Monday, 1 January 2024

राष्ट्रीय स्कूली खेल के ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धी के पहले दिन झारखंड के जयवीर को रजत पदक

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 01, 2024 :: 
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा बैतूल मध्य प्रदेश में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2023-24 के ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहले दिन झारखंड के जयवीर यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीत कर राज्य का खाता खोला।
नॉक आउट स्टेज के बेस्ट ऑफ़ थ्री मुकाबले के पहले मैच में आंध्र प्रदेश को 2-1 से, दूसरे मैच गुजरात को 2-1 से, क्वार्टर फाइनल मैच में महाराष्ट्र को 2-0 से, सेमीफाइनल में मणिपुर को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया, जहां शानदार मुकाबले में हरयाणा के खिलाड़ी से 1-2 से मैच गंवाते हुए प्रतियोगिता में राज्य को पहले दिन पहला मेडल दियाl
जयवीर की इस उपलब्धि पर खिलाड़ी और टीम कोच एवं मैनेजर को शिक्षा सचिव के रवि कुमार, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने खिलाड़ी और उनके कोच को बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment