Sunday 3 March 2024

विधायक राजेश कच्छप द्वारा सदन में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर सवाल उठाने पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जताया आभार

* पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए  पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आने का आह्वान  

* पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे सरकार : मधु सिन्हा


रांची। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (झारखंड प्रदेश) के एक प्रतिनिधिमंडल ने खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप के  एचईसी परिसर स्थित आवास पर  उनसे मुलाकात की। 
 प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में पत्रकारों से जुड़े मामले को उठाने पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
 गौरतलब है कि विधायक राजेश कच्छप ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में पत्रकार सुरक्षा कानून, प्रेस आयोग, पत्रकारों के लिए बीमा और प्रधानमंत्री आवास का प्रावधान करने की मांग उठाई।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, पत्रकार आयोग समेत अन्य मांगों को सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इस दिशा में सकारात्मक पहल की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव देवानंद सिन्हा, ललन कुमार साहू, एवं सीमा कच्छप शामिल थे।


No comments:

Post a Comment