रांची,
झारखण्ड । मार्च । सोमवार । 07, 2016 :: झारखण्ड की लोक कला
सोहराय पेंटिंग की तीन दिवसीय कार्यशाला 8 मार्च से 10 मार्च 2016 तक सेतु प्रिंटर्स
एवं कलाकृति स्कूल आॅफ आट्र्स, डोरंडा के द्वारा आयोजित की गई। सेतु प्रिंटर्स कांके,
सुकुरहुट्टू, रांची के प्रांगन में कलाकृति स्कूल आॅफ आट्र्स के छात्रों द्वारा सोहराय
चित्रकला को 100x10 फीट के दीवार पर चित्रित किया गया। इस कार्यशाला में कलाकृति स्कूल
आॅफ आट्र्स के निदेशक धनंजय कुमार के द्वारा सोहराय पेंटिंग की बारीकियों को सिखाया
गया। इस कार्यशाला में रांची के अलावा रामगढ़ और हजारीबाग के कलाकारों ने भी भाग लिया।
सेतु
प्रिंटर्स एवं कलाकृति स्कूल आॅफ आट्र्स झारखण्ड की प्रसिद्ध लोककला सोहराय पेंटिंग
को बढ़ावा देने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया था। इस कार्यशाला में शामिल होने वाले
सभी कलाकारों को सेतु प्रिंटर्स के निदेषक चन्द्र भूषण मिश्रा द्वारा प्रषस्ति पत्र
देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में चित्रकार धनंजय कुमार, अकबर आजाद, शुभम कुमार,
राहुल कुमार, विक्की करमाली एवं संतोष बेदिया ने भाग लिया। आयोजन में मुख्य रूप से
सेतु प्रिंटर्स के निदेशक चन्द्र भूषण मिश्रा, बिपिन मिश्रा, घनष्याम श्रीवास्तव का
बहुमूल्य सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment