Wednesday, 3 June 2020

मास्क –ए – थन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया मास्क को कलात्मक रूप

रांची, झारखण्ड | जून | 03, 2020 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा *मास्क –ए – थन*, मास्क मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया | इस प्रतियोगिता में बच्चों को घर पर मास्क बना उसपर किसी भी थीम के की पेंटिंग कर उसे ऑनलाइन भेजना था | इस अवसर पर कलाकृति के दो सौ बच्चों ने बहोत ही कलात्मक मास्क बनाये | कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के फाउंडर एवं सचिव युवा चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा की उनकी संस्था ने लोगों को कोरोना महामारी के बच्चों में सृजनात्मकता के साथ कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित करने और साथ ही साथ घर पर रहकर अध्ययन और लॉकडाउन के स्ट्रेस दूर करने के उद्देश्य से छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम से संस्था के द्वारा दो दो मास्क उपहार स्वरुप प्रदान की जाएगी |

इस प्रतियोगिता में जहाँ बच्चों ने झारखण्ड के सोहराई पेंटिंग को अपने मास्क में उतरा तो कईयों ने अपने सुपर हीरो के मास्क बनाये | कई ने कोरोना से कलात्मक फ्लोरल पेंटिंग्स तो कई ने देश को एकजुट हो कोरोना से लड़ने का सन्देश दिया | कई बच्चों ने अपने मास्क के माद्यम से प्रकृति संरक्षण का सन्देश दिया तो कई ने अपने मास्क को डिज़ाइनर रूप दिया |

No comments:

Post a Comment