रांची , झारखण्ड | जून | 13, 2020 :: झारखंड के परिधान निर्माताओं के संघ(A.A.M.J) की तरफ से झारखंड सरकार को एक लाख मास्क सौंपा है. यह मास्क झारखण्ड सरकार के उद्योग निदेशक कृपानंद झा को संघ के तरफ से सौंपा गया. इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल की तरफ से कहा गया कि वे सरकार से बात चित कर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं की प्रदेश में ज़मीनी स्तर की समस्याओं को दूर कर बेहतर रोज़गार के अवसर पैदा किये जा सकते हैं. झारखण्ड के प्रवासी मजदूरों के हितों का ख्याल रखते हुए उनके लिए स्थानीय स्तर पर रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए. आज सूबे में अपने उद्योग लगाने के लिए 12 औद्योगिक इकाइयां ऐसी है जो तुरंत काम स्टार्ट करना चाहती है अत: 49 से भी अधिक कम्पनियां इंतज़ार कर रही हैं, साथ ही राज्य के युवाओं के लिए गारमेंट इंडस्ट्री के कारण परिधान कौशल प्रशिक्षण संस्थानों से छात्रों के रोज़गार का मार्ग भी खुलेगा.साथ ही दुसरे राज्य से वापस आये लगभग दो लाख से भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोज़गार मिल सकता है, राज्य में अगर कपड़ा उद्योग फलता-फूलता है तो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से 4 लाख मजदूरों का रोजगार सृजित होगा, संघ ने यह भी कहा की यह इकाई अन्य उद्योगों की अपेक्षा कम से कम संसाधनों जैसे भूमि, प्राकृतिक संसाधन, बिजली, पानी, आदि का उपयोग करता है, साथ ही इलाके की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में इसका योगदान एहम है क्योंकि इन उद्योगों में सर्वाधिक पैसा मजदूरों को वेतन देने में लगता है. आज यहाँ गारमेंट इंडस्ट्री में 90 फिसद महिलाएं ही काम करती हैं. साथ ही साथ कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का भी पूरा पालन किया जाता है.
No comments:
Post a Comment