृत्यू, कृष्ण-सुदामा मित्रता के सर्वश्रेष्ठ प्रसंग आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य हिस्सा होंगे।
इस सांस्कृतिक को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति एवं आयोजन समिति बनाई गयी है। 
जिसमे सतीश तुलस्यान, रेखा जैन, रमेश धरनीधरका, उषा जालान, राज जैन, प्रदीप जैन, सुमित खेमका, विशेष केड़िया, अनुपमा रागढ़िया, अमरेन्द्र विष्णुपुरी, बबीता जालान, मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रशांत कुमार सिंह, मनोज तुलस्यान, अंचल किंगर, बाबूलाल गोप, उत्सव पराशर, सुमित पोद्दार, सुमित केड़िया, विशेष केड़िया आदि शामिल है।

12 स्थानों पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन

ज्ञात हो कि इसी टीम द्वारा आठ दिनों तक 9 जून से लेकर 16 जून तक शहर के 12 विभिन्न मंदिरों एवं विशिष्ट स्थानों पर सुन्दरकाण्ड का पाठ का आयोजन किया गया है। जो इस प्रकार है-
 9 जून को शाम 4: 30 बजे - श्री राम जानकी तपोवन मंदिर, निवारणपुर में सून्दरकाण्ड पाठ
 10 जून को शाम 5 बजे - सुरेश्वर महादेव मंदिर, केतारी बगान चुटिया में सून्दरकाण्ड पाठ
 11 जून को शाम 4 बजे से भारत के रंग एकल के संग - गुरूनानक स्कूल पी.पी कम्पाउड रांची
 12 जून को सुबह 11 बजे - पंचरत्न हाइट चांदनी चौक, कांके रोड में भजन कीर्त्तन एवं शाम 5 बजे श्री निकेत वसंत विहार कांके रोड में सुन्दर काण्ड पाठ
 13 जून को सुबह 11 बजे वसंत प्लाजा में हनुमान चालिसा एवं भजन कीर्तन तथा शाम 4ः30 बजे श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में सुन्दर कांडपाठ
 14 जून को सुबह 11 बजे मोदी कम्पाउंड कम्यूनीटी हॉल में हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन एवं शाम 4 बजे श्रीराम मंदिर पुरूलिया रोड रांची में सुन्दर काण्ड पाठ
 15 जून को उमाहाइट पिस्कामोड़ में हनुमान चालीसा और भजन कीर्त्तन तथा शाम 5 बजे श्री श्याम मंदिर अग्रसेन पथ बड़ा तलाब के समीप सुन्दर कांड पाठ
 16 जून को सुबह 5 बजे राधाकृष्ण मंदिर, कृष्ण नगर कॉलोनी रातु रोड में एवं शाम 5 बजे शुक्ला कॉलोनी हिनू मे सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया है। 

Thursday, 8 June 2023

Amity University Jharkhand conducts Open House and Career Planning Session at Hotel Radisson Blu


Ranchi, Jharkhand  | June | 08, 2023 :: 
Amity University Jharkhand hosted an Open House and Career Planning Session at Radisson Blu hotel on 8th June 2023, for students of 12th standard and those having completed graduation in Jharkhand. 
The session was conducted for admission in more than 30 courses, such as 
B.Tech, BBA, BCA, BA, B.Com, Law, MBA, MCA, BA(J&MC) in which more than 400 students from different districts of Jharkhand participated. 
The result of the session will be published on the website of the university within two days. 
Students can enroll themselves thereafter.
 The event started at 9:30 AM and continued till 1 PM.
Mr. Gauravh Gupta, Vice President, Amity Education Group expressed his happiness that such a large number of students participated here. 
This shows the interest and enthusiasm among the students for Amity University Jharkhand. 
He further added that Amity University Jharkhand is committed to achieving excellence in education, and, therefore, aims at offering a world class education system to the students. 
This year, the University is inaugurating a world class hi-tech campus with excellent classrooms, labs, library, games area, hostels, and canteen equipped with all the modern facilities.
Dr. Ashok K. Srivastava, Pro Vice Chancellor, Amity University Jharkhand congratulated the students appearing in the session and thanked the students of Jharkhand as more than one lakh students selected Amity University Jharkhand as the primary choice in CUET.

Mr. Prabhakar Tripathi, Registrar, Mr. Sumit Singh, Deputy Director, Mr. Rakesh Kumar Rai, Deputy Manager, Amity University Jharkhand along with all the members of the admission team and many employees of the University graced the occasion with their presence.

Wednesday, 7 June 2023

IIM Ranchi hosts Consul General of France

Ranchi, Jharkhand  | June | 07, 2023 :: 
IIM Ranchi hosted the Consul General of France in Kolkata, Mr. Didier Talpain, on 7th June 2023 in the permanent campus. He interacted with faculty members and students of the Institute in the presence of the Director, Prof. Deepak Kumar Srivastava. Mr. Talpain said that he was on his first ever visit to the state of Jharkhand.
Opening the interaction, the Consul General stressed on the cooperation and MoUs that the French government aims to build with various Indian institutions. He emphasised that three business schools from France already have MoUs with IIM Ranchi, which had students in previous years as part of the student exchange programme. Mr. Talpain focused on the excellent Indo-French cooperation at the government level with the Indian Prime Minister, Shri Narendra Modi being the guest of honour in the Bastille Day celebrations in Paris later this year. 
Prof. Srivastava, on his part, focused on the cultural dimensions in the exchange of faculty members from both countries. He expects that as IIM Ranchi is now fully equipped to host foreign faculty, professors from France shall bring in research collaboration in addition to classroom teaching and collaborative guidance to PhD students. IIM Ranchi has been planning for potential dual degree programmes in association with business schools from France, which the Director also pointed out. On the question of teaching and promoting French language in IIM Ranchi posed by the Consul General, Prof. Srivastava mentioned that the students in IIM Ranchi are already having a course in French language. French seems to be the topmost priority among all foreign languages among the students of IIM Ranchi. 

वुशु ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

राची, झारखण्ड  | जून  | 07, 2023 ::   झारखंड वुशु एसोसिएशन और राँची डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बिरसा मुंडा स्टेडियम वुशु हॉल में ग्रीष्मकालीन वुशु प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर बिल्कुल निशुल्क है जिसमे राँची और सिल्ली सहित आसपास के जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे है।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इस सत्र के नेशनल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करना है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण  इस वर्ष गोआ में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स है जिसमें हमे राज्य के लिए पदक जितना है।इस ग्रीष्मकालीन शिविर में एन आई एस कोच दीपक गोप के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस शिविर का समापन 17 जून को होगा।

Tuesday, 6 June 2023

सब्जी विक्रेताओं हटाना खेद जनक

राची, झारखण्ड  | जून  | 06, 2023 :: 
 टुक टुक गाड़ी आदर्श मोर्चा के अध्यक्ष जलालुद्दीन खान ने कहा कि लालपुर चौक से डिस्टलरी और की ओर जाने वाले सड़क पर सब्जी विक्रेताओं को आज जिस तरह से हटाया गया वह बहुत खेद जनक बात है पहले उन्हें बचाने की प्रक्रिया आरंभ करनी चाहिए थी उसके बाद सरकार को उन्हें हटाना चाहिए था। मोर्चा हमेशा गरीबों के साथ हैं और हम नहीं चाहते हैं कि किसी भी एक परिवार का घर उजड़े जो प्रतिदिन सब्जी बेचकर अपना परिवार चला रहा है ऐसे में वह बाल बच्चों को क्या खिलायगा क्या  पढ़ाएगा क्या करेगा यह चिंतनीय विषय है

Monday, 5 June 2023

Free Yoga Summer Camp :: 6th to 11 June 2023 at The Union Club & Library.

Ranchi, Jharkhand  | June | 05, 2023 :: 
Free Yoga Summer Camp...
6th June to 11 June 2023
 Morning 6:30-7:30 am 

Venue:- The Union Club & Library.
Swami Vivekananda path, Ranchi,Jharkhand.

No Age limit.

अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद झारखण्ड प्रदेश कोर कमिटि की आभासी बैठक

