रांची, झारखण्ड । मार्च । 17, 2016 :: आज दिनांक 17 मार्च को रांची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ॰ एम॰ रजीउद्दीन ने पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से लगाई गई राँची विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब ‘‘रूपसी’’ के फोटो प्रदर्शनी में काफी समय गुजारा। एक एक फोटो को बारीकी से देखकर विद्यार्थियों से उनके बारे में जाना। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने स्वयं अपने कैमरे से वहीं फोटोग्राफी भी की। वरिष्ठ छायाकार कुलदीप सिंह दीपक एवं जगदीश सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी आर्ट गैलरी में हम छायाकारों का फोटो लगना सपना होता है जो रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रूपसी के माध्यम से सहज सुलभ हो गया। बैंक से अवकाश प्राप्त वरिष्ठ अधिकारी रमाकान्त मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों में छुपी फोटोग्राफी कला को रूपसी निखारने का काम कर रहा है जो अत्यन्त ही सरहानीय है।
रूपसी की फोटो प्रदर्शनी झारखंड सरकार के आॅड्रे हाउस स्थित आर्ट गैलरी नंबर 4 में लगी हुई है। इस प्रदर्शनी को देखने के लिये पी.जी. के विद्यार्थियों के अतिरिक्त कई महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी आ रहे हैं। सोमवार को छोड़ कर प्रत्येक दिन 12 बजे से शाम 7 बजे तक गैलरी खुली रहती है। प्रवेश निःशुल्क है।
आज फोटो प्रदर्शनी में आने वालों मुख्य लोगों में राँची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ॰ एम॰ रजीउद्दीन, बैंक आॅफ इन्डिया के अवकाश प्राप्त आर.ई. रमाकान्त मिश्रा, वरिष्ठ प्रेस छायाकार कुलदीप सिंह दीपक, जगदीश सिंह, पूर्व मानविकी डीन डाॅ॰ सरस्वती मिश्रा, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ॰ मीरादेवी वर्मा, चित्रकार दिनेश सिंह, पत्रकार निराला, रंजीत सहित बड़ी संख्या में छात्र और रूपसी के सदस्य थे।
रूपसी के अध्यक्ष डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन एवं सचिव निरंजन कुमार ने आगन्तुकों को फोटो प्रदर्शनी के उद्देश्यों को बताया।
No comments:
Post a Comment