Sunday, 20 March 2016

पी.जी. दर्शनशास्त्र विभाग ने मनाई होली

20-Holi
रांची, झारखण्ड । मार्च । 19, 2016 :: आज दिनांक 19 मार्च को रांची विश्वविद्यालय के पीजी फिलाॅस्फी में विद्यार्थियों ने जम कर होली मनाई। अबीर गुलाल के साथ हास्य कविताओं एवं गीत संगीत का भी दौर चला। विभागाध्यक्ष डाॅ॰ मीरा देवी वर्मा ने होली की सार्थकता बताते हुए सभी विद्यार्थियों को आर्शीवाद दिया। डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन ने विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाओं के साथ अपनी भीतर के राग द्वेष की होलिका दहन की सार्थकता बताई। डाॅ॰ अजय कुमार सिंह ने अबीर गुलाल से होली खेल कर पानी बचाने का संदेश दिया।
डाॅ॰ ललिता भगत, डाॅ॰ स्नेहा प्रिया, सोनी सिंह, पानो कुमारी, प्रीति कुमारी, गोपाल कुमार, बिनोद राम, रेणु कुमारी, विनीता कुमारी, सुरेश कुमार शर्मा सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपने विचारों के साथ कविता पाठ और चुटकुले आदि सुनाये। डाॅ॰राहुल मनहर ने वायलिन और गिटार पर होली की धुनों से सबको सराबोर कर दिया। विभाग की रीता खलखों और शोभा देवी ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी। पी.जी.फिलाॅस्फी विभाग में होली मिलन मनाने की परम्परा कुछ वर्षों पहले शुरू की गई थी जो अबतक जारी है।

No comments:

Post a Comment