Saturday, 13 June 2020

“इन्हुमन – आ क्रिएटिव ट्रिब्यूट टू जंबो” नामक ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी शुरू

रांची , झारखण्ड | जून | 13, 2020 :: कलाकृति आर्ट फाउंडेशन एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के द्वारा  “इन्हुमन – आ क्रिएटिव ट्रिब्यूट टू जंबो” नामक ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी की लौन्चिंग रांची में माननीय सांसद श्री संजय सेठ के द्वारा उनके सांसद कार्यालय में किया गया | इस प्रदर्शनी में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्रों ने अपनी कला के जरिये केरल में एक गर्ववती हथनी की अमानवीय हत्या के मार्मिक दृश्यों को अपने कैनवास में उकेर कर श्रधांजलि दी | इस अवसर पर कलाकृति के विबिन्न वर्गों के 4.5 वर्ष से लेके 20 वर्ष के छात्रों ने पेटिंग बनाई | माननीय सांसद ने बच्चों द्वारा बनाये कृतियों की प्रदर्शनी को विश्व भर में प्रदर्शित करने के लिए अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लॉन्च किया | उन्होंने इस अवसर पर अपने विडियो सन्देश में कहा की इस तरह किसी जानवर की अमानवीय हत्या की घटना देश को झकझोर कर रख दिया | उन्होंने कहाँ इंसानों को जानवरों के लिए क्रूर होना बंद करें: इंसान को मानवता को बचाए रखने की जरूरत है | इस अवसर पर बच्चों की कार्यों की सरहना करते हुवे कहा की बच्चों में जानवरों के प्रति संवेदना और उनके पेंटिंग्स के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल सराहनीय है |


इस अवसर पर कलाकृति आर्ट स्कूल अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के फाउंडर एवं युवा चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा की उनकी संस्था के द्वरा सामाजिक मुद्दों को लोगों तक हमेशा कलात्मक रूप से पहुचने का काम करती है |  इस अमानवीय हत्या से सभी सभी देशवासी मर्माहत हुवे हैं और इंसानों की अपने जानवरों के प्रति क्रूरता पूर्ण रवये को बंद करना चाहिए | इस अवसर पर कलाकृति के छात्र हर्ष, हर्षिता, कोमल, आरती, शिखा, विकाश, अनिकेत, सुरुचि, स्वेता, ऋचा, अंजलि, मशुरी, जया, काव्य, विवान, इन्शु, पियूष एवं तनिषा की पेंटिंग प्रदर्शित की गयी |  


प्रदर्शनी देखने के लिए कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के फेस बुक पेज www.facebook.com/kalakritisoa अथवा कलाकृति के यू टूब चैनल पे देखा जा सकता है | 

No comments:

Post a Comment