एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन निदेशक कार्तिक विश्वकर्मा के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।इस प्रदर्शनी में बच्चों के वैज्ञानिक सोच की झलक दिखी।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हटिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नवीन जायसवाल, छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच (यूनिट, छात्र क्लब ग्रुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,समाजसेवी श्रीकांत शर्मा, अवकाश प्राप्त फौजी शांतनु कुमार, शिव कुमार विश्वकर्मा, विद्यालय के निदेशक कार्तिक विश्वकर्मा एवं प्राचार्या शोभा देवी द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
वर्ग प्री नर्सरी से वर्ग 10 वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा राम मंदिर,पाचन तंत्र प्रणाली, वाटर प्यूरीफायर, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, कूलर,वैक्यूम क्लीनर,रॉकेट लांचर,मानव हृदय,पॉल्यूशन कंट्रोल प्रणाली, हाइड्रोलिक चेयर, वायोगैस प्लांट, ग्रीन हाउस इफेक्ट, ग्लोबल वार्मिंग, हाइड्रोलिक लिफ्ट
आदि मॉडलों को प्रस्तुत कर विस्तृत रूप से बतलाया गया। बच्चों द्वारा लगाई गई इन सभी मॉडलों को सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने काफी बारीकियों से अवलोकन कर बच्चों का उत्साह बर्धन किया।
मौके पर नवीन जायसवाल ने कहा इस तरह के प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है और कौशल विकास होता है साथ ही विज्ञान के क्षेत्र में आवश्यकतानुसार नए-नए अविष्कार करने जानकारी प्राप्त होती है।
कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व प्रतियोगिता में चयनित छात्र प्रीतम, आदित्य, राज,सूरज, दिव्या,ज्योति, आरती, चाहत, रिया,पूजा, नीरज, ज्ञान रंजन आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्राचार्या शोभा देवी ने कहा आज यहां छात्रों ने जिस तरह की प्रतिभा दिखाई है निश्चितरूप से ये सभी बच्चे एक दिन विद्यालय एवं देश का नाम रौशन करेंगे।
मंच संचालन दयानंद विश्वकर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन सच्चिदानंद विश्वकर्मा ने किया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से विद्यालय के शिक्षक प्रिंस, कुणाल, शुशील, विकाश, नितेश, पिंकी, सचिन्द्र, सपना, ज्योति, प्रियंका, स्वेता, अनामिका, नन्दिनी इत्यादि का अहम योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment