Saturday, 15 July 2023

आदिवासी समाज पर आज चारों तरफ से हो रहा राजनीतिक हमला प्रेम शाही मुंडा



रांची। शनिवार को आदिवासी जन परिषद की बैठक प्रेम शाही मुंडा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई l
       इसका संचालन महासचिव प्रकाश मुंडा ने की l
   इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज को चारों तरफ से राजनीतिक हमला किया जा रहा है और आदिवासियों का राजनीतिक इस्तेमाल भी किया जाता रहा हैl राज्य के सभी राजनीतिक दल यूनिफॉर्म सिविल कोड पर स्थिति स्पष्ट करें l संविधानिक अधिकार के साथ-साथ हमारा जमीन की लूट पुरजोर तरीके लूट चल  रही हैl l  यह आदिवासी सरकार हैl परंतु हेमंत सरकार के द्वारा में कोई काम नहीं हो पा रहा है l नहीं नौकरी मिल पा रहा है न हीं कारोबार पर अधिकारमिल पा रहा है जमीन लूट के खिलाफ सरकार पर फिसड्डी साबित हुई है l 
  बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया
1. यूनिफार्म सिविल कोड का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा यूसीसी आने से धर्म- संस्कृति एवं संविधानिक अधिकार पांचवी अनुसूची, छठी अनुसूची, सीएनटी एक्ट एसपीटी एक्ट  कानून समाप्त हो जाएl आंदोलन को तेज करने के लिए राष्ट्रव्यापी आदिवासियों की बैठक 30 जुलाई 2023 को विधानसभा सभागार में आहूत की गई है उसमें आदिवासी जन परिषद के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे l 
2. आदिवासी जन परिषद हेमंत सोरेन सरकार से मांग करती है कि राज्य में सर्वदलीय यूसीसी के खिलाफ सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाकर के हेमंत सरकार सहमति बनाएं l 
3.9 अगस्त 2023 को आदिवासी जन परिषद के द्वारा आदिवासी दिवस धूमकुड़िया करम टोली रांची में हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गयाl 
4.आदिवासियों की जमीन लूट के खिलाफ आदिवासी जन परिषद आंदोलन तेज करेगी और रैयतो को दखल दिखाने दिलवाएगी l 
5. यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा,कांग्रेस, वाम दल राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य स्थिति  स्पष्ट करेंl 
6.लेबर कार्ड आदिवासियों के विकास में ट्राईबल सब प्लान की योजनाओं को विकास के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी और आदिवासियों के विकास के लिए अभियान चलाएगीl 
  इस बैठक में अभय भुट कुवर प्रधान महासचिव प्रकाश मुंडा, महासचिव प्रदीप करमाली, युवा अध्यक्ष आदिवासी जन परिषद   सिदाम सिंह  पांच परगना क्षेत्रीय  कमेटी सावना सिंह मुंडा रांची जिला अध्यक्ष ,एमआर माझी, सिकंदर मुंडा सुरेश मुंडा अक्षय कुमार भोक्ता, दिलीप कुमार पाहन पुतुल  तुर्की,संजू उरांव,नीलिमा उरांव लखी शरण सिंह मुंडा, डब्ल्यू मुंडा, जेनिता तिग्गा, संगीता टोप्पो शकुंतला उरांव, आदि शामिल हुए l

No comments:

Post a Comment