राची, झारखण्ड  | जून  | 05, 2023 :: अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद झारखण्ड प्रदेश कोर कमिटि की आभासी बैठक परिषद के अध्यक्ष अमरनाथ झा की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में अष्टम अनुसूची  एवं राज्य के द्वितीय राज्य भाषा की सूची में शामिल मैथिली भाषा को राज्य के अन्य भाषा की तरह नियोजन नीति में स्थान न मिलने पर बिचार किया गया ।
निर्णय लिया गया कि विगत बर्षों से राज्य भर से जमा हस्ताक्षर युक्त प्रपत्र के साथ एक प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर अपनी बात कही जाय ।
आज परिषद के महासचिव ने एक आग्रह पत्र महामहिम के प्रधान सचिव को दिया जिसमें प्रतिनिधि मंडल को मिलने हेतु समय की मांग की गई है ।
2018 में राज्य सरकार ने 18 भाषाओं को राज्य के द्वितीय राज्य भाषा की दर्जा दी परन्तु  नियोजन नीति 2023 में क्षेत्रीय भाषा के रूप में अति प्राचीन भाषा मैथिली को स्थान नहीं मिलने से यहां बसे लाखो परिवार आक्रोशित है ।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि अपनी मांगों की पूर्ति हेतु एक क्रमबद्ध आंदोलन की रूप रेखा बनाई जायेगी ।
इस आभासी बैठक में परिषद के संस्थापक डॉ धनाकर ठाकुर ,संरक्षक पूर्व मंत्री श्री राजपलिवार ,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र , प्रदेश महासचिव अजय झा , प्रदेश सचिव पंकज झा एवं कोषाध्यक्ष विलट पोद्दार शामिल थे ।
यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश के महासचिव अजय झा ने दी।


बालासोर रेल दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण : बंधु तिर्की


 



राची, झारखण्ड  | जून  | 05, 2023 ::  पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि उड़ीसा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिये जिम्मेदार दोषी तत्वों की पहचान कर उसे सख्त सजा दी जानी चाहिये. 
श्री तिर्की ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय दल को बालासोर में भेजकर झारखण्ड के पीड़ितों को राहत पहुँचाने का अभियान शुरू कर दिया है.
श्री तिर्की ने केंद्र सरकार विशेष रूप से, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मांग की है कि बालासोर दुर्घटना को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक कर रेलवे सुरक्षा की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जाये. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि, इस मामले पर सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर सरकार को सभी को विश्वास में लेना चाहिये.





मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने लगाया निःशुल्क हैल्थ चेकअप कैम्प


राची, झारखण्ड  | जून  | 04, 2023 :: 
मारवाड़ी युवा मंच  राँची समर्पण शाखा ने निःशुल्क हैल्थ चेकअप कैम्प लगाया , यह कैम्प ऑक्सीजन पार्क मोराबादी में लगाया गया । 
शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा  जीवन में सबसे ज़रूरी काम अपने शरीर को स्वस्थ रखना होना चाहिए , अगर ख़ुद स्वस्थ रहेंगे तो ही हम दूसरो के लिए कुछ कर सकते है , उन्होंने कहा स्वस्थ फ़ैमिली ही हमारी असली जमापूँजी है , ये ध्यान में रखते हुए शाखा ने ये कैम्प लगाया । 
स्वस्थ प्रभारी कोमल झुनझुनवाला  एवं संयोजिका आशा सराफ़ ने पूरे कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीक़े से  लाइन अप किया । 
कैम्प में सुगर कोलेस्ट्रॉल हीमोग्लोबिन  THS  hb A1c एवं विटामिन डी का चेकअप किया गया । 
                  मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कैम्प में 70 लोगो ने टेस्ट करवाये । 
मोके पर अध्यक्ष स्वेता भाला   पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान  स्वस्थ प्रभारी कोमल झुनझुनावाला  आशा सराफ़ दीपिका मोतिका, निकिता जलन, आशा संतोलिया उपस्थित थी । 
                   
             
                     

Sunday, 4 June 2023

गुरुचरण महतो मेमोरियल अंडर-16 टी-20 क्रिकेट टूनामेंट :: सोनेट रांची ने सोनेट बुंडू को हराया





राची, झारखण्ड  | जून  | 04, 2023 :: बुंडू में खेली जा रही हैं गुरुचरण महतो मेमोरियल अंडर-16 टी-20 क्रिकेट टूनामेंट रविवार को सोनेट रांची ने सोनेट बुंडू को 74 रनों से हराया,सोनेट रांची पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाया जिसमें मिहिर ने 58 और यश ने 67 एवं रयान ने 22 रन बनाया जिसमें सोनेट बुंडू के तरफ से नीरज माझी ने 2 इसके लिया,दूसरी पारी खेलने उतरी सोनेट बुंडू के टीम में 20 ओवर में 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गया जिसमें रमेश महतो ने 63 रन और हिमांशु ने 43 रन बनाया,जिसमें सोनेट रांची के तरफ से रयान ने 4 विकेट लिया एवं सिद्धार्थ ने 2 विकेट लिया।

