*केज कल्चर से मत्स्यपालन की तकनीक से हुए अवगत
रांची। फिशरीज कालेज, गुमला के विद्यार्थियों ने पतरातू डैम तथा कुजू कोल पीट में स्थापित केजों का भ्रमण किया। विदित हो कि फिशरीज कालेज के विद्यार्थी अपने अध्ययन यात्रा के दौरान मत्स्य किसान प्रशिक्षण केन्द्र आए हुए हैं। यहां मछली पालन के तरीकों से आने हैंड ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही साथ जलकृषि के विभिन्न आयामों को सीख रहे हैं। फिशरीज कालेज के इन विद्यार्थियों का नेतृत्व सहायक प्राध्यापक स्वेता कुमारी कर रही हैं। यहां 26 विद्यार्थी स्थल अध्ययन सह प्रशिक्षण करने के लिए 15 दिनों के लिए आए हुए हैं।
इस क्रम में मत्स्य पालन की तकनीक की जानकारियां प्राप्त करेंगे।
No comments:
Post a Comment