Thursday, 10 March 2016

झारखण्ड के इस्पात क्षेत्र में रु.37,000 करोड के निवेश के प्रस्ताव :: नरेन्द्र सिंह तोमर [ केन्द्रीय इस्पात एवम् खान मंत्री ]


मार्च | 10, 2016 :: झारखण्ड इस्पात का उत्पादन करने वाला प्रमुख राज्य है और वह भविष्य में भी इस क्षेत्र में ठोस प्रगति जारी रखेगा। झारखण्ड राज्य में इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण तथा खानों के विस्तार हेतु केन्द्र सरकार ने रु.37,000 करोड के निवेश प्रस्ताव किये है। केन्द्रीय इस्पात एवम् खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्य सभा में मार्च 9, 2016 को राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी के प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
मंत्रीजी ने बताया कि स्टील अथाॅरटी ऑफ इन्डिया (सेल) का झारखण्ड में बोकारो इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण तथा गुआ और चिरिया खानों आदि के विस्तार पर रु.19,000 करोड से भी अधिक निवेश करने का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त, झारखण्ड में एक स्पेशल पर्पज व्हीकल (एस.पी.वी) के जरिए रु.18,000 करोड की अनुमानित लागत से 3 मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता (एम.टी.पी.ए) के एक ग्रीनफिल्ड इस्पात संयंत्र की स्थापना करने के लिए भारत सरकार, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एन.एम.डी.सी) (इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम) और झारखण्ड सरकार ने एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यु) पर भी हस्ताक्षर किए है।
श्री नथवाणी इस्पात के उत्पादन में वैश्विक स्तर पर भारत का स्थान, भारत में कच्चे इस्पात के उत्पादन की क्षमता और आगामी तीन सालों में अनुमानित क्षमता और झारखण्ड के इस्पात क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में जानना चाहते थे।
मंत्रीजी ने अपने उत्तर में बताया कि विश्व इस्पात संघ (डबल्यू.एस.ए) द्वारा जारी अंतरिम रैंकिंग के अनुसार वर्ष 2015 में भारत विश्व में क्रूड इस्पात का तीसरा बडा उत्पादक है। संयुक्त संसदीय समिति (जे.पी.सी) द्वारा जारी आंकडों के अनुसार वर्ष 2014-15 में भारत की क्रूड इस्पात उत्पादन क्षमता 109.85 मिलियन टन है और अप्रैल-दिसम्बर 2015-16 में 116.74 मिलियन टन (अंतरिम) है।
मंत्रीजी के निवेदन के अनुसार, वर्ष 2013-14 से 2014-15 के दौरान देश में इस्पात की उत्पादन क्षमता में 6.5 प्रतिशत संकलित वार्षिक वृद्धि दर (सी.ए.जी.आर) के हिसाब से वृद्धि हुई तथा वर्ष 2015-16 में भी इस वृद्धि के जारी रहने और तत्पश्चात् इसमें और अधिक वृद्धि होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment