Thursday, 27 July 2023

आदर्श पत्नी ही सती कहलाती है :: पं रामदेव पाण्डेय


 आदर्श पत्नी ही सती कहलाती है :: पं रामदेव पाण्डेय
राची, झारखण्ड  | जुलाई  | 27, 2023 ::
सीता को अनुसुइया जी ने कहा वह नारी तुम है जो अपने पति में देवत्व का निवास करा देती है जिसके मन में सिर्फ उसका पति हीरो‌ ही नहीं ब्रह्मा विष्णु महेश समझती  है ,सती,सीता , सावित्री, शकुंतला, कुन्ती और मुगलकालीन जौहर करने वाली देवियां इसकी उदाहरण है , सती नारी वहीं है जो अपने पति पिता परिवार परिजनों के मर्यादा का सदैव ख्याल रखें,सती का कतई भाव नहीं है पति संग चिता में जलकर मरना, मध्यम चरित्र की नारी वह है जो दुसरे पुरुषों को अपने भाई ,पिता और पुत्र के तरह व्यवहार करती है , जो धर्म से अपने और कुल की पवित्रता, संरक्षण संवर्धन करती है , और अधम  नारी वह है जो अपने कुल ,गोत्र धर्म,माता पिता के मानसिक भावों के विपरित है, इन तीसरे दर्जे के नर नारी सनातन से बाहर है , इनकी संख्या अधिक है, ए बहु-विवाह करते हैं ,बहु विवाह,बहु पति बहुत पत्नी का प्रचलन है,ऐसे मे जैविक पिता और पालक पिता तथा माता की पहचान करनी मुश्किल हो जाती है, इस परिस्थिति में ये फादर डे मदर डे मनाते हैं, जो फादर-मदर है उसको याद करावें हम ही बेटा है, पं रामदेव पाण्डेय ने कुन्ती प्रसंग में यह कही , राम जानकी मंदिर हाउसिंग कालानी बरियातू में श्रीमद् देवी भागवत कथा के दुसरे दिन कहीं , यह कथा बारह अगस्त तक चलेगी,




No comments:

Post a Comment