राची, झारखण्ड | जुलाई | 11, 2023 :: सेरसा और मेकॉन की टीम ने आज ही गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल मैचों में अपना अपना मैच जीतकर फाइनल में खेलने का स्थान सुरक्षित किया जेएससीए के मुख्य स्टेडियम में खेले गए मैच में सेरसा की टीम ने आरएंडी की सेल की टीम को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुंची वहीं दूसरी ओर ओवल मैदान में खेले गए मैच में मेकॉन की टीम ने आरसीए को 5 विकेट से पराजित किया आरसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 226 रन बनाया जिसमें शिखर मोहन में 87 अश्विनी कुमार ने 61 अरिहंत ने 25 और वसीम ने 22 रनों का योगदान किया अमित और सीट को दो-दो विकेट मिले जवाबी पारी में मेकॉन की टीम ने 35 ओवर में पांच विकेट पर 227 रन बनाकर मैच को जीत ली जिसमें हर्ष राणा ने 94 शुभ ने 32 भीषम ने 25 नाबाद अनिर्बन चैटर्जी ने 22 और कौशल किशोर सिंह ने 21 रनों का योगदान किया हर्ष ने 61 रन देकर दो विकेट लिए वही दूसरी ओर आरएंडी और सेरसा के बीच मैच में r&d की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 135 रन पर ही सिमट गई जिसमें ऋतुराज ने 31 रोशन ने 20 रनों का योगदान किया ऋषभ कुमार ने चार सुशांत मिश्रा और हर्ष को दो-दो विकेट मिले जवाबी पारी में सेरसा की टीम ने 30 ओवर में 2 विकेट खोकर 137 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें अनुभवी सिद्धार्थ राज सिन्हा ने 82 रनों का नाबाद पारी खेली हिमांशु ने 38 रनों का योगदान किया रोशन को एक विकेट मिला
No comments:
Post a Comment