Saturday, 3 June 2023

विश्व साइकिल दिवस : प्रकृति को प्रदूषण मुक्त और स्वास्थ्य प्रति जागरूकता अभियान




राँची, झारखण्ड  | जून  | 03, 2023 :: 
संत जेवियर कॉलेज रांची  के  *1/3 COY NCC*, *राष्ट्र सेवा योजना (एन.एस.एस) और रोटरेक्ट क्लब* ने  3 जून को *विश्व साइकिल दिवस* पर साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया। एन.सी.सी ANO *लेफ्टिनेंट डॉक्टर प्रिया श्रीवास्तव* के संरक्षण में  कुल 60 प्रतिभागी पूरे जोश के साथ शामिल हुए ।प्रतिभागियों ने  संत जेवियर कॉलेज गेट से मोराबादी ग्राउंड तक 10 किलोमीटर का सफर तय किया  और लोगों को जागरूक किया। 

एनसीसी ANO लेफ्टिनेंट डॉक्टर. प्रिया श्रीवास्तव ने बताया कि 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) मनाया जाता है। इसका उद्देय साइकिल के महत्व को समझाते हुए स्वास्थ्य और पर्यावरण को होने वाले फायदों को लेकर जागरूक करना है। साइकिल चलाने से सेहत को कई फायदे होते हैं।इसे नियमित तौर पर चलाने से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। यह लोगों में स्फूर्ति का संचार करता है।विश्व साइकिल दिवस साइकिल को मानव प्रगति, उन्नति, स्थिरता, सामाजिक समावेश और शांति की संस्कृति के प्रतीक के रूप में मनाता है।

प्रकृति को लेकर एनसीसी कैडेट ने ऑक्सीजन पार्क* मोराबादी में प्रकृति को प्रदूषण मुक्त और स्वास्थ्य प्रति जागरूकता हेतू एक शानदार नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Mission LiFE के तहत् "BICYCLOTHON (साईकिल रैली) का वन विभाग द्वारा आयोजन



राची, झारखण्ड  | जून  | 03, 2023 :: 
Mission LiFE  के तहत बीते एक माह से  चल रहे कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज  मोरहाबादी की बापू कुटिया से   वन भवन सभागार तक वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से  साइकिल रैली का आयोजन किया गया। 
 विश्व साइकिल दिवस के  अवसर पर "साइकिल रैली  BICYCLOTHON"  के माध्यम से विभाग ने पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया गया। यह साइकिल रैली  श्री एल ख्यांगते, अपर मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड सरकार एवं डॉ० संजय श्रीवास्तव, भा०व०से० प्रधान मुख्य वन एवं वन बल प्रमुख झारखण्ड के नेतृत्व में मोरहाबादी मैदान के बापू की कुटिया से लगभग 12 कि०मी० की दूरी तय की।  
साइकिल रैली रातु रोड, हरमू रोड, बिरसा चौक होते हुए वन भवन परिसर, स्थित सभागार तक  गई। 
इस साइकिल रैली में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थानों के सदस्य, कॉरपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधि, वन विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारी पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के पदाधिकारी एवं जवान  के साथ करीब 1500 की संख्या में पुरुष स्त्री विद्यार्थी आदि शामिल हुए। 

इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को पर्यावरण  के प्रति जागरूक बनाना है और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाकर पर्यावरण को संतुलित रखना है।  
Mission LIFE का मुख्य थीम उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक का बहिष्कार पेड़-पौधे आदि लगाते हुए जीवन में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हुए अपना योगदान देना है। इस रैली की समाप्ति पर पलाश सभागार में प्रतिभागियों को डॉक्टर संजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा के  प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, झारखण्ड के द्वारा एक-एक पौधा उपहार रूप प्रदान किया गया।

रेल हादसे को लेकर संदीप नागपाल ने संवेदना जताई



रांची,झारखण्ड | जून | 03, 2023 :: ओड़िशा के बालासोर जिले में बीती रात हुई ट्रेन दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए रांची नागरिक समिति के सचिव तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य एवं एफजेसीसीआई रेलवे कमेटी के उप चेयरमैन संदीप नागपाल  इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई। नागपाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस घटना की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जाँच की भी मांग की एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो यह सुनिश्चित करने हेतु नागपाल ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया

विकास की रोशनी से बहुत दूर मजबूर हैं आदिवासी : बंधु तिर्की


विकास की रोशनी से बहुत दूर मजबूर हैं आदिवासी : बंधु तिर्की

पलायन का दंश झेलते आदिवासी-मूलवासी. 
सरकार संवेदनशीलता नहीं बरती तो हम सभी अपने-आपको कभी क्षमा नहीं कर पायेंगे.

