Friday, 19 January 2024

मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में विजेता रहे प्रतिभागियों का हुआ फोटोशूट

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 19, 2024 :: 
पनाश इंटरप्राइजेज के तत्वाधान में 'मिस्टर मिस एंड मिसेस किड्स स्टार इंडिया' मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में विजेता रहे प्रतिभागियों के लिए वेब सीरीज, शॉर्ट मूवीज, म्यूजिक एल्बम, एडशूट, इत्यादि में कार्य करने साथ साथ उनका फोटोशूट एवं शो की सक्सेस पार्टी के लिए चिल्ड्रेन पार्क मोराबादी में कार्यक्रम हुआ।
प्रतिभागियों मे नाम पूर्णिमा शाही, माही, अनुराधा मोदी, अइरा, सौम्या कुमारी, पलक विभूति, प्रियांशी प्रियम, नवीन खान ,शाहिद आलम तथा आशिक अली रहे.
 कार्यक्रम में जिम्मी गुप्ता, संतोश तथा अरविंदर सिंह बॉबी शामिल हुए जिसकी जानकारी शो के डायरेक्टर मधु सिंह और रोशन सिंह ने दी.

No comments:

Post a Comment