Tuesday, 19 September 2023

मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा द्वारा फ्री आई चेकअप

राची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 19, 2023 :: 

मारवाड़ी युआ मंच राँची समर्पण शाखा ने फ्री आई चेक अप करवाया ।  दिनांक 18 सितंबर को आई चेकप कैंप का दूसरा चरण संपन हुआ l 
यह कैंप टीपू दाना के आगे  गरसुल डुम्बरटोली गांव में करवाया l शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा , शाखा को खबर मिली थी इस गांव में बहुत बड़े -बुजुर्ग है जिनकी आंखों की स्थिति बहुत ही नाजुक और उनको इलाज की बहुत ज्यादा जरूरत है l 
वहां जाकर समर्पण शाखा ने  उनकी आंखों का चेकअप कराया l  
47 बुजुर्गों की आंखों का चेकअप कराया गया जिसमें 29 लोग मोतियाबिंद की परेशानी से जूझ रहे थे l
 कल से शार्प आई हॉस्पिटल में 10 - 10 के क्रम में इनका ऑपरेशन किया जाएगा l 
Faco Technology के द्वारा इनका ऑपरेशन किया जाएगा इसमें ना कोई इंजेक्शन लगेगा ना ही चीर लगेगा l
 ऑपरेशन के पश्चात 4 -5 घंटा में पेशेंट अपने घर जा सकते हैं l  
सारे पेशेंट को उनके गांव से लाकर  ऑपरेशन करवाने और वापस इनको इनके घर पहुंचने  की सारी व्यवस्था समर्पण शाखा की ओर से की जाएगी l

         इसके अलावा शाखा ने मच्छरदानी का वितरण भी किया , डेंगू महामारी का प्रकोप चारों तरफ फैला हुआ है l 
गरसूला डंबरटोली गांव में बड़े बुजुर्गों के बीच 150 मच्छरदानी  का वितरण किया ,ताकि डेंगू जैसी खतरनाक महामारी के प्रकोप से सुरक्षित रहे l
 उन्होंने कहा हमें मच्छरदानी की बहुत आवश्यकता थी हम  नियमित रूप से  रोज मच्छरदानी लगाकर ही सोएंगे l 
                      
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने जानकारी दी , विशेष रूप से इस कार्यक्रम  में कविता सोमानी, सुभा अग्रवाल ,कोमल पोद्दार, और रक्तदान प्रभारी रोजी खंडेलवाल का  काफ़ी सहयोग रहा । 
    

  

No comments:

Post a Comment