Friday, 29 September 2023

सप्तमी के अनुसार घोड़ा पर आएंगी दुर्गा जी और भैंसा पर जाएगी : प. रामदेव पाण्डेय


सप्तमी के अनुसार घोड़ा पर आएंगी दुर्गा जी और भैंसा पर जाएगी : प. रामदेव पाण्डेय 
प्रतिपदा के अनुसार नाव पर आएंगी देवी जो शुभ है , पर शास्त्रीय मत सप्तमी को ही माना जाता है 
15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नवरात्रि,
नौ दिनों का नवरात्रि होगा ,
कलश स्थापन -15 अक्टूबर रविवार,
महासप्तमी - 21 अक्टूबर शनिवार 
महाअष्टमी - 22 अक्टूबर रविवार 
महानवमी - 23 अक्टूबर सोमवार 
विजयादशमी - 24 अक्टूबर मंगलवार 
शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर रविवार से शुरू होगा और
 24 अक्टूबर मंगलवार को विजयादशमी होगी , 
यह नवरात्रि पुरे नौ दिनों की होगी, 
15 अक्टूबर को प्रतिपदा पुरे दिन है , 
परन्तु वैधृति योग दोपहर 11*56 तक है , 
और अभिजित मुहूर्त दोपहर 11*36 से 12*56 तक है , प रामदेव पाण्डेय के अनुसार 20 अक्टूबर शुक्रवार को षष्ठी होगा इस दिन बेलभरण पुजा होगा, 
इस दिन सूर्यास्त शाम 5*41 बजे है , महासप्तमी 21 अक्टूबर शनिवार को है इस दिन भगवती देवी का आगमन कैलाश पर्वत से पूजा पण्डालो में होगा, जो नवपत्रिका प्रवेश कहलाता है, भगवती घोडा पर आ रही हैं, जिसका फल अशुभ होता है , विजयादशमी 24 अक्टूबर मंगलवार को है भगवती का प्रस्थान भैंसा पर होगा जो शोक का कारक है, महाष्टमी का उपवास 22 अक्टूबर रविवार को होगा इसलिए सन्धि पूजा शाम 5*25 पर हर पूजा पण्डालो में होगा , 24 अक्टूबर मंगलवार को नवरात्र का पारण होगा,

पुंछ, जम्मू :: जागरूकता ही स्वस्थ जीवन का आधार है

जागरूकता ही स्वस्थ जीवन का आधार है

पुंछ, जम्मू

नई नई तकनीकों ने केवल इंसान की ज़िंदगी को ही नहीं बदला है बल्कि उसके रहन सहन और खानपान के तौर तरीकों को भी पूरी तरह से बदल दिया है. इस बदलाव ने मनुष्य के शरीर को बीमारियों का घर बना दिया है. आजकल एक के बाद एक ऐसी कई बीमारियां हैं जिसने मानव जाति पर कहर बरपा कर रखा है. इन्हीं बीमारियों में से एक हार्ट डिजीज है. यह इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अब तो इसकी कोई आयु सीमा नहीं रह गई है. जवान हो या बुजुर्ग, सभी आयु वर्ग के लोग इसका शिकार हो रहे हैं.

भारत में 28 प्रतिशत मृत्यु का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है. हर वर्ष भारत में हृदय रोग संबंधी होने वाली मृत्यु के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. वर्ष 2016 में हृदय रोग से होने वाली मौतें 21914 थी. वहीं वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 23249 पर पहुंच गया. वर्ष 2018 में यह आंकड़ा और बढ़ा और 25764 पर पहुंच गया. वर्ष 2019 में 28005 हो गया जबकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 29000 को पार कर गया. अभी भी कई ऐसे शोध हैं, जो हृदय संबंधी रोगों से हो रही मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी का दावा कर रहे हैं. साल 2022 में छपे एक शोध में तो प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सी एन मंजूनाथ ने चिंता जाहिर करते हुए चेतावनी दे डाली है. उन्होंने दावा किया कि युवाओं में हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं जोकि एक गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत में हर चौथा व्यक्ति हृदय संबंधी रोग से पीड़ित होगा. दूसरे देशों की तुलना में यहां इस बीमारी की चपेट में शुरुआती उम्र में ही लोग आ जाते हैं.

