Sunday, 13 March 2016

जल्द शुरू होगा लोहरदगा डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशीप टूर्नामेंट:: कार्तिक एस [ पुलिस कप्तान, लोहरदगा ]

जल्द शुरू होगा लोहरदगा डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशीप टूर्नामेंट:: कार्तिक एस [ पुलिस कप्तान, लोहरदगा ]
लोहरदगा , झारखण्ड । मार्च । 13, 2016 :: सुदूर जंगलवर्ती ग्रामीण इलाकों के युवाओं के अंदर छुपे टाइलेंट को उभारने के उद्देश्य को ले लोहरदगा पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने एक विशेष अभियान की शुरूआत की है। इसके लिए उन्होंने रविवार को पुलिस लाइन में एक विशेष बैठक बुलाई। जिसमें वालीबॉल टीम के सभी कप्तान, डिस्ट्रीक्ट बॉलीबॉल एसोसिएशन के सदस्यगण, बरीय पुलिस अधिकारियों और  थाना क्षेत्रों के प्रभारी उपस्थित हुए। जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि खेलाड़ियों को स्कील्ड बनाने के लिए डिस्ट्रीक्ट बॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षण दिया जायगा। लोहरदगा डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशीप टूर्नामेंट में सभी  थाना क्षेत्र से आठ-आठ टीमें भाग लेगी। जिसे ग्रुप-ए व ग्रुप-बी में बांटा जायगा। सभी टीमें सभी से तीन-तीन बार खेलेंगे। चार-चार टीमों का सेलेक्शन किया जायगा। अंत में जिला स्तर पर उन चार टीमों में सेमीफाइनल होगा। फिर बेस्ट बचे दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला जिला में होगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान श्री कार्तिक द्वारा पुलिस-पब्लिक की संयुक्त मिटींग की थी, जिसमें लोहरदगा डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशीप टूर्नामेंट चलाने का निर्णय लिया गया था। इसकी शुरूआत कैरो थाना क्षेत्र से की गयी थी।
इसकी सफलता के लिए थाना प्रभारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। विशेष मॉनेटरिंग टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें एएसपी अभियान विवेक ओझा, डीएसपी आशीष कुमार महली, एसडीपीओ राम सरेक राय, परिचारी परवर बीएन चौधरी, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह सहित सभी इंस्पेक्टर शामील हैं। बैठक में एएसपी अभीयान विवेक ओझा, एसडीपीओ राम सरेक राय, परिचारी परवर बीएन चौधरी, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, सर्जेंट संजय कुमार, थानों के प्रभारी लोहरदगा-सुधीर प्रसाद साहु, महिला थाना प्रभारी खंतर हरिजन, कुड़ू-शैलेश प्रसाद, किस्को-एके मिश्रा, भंडरा-जयप्रकाश कुमार, सेन्हा-रामजी प्रसाद, सेरेगदाग-भूषण कुमार, बगडू नवीन प्रकाश पाण्डेय, डिस्ट्रीक्ट बॉलीबॉल एसोसिएशन के वकील खान, सैयद जाहीद अहमद, सैयद खालिद शाह आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment