Monday, 15 June 2020

गुरुनानक सेवक जत्था को बीस साल पूरे : 17 जून को सजेगा विशेष दीवान, यूट्यूब के चैनल मेरे साहिबा पर होगा शाम 7 बजे से लाइव प्रसारण






रांची , झारखण्ड | जून | 15, 2020 ::  आगामी 17 जून 2020 को गुरु नानक सेवक जत्थे के 20 वर्ष पूरे होंगे.इस खुशी में जत्थे द्वारा 14 जून,रविवार को रात 8 बजे गुरुद्वारा साहिब परिसर में विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें जत्था ने भविष्य में और बढ़ चढ़ कर सेवा करने का संकल्प लिया,जत्था द्वारा कुछ अहम निर्णय भी लिए गए जिसमें हर शनिवार रात को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब को सर्फ से धोने, महीने में एक बार आश्रम या अनाथालय जा कर सेवा करने तथा महीने में दो बार संगत को वाहेगुरु का जाप करवाने एवं एक बार सुखमनी साहिब जी का पाठ करने पर सर्वसम्मति बनी.जत्था के मनीष मिढ़ा ने कहा कि इसके अलावा अन्य सेवाएं भी समय समय पर जारी रहेंगी.
17 जून,मंगलवार को 20 वर्ष पूरे होने की खुशी में सुबह गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब जी की सेवा की जाएगी.लॉकडाउन की गाइड लाइन का पालन करते हुए निशान साहिब जी की सेवा में सिर्फ 8 सेवादार को ही जिम्मा सौंपा गया है.सेवा समाप्ति के उपरांत जत्था के सेवादार सभी श्रद्धालुओं के घर घर जाकर प्रशाद वितरण करेंगे.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इसी दिन शाम को 7 बजे गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमें सेवक जत्था द्वारा वाहेगुरु गुरु मंत्र का जाप कराया जाएगा एवं मुख्य सेवादार मनीष मिढ़ा द्वारा गुर इतिहास की साखी सुनाई जाएगी.चूंकि लॉक डाउन के कारण गुरुद्वारा साहिब फिलहाल बंद है इसको मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर किया जाएगा.

गुरु नानक सेवक जत्था की शरुआत मनीष मिढ़ा की अगुवाई में 17 जून सन 2000 को हुई थी.जत्था का उद्देश्य नशा पान से दूर रहना एवं गुरुघर तथा दीन दुखियों की सेवा करना है.अभी तक जत्था द्वारा 150 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है,जत्था में अभी सदस्यों की संख्या दो सौ से ज्यादा हो चुकी है.

No comments:

Post a Comment