रांची 3 जून. पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि जिस जनजातीय समाज के लिए विशेष रूप से झारखण्ड का गठन किया गया था वह विकास की रोशनी से बहुत दूर हो चुका है और आवश्यकता इस बात की है कि सरकार अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जनजातीय आदिवासी समाज के समग्र राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं रोजगार के क्षेत्र में उसके विकास की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें. श्री तिर्की ने जोर दिया कि आदिवासियों से सम्बंधित महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी वैसे अधिकारियों को सौंपी जानी चाहिये जिनमें जनजातीय समाज से भावनात्मक लगाव है और वे वाकई में आदिवासियों का उत्थान चाहते हों.
श्री तिर्की ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि, झारखण्ड गठन के बाद से ही अनेक अधिकारियों और नेताओं ने भी केवल अपने निजी स्वार्थ को सबसे ऊंचा स्थान देते हुए वैसे अनेक निर्णय लिये जो झारखण्ड के आदिवासियों के साथ ही पूरे झारखण्डी जनमानस और इस राज्य के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि, झारखण्ड की विशिष्ट आवश्यकतायें हैं जिसे नज़रअंदाज़ करना सभी के लिये आत्मघाती है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि जल, जंगल और जमीन को सबसे अधिक ऊँचा स्थान देनेवाले झारखण्ड में जनजातीय समुदाय न केवल इन सबसे भावनात्मक एवं गहराई से जुड़ा है बल्कि वह संकोची भी है और अधिकारियों सहित अनेक नेताओं ने इस बात का भरपूर फायदा उठाया है. लेकिन किसी भी समाज को असीमित समय तक अंधेरे में नहीं रखा जा सकता. उन्होंने कहा कि झारखण्ड में आदिवासियों के ज़मीन का हित संरक्षित करने के लिये विशेष रूप से छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी) एवं संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम (एसएनपीटी) लागू तो है परन्तु अवांछित तत्वों द्वारा उसकी लगातार अवहेलना की जा रही है और झारखण्ड के परिप्रेक्ष्य में यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि जिन आदिवासियों के लिए झारखण्ड का गठन किया गया, वही आज विकास की परिभाषा में न केवल हासिये पर चले गये हैं बल्कि अब उनकी सांस्कृतिक-सामाजिक पहचान पर भी खतरा है.
श्री तिर्की ने कहा कि, विशेष रूप से पेशा कानून और झारखण्ड में पाँचवी अनुसूची को प्रभावी स्वरुप में लागू करना उन सभी के लिये बहुत ज़्यादा जरूरी है जो दिन-रात आदिवासी हित और आदिवासियत की बातें करते हैं.
श्री तिर्की ने कहा कि आदिवासियों के जीवन को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिये यह आवश्यक है कि सरकार महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील अधिकारियों को इससे संबंधित जिम्मेदारी देकर ऑपरेशनल मोड में काम करे.
उन्होंने कहा कि, झारखण्ड में वर्तमान समय में 32 तरह की जनजातीय आबादी रहती है और आदिम जनजाति के अनेक समुदाय केवल उपेक्षा और अदूरदर्शिता के कारण विलुप्त होने के कगार पर हैं. उनके लिये सरकार द्वारा विशेष योजना तैयार करना बहुत जरूरी है.
श्री तिर्की ने कहा कि, झारखण्ड गठन के बाद सरकार के स्तर पर जरूरत के अनुरूप नयी योजनाओं की शुरुआत की जानी चाहिये थी लेकिन इस प्रदेश में तो वे योजनाएं भी पंगु साबित हुई है जो बहुत पहले से न केवल प्रदेश सरकार बल्कि केन्द्र सरकार के द्वारा भी लागू है लेकिन झारखण्ड में जमीनी स्तर पर वह पंगु साबित हुई है.
श्री तिर्की ने कहा कि, झारखण्ड के 15 अनुसूचित जिलों में वह जनजातीय उपयोजना (ट्राइबल सब प्लान या टीएसपी) लागू है जिसे कांग्रेस के शासनकाल में पांचवी पंचवर्षीय योजना के तहत 
