लोहरदगा, झारखण्ड | सितम्बर | 09, 2023 ::
सेन्हा में बाल विकास परियोजना कार्यालय में गोद भराई कार्यक्रम सह इंद्र धनुष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन कर गभर्वती माताओं एवं सेविका को पोषक आहार एवं टीकाकरण की जानकारी दिया गया।
लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय कक्ष में शनिवार को गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं सेविकाओं को इंद्र धनुष योजना के तहत जगरुक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर गर्भवती माताओं को पोषक आहार एवं शरीर पर विशेष ध्यान रखने की जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ विजय कुमार ने सेविकाओं को कार्य के प्रति सजग रहने तथा योजना का लाभ गांव मूहल्ला के अंतिम महिलाओं तक पहुंचाने पर जोर दिया। चिकित्सा प्रभारी दिव्या निशि ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 सितंबर से इंद्र धनुष जगरुक्ता कार्यक्रम चलाया जाना है जिसको लेकर सेविकाओं को जगरुक एवं जानकारी पूर्व में होना अनिवार्य है। बताते हुए इंद्र धनुष योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही जो महिला टीकाकरण से वंचित हो गई है। और खासकर गर्भवती माताओं को विशेष ध्यान देने की बात बताया गया।
No comments:
Post a Comment