रांची, झारखण्ड । मार्च । 13, 2016 :: अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दर्शनशास्त्र विषय के विद्वान एवं राँची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ॰ पाण्डेय बर्मेश्वर विद्यार्थी (पी॰बी॰ विद्यार्थी) के नगड़ाटोली स्थित आवास में लगभग छः हजार पुस्तकों से सुसज्जित एक पुस्तकालय है जिसे नये रूप में प्रस्तुत किया गया है। पुस्तकालय को नये रूप में लाने से पी.जी. स्तर के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
डाॅ॰ पी.बी.विद्यार्थी के आवासीय पुस्तकालय परिसर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डाॅ॰ विद्यार्थी की पत्नी ने की। स्वागत भाषण में महिला अध्ययन केन्द्र की पूर्व निदेशक एवं अखिल भारतीय दर्शन परिषद् की अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डाॅ॰ राजकुमारी सिन्हा ने डाॅ॰ विद्यार्थी के जीवन और उनके अध्ययन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तकालय अब से ‘‘डाॅ॰ पी.बी. विद्यार्थी रिसर्च सेन्टर फाॅर फिलाॅस्फिकल स्टडीज’’ के नाम से जाना जायेगा।
इसी शोध संस्थान से जुड़े डाॅ पाण्डेय रविभूषण ने बताया कि डाॅ विद्यार्थी का पूरा परिवार यह चाहता है कि इस शोध केन्द्र का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो और शोधार्थी लाभान्वित हो।
मौके पर उपस्थित डाॅ मीरादेवी वर्मा, डाॅ सरस्वती मिश्रा, डाॅ पी.वी. लक्ष्मी ने विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को शोध कार्य हेतु इस केन्द्र का सदुपयोग करने पर बल दिया। डाॅ सुनील कुमार और निमाई बनर्जी ने शोध संस्थान के सफल संचालन के लिये कई सुझााव भी दिये।
कार्यक्रम का संचालन राँची काॅलेज दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ॰ पंकज कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ॰ अनुभा विद्यार्थी ने किया। अवसर पर डाॅ॰ आभा झा, डाॅ॰ राहुल मनहर, डाॅ॰ रीता शर्मा, डाॅ॰ सुषमा, डाॅ॰ ललिता भगत, डाॅ॰ स्नेहा प्रिया, स्वेता, गोपाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment