Showing posts with label shyam mandir. Show all posts
Showing posts with label shyam mandir. Show all posts

Monday, 18 May 2020

जेष्ठ बदी अपरा एकादशी उत्सव पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ आयोजित

रांची, झारखण्ड | मई | 18, 2020 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 18 मई 2020 को जेष्ठ बदी अपरा एकादशी उत्सव पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ आयोजित किया गया ।
भगवान विष्णु को अत्यन्त प्रिय इस अपरा एकादशी को मन्दिर के सेवादारों द्वारा विभिन्न अनुष्ठान आयोजित किये गए ।
प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया ।
रजनी - गंधा , गुलाब के सुगन्धित फूलों से श्री श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार किया गया ।
तुलसी से बनी हुई विशेष माला श्री श्याम प्रभु को पहनाई गयी , तथा इस अवसर पर शिव परिवार एवं बजरंबली का भी विशेष श्रृंगार किया गया ।
लॉक डाउन के कारण आम भक्तजनों के लिए मन्दिर के द्वार बन्द रखे गए ।
ऑन लाइन व मोबाइल से ही भक्तजनों ने नयनाभिराम श्रृंगार का दर्शन किया ।
रात्रि में मन्दिर के प्रधान आचार्य श्री राजेश जी शर्मा द्वारा श्री श्याम प्रभु की ज्योत प्रज्वलित की गई ।
श्री श्याम प्रभु के चरण कमल में सम्पूर्ण विश्व मे आये कोरोना संकट से शीघ्र मुक्ति व मानव कल्याण के लिए विशेष भजन अर्पित की गई एवं प्राथना की गई ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को फल - मेवा - व मन्दिर के रसोई घर में बना हुआ पेड़ा एवं चूरमा का भोग अर्पित किया गया ।
महाआरती के पश्चात मन्दिर के पट बन्द कर दिए गए ।