भारतीय ओलंपिक संघ,नई दिल्ली एवम गोवा सरकार द्वारा 25 अक्टूबर से 09 नवम्बर तक गोवा के विभिन्न शहरों में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय खेल,गोवा में आज दिनाँक 27 अक्टूबर को मलखंब के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। मक़्लखम्ब के कई खिलाड़ीयों ने अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं महिला फुटबॉल को अपने पहले लीग मैच में मणिपुर के साथ हार का सामना करना पड़ा।
झारखंड ओलंपिक संघ, रांची के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक,चीफ द मिशन शिवेंन्द्र दुबे,डिप्टी चीफ द मिशन श्री हरभजन सिंह,बिपीन सिंह,कांटिजेंट असिस्टेंट अरविंद कुमार,योगेश प्र.यादव ने विभिन्न खेल स्थलों पर जाकर राज्य के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
ज्ञातव्य हो देश के 28 राज्यों एवम 08 केंद्र शासित राज्यों के 43 खेलों में कुल 10000 से अधिक खिलाडियों एवम अधिकारियों का दल इस राष्ट्रीय महापर्व में भाग ले रहे है।
वहीं झारखंड राज्य से 25 खेलों में 351 सदस्यीय दल भाग ले रही है । जिसमें एथलेटिक्स (पुरुष एवम महिला),तीरंदाजी (पुरुष एवम महिला), हॉकी (पुरुष एवम महिला),फुटबॉल ( महिला),बीच फुटबॉल (पुरुष), वूशु (पुरुष एवम महिला), स्विमिंग (पुरुष एवम महिला), रोइंग (पुरुष),
सेपकटकरा (महिला), मलखंब (पुरुष एवम महिला),मॉर्डन पेंटाथलन (पुरुष एवम महिला), शूटिंग
(पुरुष एवम महिला), जिम्नास्टिक (पुरुष एवम महिला),पेंचेक सिलाक (पुरुष एवम महिला),कुश्ती (पुरुष एवम महिला), रोलबॉल(पुरुष एवम महिला), लॉन बाल (पुरुष एवम महिला), स्क्वाश (पुरुष एवम महिला),बॉक्सिंग (पुरुष एवम महिला), ट्रायथलन (पुरुष), कबड्डी (महिला),योगा (पुरुष एवम महिला) एवम लागोरी (पुरुष एवम महिला)
खेल शामिल हैं।
अब तक झारखंड से मलखंब,महिला फुटबॉल, मॉर्डन पेंटाथलन,पेंचेक सिलाट,जिम्नास्टिक, रोइंग,पुरुष बीच फुटबॉल,
एथलेटिक्स ,सेपक टकरा,स्विमिंग एवम हॉकी की टीमें गोवा पहुंच चुकी है।
No comments:
Post a Comment