Showing posts with label journalists Jharkhand. Show all posts
Showing posts with label journalists Jharkhand. Show all posts

Tuesday, 19 May 2020

झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने राज्य भर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनसे पत्रकारों को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार से सिफारिश करने का अभियान जारी


रांची, झारखण्ड | मई | 19, 2020 :: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने राज्य भर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनसे पत्रकारों को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार से सिफारिश करने का अपना अभियान जारी रखा है।
इसके तहत कल
रांची में स्थानीय सांसद श्री संजय सेठ,
कांके विधायक श्री समरी लाल और
खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप
से रांची के पत्रकारों से भेंट की थी।
इन तीनों से संक्षिप्त चर्चा के दौरान समस्या का जिक्र किया गया था।
तीनों ने अपनी तरफ से इस दिशा में समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इनमैं से खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने खुद मुख्यमंत्री से मिलकर उनसे यूनियन द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के संदर्भ में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

इसके अलावा कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने भी यूनियन की मांगों के प्रति अपना नैतिक समर्थन जारी करते हुए इस दिशा में पत्राचार करने की बात कही है।
इस क्रम में विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी मुख्यमत्री को इस आशय का पत्र प्रेषित किया है।
यूनियन की रामगढ़ इकाई के सदस्यों ने वहां के विधायक श्रीमती ममता देवी से कल मुलाकात की थी।
उन्होंने भी यूनियन की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को उचित कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया है।

रांची के सांसद और विधायकों से मिलने वालों में यूनियन के
अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता,
महासचिव शिव कुमार अग्रवाल,
जगदीश सिंह अमृत,
उदय चौहान,
रंगनाथ चौबे,
विशु प्रसाद,
जावेद अख्तर,
रजनीकांत चौबे,
चंद्रकांत गिरि और
रविंद्र साहू
शामिल थे।