आखिरकार भारत में हार्ट अटैक का मुख्य कारण क्या है? यदि इस पर गौर करें तो इसकी कई वजह सामने आती हैं. जैसे युवाओं की गलत लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खान पान, अत्यधिक तनाव,  स्मोकिंग, ब्लड प्रेशर की समस्या और मोटापा दिल की सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. स्वयं इंडियन हार्ट एसोसिएशन इस बात की पुष्टि कर रहा है कि नौजवानों में हार्ट अटैक के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा हार्ट अटैक आ रहे हैं. मोटापा,ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, तनाव, कोलेस्ट्रॉल, जैसे फैक्ट इसके लिए ज्यादा जिम्मेदार हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक सबसे खतरनाक हार्ट अटैक "सेगमेंट एलिवेशन माइक्रो कार्डिनल इंफ्रक्शन (स्टेमी) होता है. इसके चलते व्यक्ति की बॉडी की धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं. जिससे दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है और पेशेंट की मृत्यु हो जाती है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर दिल के दौरे से होने वाली 17.9 मिलियन मौतों में से लगभग पांचवा हिस्सा भारत में होता है. यानि हृदय रोग अब केवल बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रह गया है.

केवल आम आदमी या बुज़ुर्ग ही नहीं, बल्कि बीते कुछ वर्षों में यह देखा गया है कि भारत के कई जानी-मानी युवा हस्तियों का भी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई है. जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, राजू श्रीवास्तव और सतीश कौशिक जैसे जाने माने कलाकार भी हैं. वहीं जम्मू के बिषणा इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय एक स्थानीय कलाकार की उस समय मृत्यु हो गई जब वह स्टेज पर माता पार्वती का रोल कर रहे थे. ऐसे में अब यह प्रश्न उठता है कि आखिरकार हमें कैसे पता चलेगा कि हमें हार्ट अटैक वाली स्थिति बनी हुई है? कोई व्यक्ति कैसे समझेगा कि वह ह्रदय रोग से पीड़ित हो चुका है और उसे दिल का दौरा पड़ सकता है? इसके लिए भी डॉक्टर ने कुछ विशेष जानकारी देते हुए कहा है कि यदि कभी सीने में दर्द, जकड़न, कंधों में दर्द, थकान, नींद में दिक्कत, दिल की धड़कन का तेज होना जैसे लक्षण हार्ट अटैक के संकेत हैं जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए. लेकिन ज़्यादातर लोग इसे नज़रअंदाज़ करने की भूल करते हैं.

इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि मनुष्य को आने वाले हार्ट अटैक के अलग अलग चरण हैं. जब हार्ट पंपिंग 45 प्रतिशत से ऊपर होती है तो इसे "माइल्ड हार्ट अटैक" के रूप में जाना जाता है, जबकि यही पंपिंग 45 प्रतिशत से कम होती है तो इसे "मेजर हार्ट अटैक" कहा जाता है. इसके बाद हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर विमल छाजर कहते हैं कि भारत में हर 10 सेकंड में एक पेशेंट की मौत हार्ट अटैक से होती है. अर्थात 1 मिनट में 6 मौतें केवल हार्ट अटैक से होती हैं. एक दिन में लगभग 9000 डेथ हार्ट अटैक के कारण होती है. यानी एक करोड़ मौत में अकेले 35 लाख लोग केवल हार्ट अटैक से मर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि हमें क्या करनी और क्या नहीं करनी चाहिए कि हम इससे बच सकें?

इस बारे में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नवीन अग्रवाल कहते हैं कि हमें रेगुलर बेस पर एक्सरसाइज करनी चाहिए. हमें अपनी डाइट में नमक, शुगर और कोलेस्ट्रॉल वाली चीज़ें कम लेनी चाहिए. नियमित रूप से हार्ट चेकअप करवाते रहना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाए तो उसे सीधा लेटकर लगभग 1 मिनट में 100 बार पंपिंग करें. जिससे उसे थोड़ी राहत मिल सकती है. डॉक्टर अग्रवाल युवाओं सलाह देते हुए कहते हैं कि उन्हें क्षमता से अधिक जिम में पसीना नहीं बहाना चाहिए. वहीं युवाओं को जंक फ़ूड और कोल्ड ड्रिंक के अत्यधिक सेवन से भी परहेज़ करनी चाहिए. शाकाहारी भोजन स्वस्थ्य शरीर का परिचायक होता है. वहीं आर्युवेद के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाले भारत के मशहूर आचार्य मुनीश देसी दवाओं को हार्ट अटैक के खिलाफ कारगर मानते हैं. उनका कहना है कि इस परिस्थिति में अदरक को चबाना हार्ट अटैक की गंभीरता को बहुत हद तक कम कर देता है. वास्तव में, लोगों विशेषकर युवाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है क्योंकि जागरूकता ही स्वस्थ जीवन का आधार हो सकता है. (चरखा फीचर)

