लोहरदगा , झारखण्ड । मार्च । शुक्रवार । 11,
2016 :: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू शुक्रवार को लोहरदगा
के कौशल विकास केन्द्र, सदर अस्पताल व कई स्कूलों का दौरा किया।विद्याथिर्यों से उनकी समस्याएं पूछी। कई जानकारी भी दीं। राज्यपाल का काफिला सबसे पहले चीरी स्थित दीनदयाल
उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र पहुंची। यहां डीसी मंजूनाथ भजन्त्री एवं पुलिस कप्तान
कार्तिक एस व डीपीओ महेश भगत ने उनकी अगवानी की। राज्यपाल ने चीरी स्थित कौशल विकास
केन्द्र में सिविंग व कंप्यूटर के कक्षाओं में गयीं। वहां उन्होंने परिक्षणार्थियों
से पूछताछ व सीधा संवाद कर जानकारी लीं।इससे पूर्व कौशल विकास की प्रशिक्षण ले रही
छात्राओं ने उनका पारंपरिक अभिनंदन किया। वहां प्रशिक्षण पा रहे बच्चे-बच्चियों से
कर कई जानकारियां लीं। मौके पर उन्होंने परिक्षणार्थियों से कहा अनुशासित रहकर प्रशिक्षण
प्राप्त करें तथा लक्ष्य हमेशा ऊंचा रख कर आगे बढ़ें। जब उन्हें यह पता चला कि गांव
खुले में शौच से मुक्त है। राज्यपाल ने इस कामयाबी के लिए जिला प्रशासन सहित ग्रामीणों
के प्रति खुशी प्रकट की। स्वच्छता के नारे को सभी गांवों में पहुंचाने की अपील की।
ततपश्चात राज्यपाल द्रौपदी मुरमू सदर प्रखंड के कुजरा ग्राम स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका
उच्चविद्यालय पहुंचीं। यहां डीएसई प्रबला खेस के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं
द्वारा ढोल-मांदर के साथ पारंपरिक गीत के साथ स्वागत किया गया। छात्राओं ने ताइक्वांडो
के जरिए आत्म रक्षा के आर्ट का भी प्रदर्शन किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल
ने छात्राओं से कहा कि शिक्षित बनकर झारखंड की संस्कृति की हिफाजत करें। उन्होंने कहा
कि पढ़ाई में गरीबी बाधक न बने। राज्य सरकार बेटियों के शिक्षा व विकास के लिए कई योजनाएं
चला रही है। इसका लाभ उठायें। उन्होंने छात्राओं को आॅलराउंडर बनने पर जोर दिया। नसीहत
भी दी कि गरीब पेट होता है। पेट भर जाता है,
तो गरीबी दूर हो जाती है। ऐसे में सभी गरीबी शब्द को जेहन से दूर रख कर दिल को सदैव
अमीर बनाये रखें। उन्होंने छात्राओं से कई सवाल किये। छात्राओं ने भी सवालों के संतोषजनक
जवाब दिये, जिससे वह गदगद हो गयी। मौके पर एसी रणजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ, डीसीएलआर
सीमा सिंह, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसई प्रबला खेस, एनडीसी छंडा भट्टा चार्या, सीएस
डॉ विरोनेन तिर्की, दंडाधिकारी मनीष कुमार, जिलाकल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, एसडीपीओ
रामसरेक राय, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, डीपीआरओ पंचानन उरांव, सीडीपीओ आदि अधिकारी
मौजूद थे।
Report & Photograph :: Quaiyum Khan, Lohardaga
No comments:
Post a Comment