Wednesday, 4 October 2023

लोहरदगा :: एल जी एस एस सभागार में दो दिनी कार्यशाला का शुभारंभ : बच्चों के अधिकार एवं नशा के दुष्परिणाम के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

लोहरदगा, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 04, 2023 :: 

लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान एवं टीडीएच फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में बुधवार को बाल अधिकार ,मानसिक स्वास्थ्य और मनो सामाजिक सहायता ,जेंडर एवं  सेक्सवलीटी पर 04 - 05 अक्टूबर को किस्को प्रखंड के बच्चों के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान  सभागार में आयोजित किया गया है |
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपीओ लोहरदगा वीरेंद्र कुमार, एलजीएसएस के सचिव चंद्रपति यादव, टीडीएच फाउंडेशन की श्रेया दास, कार्यक्रम समन्वय अभय अलबेला एवं किस्को प्रखंड से पहुंचे छात्र-छात्राओं  द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। 
 एलजीएसएस के सचिव चन्द्रपति यादव द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई।  
मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार द्वारा बच्चों के अधिकार एवं नशा के दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। टीडीएच की श्रेया दास ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के मुख्य बिंदुओं  पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम को आगे बढाया I

कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपेश कुमार मिश्रा, लीलावती देवी, ममता प्रेमिका, रश्मि सहदेव और पूनम कुजूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |


 

No comments:

Post a Comment