राची, झारखण्ड | जुलाई | 29, 2023 ::
अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में आज दिनांक 29 जुलाई 2023 को श्रावण अधिमास शुक्ल पक्ष की कमला एकादशी महापर्व अत्यन्त श्रद्धा एवम भक्ति भाव से आयोजित किया गया ।
अधिमास शुक्ल पक्ष की एकादशी का विषेश महत्व होने के कारण प्रातः से मन्दिर में श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ हो गई थी ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को प्रातः नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न रंगों के खुशबूदार फूलों गुलाब , रजनीगंधा , बेला , चमेली व तुलसी दल से मनमोहक श्रृंगार किया गया , साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवम शिव परिवार का भी विषेश श्रृंगार किया गया ।
रात्रि 9 बजे श्री श्याम प्रभु की पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा संगीतमय संकीर्तन का गणेश वन्दना के साथ प्रारंभ किया गया ।
* बस इतनी तमन्ना है , हे श्याम तुम्हें देखूं
* बाबा का दरबार सुहाना लगता है भक्तों का दिल दिवाना लगता है
* खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रखोगे लाज
* खूब सज्यो श्रृंगार खाटू वाले को*l
* देता हरदम सांवरे हारे का तू साथ
इत्यादि भजनों पर भक्तगण देर रात तक बाबा को रिझाते रहे ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान , फल , मेवा , केसरिया दूध व मगही पान का भोग अर्पित किया गया ।
रात्रि 12 महाआरती व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का समापन किया गया । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत , ओम जोशी , गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , नितेश लाखोटिया , विकाश पाड़िया, अशोक लाठ, सुदर्शन चितलांगिया , बालकिशन परसरामपुरिया का सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment