रांची , झारखण्ड | जून | 15, 2020 :: आज 15 जून 2020 को राउंड टेबल इंटर्नैशनल ऐशिया पसीफ़िक का ऐन्यूअल जेनरल मीटिंग हुआ जूम ऐप पर जिसमें टेब्लर अनिरुध बुधिया को राउंड टेबल इंटर्नैशनल ऐशिया पसीफ़िक सर्वश्रेस्थ टेब्लर अफ ईयर से सम्मानित किया गया। यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी टेब्लर सिधार्थ चौधरी ने दी । यह पूरे भारत के लिए गर्व की बात है । ऐन्यूअल जेनरल मीटिंग हर साल अलग अलग देश में होता है पर इस साल इस महामारी के वजह से ये मीटिंग ज़ूम ऐप पर हुई । हर साल राउंड टेबल इंटर्नैशनल का एक सदस्य को ये बेस्ट टेब्लर से सम्मानित किया जाता है उसके द्वारा किए गए काम के लिए । टेब्लर अनिरुध बुधिया को ये अवार्ड मिला उनके द्वारा सी ऐम किचन में किए गए मेहनती कार्यों के लिए।ज्ञातव्य हो कि सी ऐम किचन का उद्घाटन 31 मार्च को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने किया था और ये किचन 30 जून तक चलना है । सी ऐम किचन इस करोना महामारी में हलतग्रस्त और ज़रूरतमंद लोगों के लिए राँची ज़िला प्रशाशन और राउंड टेबल राँची के संयुक्त प्रयास से खोला गया था ।अब तक 650000 से भी ज़्यादा लोगों को खाना पहुँचाया गया है । अनिरुध बुधिया ने किचन में शुरू दिन से ही सबकुछ मुख्य रूप से संभाला और काफ़ी जी जान से और पूरी शिद्दत से जरूरतमंदों की सेवा की । फलस्वरूप उन्हें उनके उच्च कार्यों के लिए इस उच्च अवार्ड से सम्मानित किया गया । आज सी ऐम किचन की चर्चा देश विदेश में हो रही है और ये हम सब राँची वासियों के लिए गर्व की बात है ।
No comments:
Post a Comment