1976 में लागू किया गया था और जो विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिये है जहाँ जनजातीय आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा है. इस योजनाके दायरे में झारखण्ड के 50 प्रतिशत से अधिक प्रखण्ड आते हैं लेकिन उन सभी प्रखंडों और जिलों में इस योजना का हाल बेहाल है.
उन्होंने कहा कि आज 43 साल बाद भी यदि टीएसपी के अनेक प्रावधान जमीनी स्तर पर लागू नहीं है तो यह न केवल दुर्भाग्य की बात है बल्कि इसी की पृष्ठभूमि में इस सवाल का जवाब भी छुपा है कि आज सभी संसाधनों के होते हुए भी झारखण्ड के लोग गरीबी और पिछड़ेपन में उपेक्षा के साथ अपना जीवन गुजारने को क्यों विवश हैं?
श्री तिर्की ने कहा कि, जनजातीय परिवारों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने तथा उन्हें शिक्षा एवं उनकी कुशलता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही उनके जीवन और जनजातीय समाज की विशेषताओं को कायम रखने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार ने अपनी योजनाएं तो चालू की हुई है लेकिन वह प्रभावी रूप में जमीनी स्तर पर लागू नहीं की जा रही है और यह सबसे अधिक तकलीफ की बात है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किसी भी योजना के कार्यान्वयन में न केवल सचिवालय बल्कि जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर भी भ्रष्टाचार, लापरवाही एवं उपेक्षा का भाव सबसे बड़ी बाधा है.
श्री तिर्की ने विशेष रूप से वनाधिकार अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक ना तो अधिकारियों को इस अधिनियम के पूरी जानकारी है और ना ही वे इसे लागू करवाने के प्रति ही समर्पित हैं, साथ ही इसके परिणाम स्वरुप ग्रामीणों एवं वन क्षेत्र में रहनेवाले आदिवासियों के बीच जागरूकता को बढ़ाकर इस क़ानून का प्रचार-प्रसार भी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक उदाहरण है और इन सबके कारण सरकार के सभी संकल्प धरे के धरे रह जाते हैं.
श्री तिर्की ने कहा कि, आज झारखण्ड में अनेक अधिकारियों के साथ ही अनेक नेता भी सुविधाभोगी, स्वार्थी और भ्रष्ट आचरण के शिकार हैं और गरीब आदिवासियों के सामने जैसी समस्याएँ और चुनौतियाँ खड़ी है उसे वह नहीं समझ रहे. साथ ही दुर्भाग्य की बात यह भी है कि वे लोग शासन-प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर पहुँच गये हैं जो झारखण्ड के वास्तविक दर्द से पूरी तरीके से अपरिचित हैं और उनमें इसके प्रति कोई भी दिलचस्पी या संवेदनशीलता नहीं बची थी कि वे आम लोगों के दुख-दर्द, तकलीफ को समझें और उसे दूर करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की बड़ी संख्या भूख से त्रस्त हैं, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा और रोजगार का अभाव है, परिणाम यह कि न केवल   दूरदराज के गाँव-देहात बल्कि शहर के आसपास रहनेवाले आदिवासी एवं मूलवासियों को भी पलायन का दंश झेलना पड़ रहा है. श्री तिर्की ने जोर देकर कहा कि जब आदिवासी समाज अपने जानमाल की रक्षा नहीं कर पा रहा है तो उससे अपनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक पहचान के प्रति जागरुक होने की अपेक्षा करना भी मूर्खता है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि जनजातीय समाज के संदर्भ में जितनी भी योजनाएं राज्य में लागू है, उसका नियत अवधि में अपेक्षित परिणाम की प्राप्ति के लिये सरकार नियमित रूप से योजनाओं के कार्यान्वयन का मूल्यांकन करें और इस संबंध में समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दे.
श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से अपील की है कि यदि सरकार ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देकर तत्काल प्रभावी कदम नहीं उठाये तो आनेवाले समय में इसका खामियाजा न केवल पूरे झारखण्ड को भुगतना पड़ेगा बल्कि देश पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इस संपूर्ण कार्यप्रणाली के लिये हम अपने-आप को कभी भी क्षमा नहीं कर पायेंगे.