रांची,
झारखण्ड । मार्च । सोमवार । 07, 2016 :: झारखंड सरकार के सांस्कृतिक
कार्य निदेशालय के तत्वावधान एवं पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
के सौजन्य से आज दिनांक 12 मार्च 2016 को रांची विश्वविद्यालय के फोेटोग्राफी क्लब
‘‘रूपसी’’ की फोटो प्रदर्शनी मेयर रोड स्थित आॅड्रे हाउस के आर्ट गैलरी नंबर-4 में
लगाया गया है। यह प्रदर्शनी रूपसी की कक्षाओं में विगत आठ माह से निःशुल्क फोटोग्राफी
सीख रहे विद्यार्थियों के द्वारा खींची गई तस्वीरों की है। रूपसी के फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कला संस्कृति विभाग के निदेशक अनिल कुमार
सिंह ने किया। मौके पर रूपसी के अध्यक्ष डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन, सचिव निरंजन कुमार,
डाॅ॰ हरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, डाॅ॰ कमल बोस, राहुल मनहर, प्रशांत कुमार, निखिल राना
सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।
यह प्रदर्शनी आज से शुरू होकर लगभग
15 दिनों तक चलेगी। जिसे विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षकगण, फोटोग्राफर्स, फोटो लवर्स
सहित अन्य सभी शहरवासी प्रतिदिन 12 बजे से देर शाम तक देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment