Saturday, 12 March 2016

सीआरपीएफ के डिप्टी कमान्डेंट समेत 10 पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित



लोहरदगा , झारखण्ड । मार्च । 12, 2016 ::  राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के लोहरदगा में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था, अपराधियों व उग्रवादियों की गिरफ्तारी एवं हथियारों के बरामद्गी तथा अपराध व उग्रवाद नियंत्रण की दिशा में बेहतर पहल के लिए शनिवार को पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने पुलिस और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो की झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने शुक्रवार को लोहरदगा के कौशल विकास केन्द्र, सदर अस्पताल व कई स्कूलों का दौरा किया था ।
सीआपीएफ के डिप्टी कमान्डेंट पी के पाण्डेय के अलावा एसपी अभियान विवेक ओझा, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया।
एसपी कार्तिक एस ने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा की विपरीत परिस्थितयों में शत-प्रतिशत परिणाम देना ही सीआरपीएफ और पुलिस पदाधिकारियों की पहचान रही है। कम समय के बावजूद बेहतर ढंग से तैयारी कर पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया है साथ ही अपराध-उग्रवाद नियंत्रण की दिशा में सराहणीय कार्य से लगातार सफलता मिल रही है। 

Report & Photograph :: Quaiyum Khan, Lohardaga

No comments:

Post a Comment