Sunday, 14 June 2020

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 'रक्तवीर सम्मान' कार्यक्रम का आयोजन

रांची , झारखण्ड | जून | 14, 2020 :: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज 14 जून,रविवार को गुरु नानक सेवक जत्था एवं ओशियनिक बिल्टेक एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से 'रक्तवीर सम्मान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन में सुबह 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में लॉक डाउन के दौरान जत्था द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी 230 रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया.ज्यादा लोग एकत्रित ना हों इसलिए गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम को चार चरणों में सम्पन्न कराया गया.
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी, गुरुनानक भवन कमिटी के अध्यक्ष अशोक गेरा, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी के अध्यक्ष नरेश पपनेजा,ओशियनिक बिल्टेक एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बाबू राज एवं गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडई ने रक्तवीरों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.मौके पर समाज के मोहित गखड़ एवं एन्नी मिढ़ा ने रक्तदान पर संगीतमय प्रस्तुति दी.आयोजकों द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई.मंच संचालन नरेश पपनेजा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सत्संग सभा के सचिव मनीष मिढ़ा ने किया.
रक्तदाता दिवस के अवसर पर जत्था द्वारा आज रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.इस शिविर में एकत्रित 12 यूनिट ब्लड सदर हॉस्पिटल ब्लड बैंक को सौंपा गया.
कार्यक्रम में मोहन लाल अरोड़ा,द्वारका दास मुंजाल,रामकृष्ण मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,नंद किशोर अरोड़ा,मोहन काठपाल,जीवन मिढ़ा, नारायण दास अरोड़ा,प्रेम मिढ़ा, प्रेम सुखीजा,रमेश गिरधर,जितेंद्र मुंजाल,हरजीत मक्कड़,अशोक मुंजाल,रमेश तेहरी समेत अन्य मौजूद थे.
कार्यक्रम के सफल संचालन में सूरज झंडई,अतुल गेरा, सागर गिरधर,कशिश नागपाल,रौनक ग्रोवर,जयंत मुंजाल,जीत सिंह,विन्नी काठपाल,कुणाल धमीजा, करण अरोड़ा,तनिष गिरधर, चंचल ग्रोवर,वंश डावरा,हरप्रीत सिंह, हिमानी मिढ़ा,शीतल मिढ़ा समेत अन्य की विशेष भागीदारी रही.

No comments:

Post a Comment