कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन का नुमाइशी प्रोग्राम एक अगस्त को
राची, झारखण्ड | जुलाई | 31, 2023 ::
राची, झारखण्ड | जुलाई | 31, 2023 ::
कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन के तत्वाधान में नुमाइशी प्रोग्राम का आयोजन एक अगस्त की रात् 9 बजे से मरहूम कुर्बान उस्ताद की याद में किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए आजम अहमद ने बताया कि इसके तहत एक अस्त्र-शस्त्र चालन नुमाइशी प्रतियोगिता का आयोजन हाथी खाना डोरंडा में किया गया है।
जिसमें डोरंडा के 24 अखाड़ों के खिलाड़ी भाग लेंगे और अपने अस्त्र-शस्त्र चालन का नुमाइश करेंगे।
उन्होंने बताया कि नुमाइश में भाग लेने वाले सभी अखाड़ों को तीन तीन तलवार प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा विनर, रनर अप और सेकंड रनर अप अखाड़ा सहित खिलाड़ियों को योग्यता के अनुसार 50 गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, धवताल अखाड़ा डोरंडा सहित विभिन्न अखाड़ों को आमंत्रित किया गया है।
इसमें विशेष रुप से श्री महावीर मंडल डोरंडा, काली पूजा समिति डोरंडा, डोरंडा दुर्गा पूजा समिति, श्रृंगार समिति डोरंडा के पदाधिकारी शामिल होंगे, जिन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाएगा और एक एक तलवार भेंट की जाएगी।
कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन के मोहम्मद अबू बकर गुलाम मुस्तफा हाजी मोहम्मद हाफिज मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद रिंकू सदर मोहम्मद इस्माइल फरहत शमसी मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद नजीर भाई मोहम्मद कमाल मोहम्मद जाहिद मोहम्मद रियाज मोहम्मद शाहबाज मोहम्मद शहजादा और मोहम्मद समीर अलबेला ने अकीदतमंदों से बाद नमाज ईशा हाथीखाना डोरंडा में शरीक होकर इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने की गुजारिश की है।
No comments:
Post a Comment