राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 06, 2023 ::
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा गांधी जयंती के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जिसके अंतर्गत मोदी जी के चलाए हुए अभियान एक घंटा श्रमदान, गांधी जयंती के उपलक्ष में मारवाड़ी भवन हरमू रोड में ब्लड डोनेशन कैम्प जिसमें 72 यूनिट्स रक्त संग्रह किया गया,
डेंगू महामारी से बचने के लिए शाखा ने सिद्धू क़ानू पार्क के पास हातमा बस्ती में मॉस्किटो स्प्रे का छिड़काव करवाया,
किशोर गंज में कार डस्टबीन का वितरण,
वेजिटेबल मार्केट में प्लास्टिक छोड़ो कपड़े का थैला अपनाओ के तहत 200 कपड़े की थैली का वितरण किया गया
स्वच्छ भारत अभियान पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन l
इस तरह समर्पण शाखा की ओर से साथ दिवसीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l
अध्यक्ष श्वेता भाला ने कहा स्वच्छ भारत अभियान के मिशन को अपनाकर ही हम महात्मा गांधी जी के 150 वी जयंती पर हम उन्हें अपनी सर्वोच्च श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने जानकारी देते हुए बताया श्रमदान का कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वेता भाला , सचिव सपना सिंघानिया , विनीता सिंघानिया , शुभा रितु पोद्दार, कविता जालान , दीपिका मोतिका एवं अन्य सदस्य उपस्थित थी ।
No comments:
Post a Comment