Wednesday, 27 September 2023

विजेता के लिए दुर्गा किंकर भट्टाचार्य स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता तथा उप विजेता के लिए रोमा भट्टाचार्य स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक 01 एवं 02 अक्टूबर को

राची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 27, 2023 :: 
रांची जिला वॉलीबॉल संघ के द्वारा रांची विश्वविद्यालय वॉलीबॉल मैदान में एक वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें विजेता हेतु दुर्गा किंकर भट्टाचार्य स्मृति ट्राफी तथा उप विजेता के लिए रोमा भट्टाचार्य स्मृति ट्राफी के लिये दिनांक 01 एवं 02 अक्टूबर 2023 को आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।                                                    इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है।
रांची जिला की सभी वॉलीबॉल टीमें भाग ले सकती है। इस प्रतियोगिता में सभी क्लब तथा शैक्षणिक संस्थानों की टीमें भाग ले सकती है।                 =======================
सभी टीमों से अनुरोध है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु  संजय कुमार, कार्यकारी सचिव, रांची जिला वॉलीबॉल संघ, से 7903509352 पर एवं
 राम सुधीर झा से 94313 91768 तथा 
अंकित तिग्गा से संपर्क किया जा सकता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आलाकमान के निर्देश पर अनुसूचित जनजातीय और अनुसूचित जाति के आरक्षित विधान सभा क्षेत्रों मे को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति




रांची:  अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के कार्यसमिति के सदस्य सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे के अनुमोदन के उपरांत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश के सभी अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति किया। 
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन (एलडीएम) के तहत प्रदेश के सभी अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इस मिशन के तहत प्रदेश के सभी अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासी, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय से नवयुवाओं को पार्टी संगठन जोड़ने का कार्य करना है। साथ ही उपरोक्त सभी समुदायों से पार्टी संगठन से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को और अधिक क्रियाशील बनाना है। पूर्व में खंूटी एवं लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंर्तगत के सभी एस.टी विधानसभा क्षेत्रों में एलडीएम कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि खूंटी एवं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा के अलावे प्रदेश के शेष सभी अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में एलडीएम कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति किया गया जो इस प्रकार से हैरू-लातेहार निरंजन पासवान, मनिका ओम प्रकाश अमन, छतरपुर रामवृक्ष यादव, सिमरिया रज़ी अहमद, चतरा .जगदीश साहू, जमुआ शंकर प्रजापति, चंदनक्यार अशोक मालाकार, जुगसलाई मदन कुमार महतो , खिजरी आलोक साहू, चाईबासा सुरेन राम,  मनोहरपुर संजय घोष, चक्रधरपुर अशोक कुमार सिंह, मझगांव मोहम्मद मोहसिन, जग्रनाथपुर मनोज सिंह, 
 सरायकेला राजन सिंह राजा, घाटशिला हरेंद्र प्रताप राणा, पोटका अरुण कुमार महतो, देवघर सुधांशु शेखर झा, दुुमका मोजिबुल्लाह, जामा ताजमूल अंसारी, शिकारीपाड़ा अशोक वर्मा, बरहेटके एन झा, लिट्टीपाड़ा अशोक पासवान, महेशपुर दिलीप गुप्ता, बोरियो बाबू पॉल, कांके राजकुमार यादव शामिल हैं।

हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का भूमि पूजन संपन्न

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 27, 2023 ::

हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का आज बुधवार को भूमि पूजन संपन्न हुआ। शारदीय नवरात्रि इस वर्ष 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है ।
इसी दिन कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा का आगाज हो जाएगा।
पूजा समिति के सदस्य अभी से ही पूजा की तैयारी में जुट गए हैं।
मूर्ति व पंडाल निर्माण का काम शुरू हो गया है। हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति में पूजा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
पुरोहित उमाशंकर भट्टाचार्य ने पूजा कराई।
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष नंदन यादव, रांची महानगर जगन्नाथनगरीय दुर्गा पूजा समिति के संयोजक कृष्ण मोहन सिंह, हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के सचिव इंद्रजीत सिंह, रेलवे आर.पी.फ़ के ओ.सी वर्धन जी, विजय बहादुर सिंह, सुशील बाजपेई, प्रकाश कुमार, गोपाल उपाध्याय,मोनाल श्रीवास्तव, विनय सिंह, महानगर दुर्गा पूजा समिति से पूनम शर्मा ,डॉ रजनी शर्मा, हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के संयोजक चंचल सिंह, संरक्षक संजय चौबे,मनोज राय, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश सिंह,चंदन यादव, संतोष यादव, सौरभ पांडे, पुरषोत्तम राठौर, सोमनाथ बाउरी, चंदन कुमार, राजू ठाकुर, भोला यादव, गौतम बाउरी, रितेश, बंटू सिंह, अमित पांडेय,बिट्टू यादव, अभिषेक सिंह,नवदीप, अभिषेक चत्तराज,रोहित, पवन, नवीन,अमन, राहुल यादव, शामिल हुए। समिति के सह सचिव सौरव पांडेय ने बताया कि इस वर्ष समिति का 59 वा वर्ष है भव्य पहाड़ में काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है।

Saturday, 23 September 2023

कोई भूखा न सोए अभियान के तहत ग्लोबस एडूकेशन फाऊंडेशन ने "रोटी बैंक" के माध्यम से 300 जरूरतमंदो को कराया भोजन।

राची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 23, 2023 :: 

आज दिनांक 23 सितंबर 2023 दिन शनिवार को "ग्लोबस एडू केशन फाऊंडेशन"कि ओर से 
भारी बारिश में भी रिम्स हॉस्पिटल रांची में विजय पाठक  के द्वारा संचालित "रोटी बैंक रांची" में आज 300 जरूरतमंदो के बीच भोजन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में "ग्लोबस एडूकेशन फाऊंडेशन" के निदेशक गौरव राजपूत एवं आरती रानी जी उपस्थित थे।
वहीं विशिष्ठ अथिति के रूप में भारतीय जनता आशुतोष द्विवेदी, साई कृपा के गोपाल सिंह , एस एस सिंह आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सभी लोगों ने कहा कि जरूरत मं दो कि सेवा ही असली सेवा है। हमें हमेशा मानव सेवा के लिए आगे आने की जरूरत है।

इस अवसर पर रोटी बैंक के आयुश पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Thursday, 21 September 2023

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर विशेष :: गुड़िया झा


अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर विशेष :: गुड़िया झा

दुनिया के सभी देशों और उनके नागरिकों के बीच शांति एवं सद्भाव कायम रखने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 सितंबर के दिन विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
अहिंसा और संघर्ष विराम के माध्यम से विश्व में शांति कायम रखना ही इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है। 
सफेद कबूतर को शांति का दूत माना जाता है। अतः दुनियाभर में शांति का संदेश पहुंचाने के लिए विश्व शांति दिवस पर सफेद कबूतरों को उड़ाकर शांति का पैगाम दिया जाता है। 
इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र से लेकर अलग-अलग संगठनों, स्कूलों और कॉलेजों में शांति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 
जीवन का प्रमुख लक्ष्य शांति और खुशी प्राप्त करना है जिसके लिए मनुष्य निरंतर कर्मशील रहता तो है, लेकिन शांति के लिए प्रयासरत नहीं। 
पूरा विश्व समस्त देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए प्रयासरत है।
इसके लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा कला, साहित्य, सिनेमा तथा अन्य क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों को शांति दूत के तौर पर नियुक्त किया जाता है।
पंडित नेहरू द्वारा विश्व शांति का संदेश देने के लिए 5 मूल सिद्धांत दिए गए थे, जिन्हें पंचशील सिद्धान्त कहा गया है।
इसके अलावा कुछ छोटी और महत्वपूर्ण बातें भी हैं जिसका अपने दैनिक जीवन में अमल कर भी हम शांति कायम रख सकते हैं।

1. सामाजिक बनने की कला।
शांति को बढावा देने में सामाजिकता का भी महत्वपूर्ण योगदान है। अकेला व्यक्ति कुछ  नहीं कर सकता है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज के बिना इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अपने आसपास लोगों के सुख-दुख में शामिल होना, जरूरत पड़ने पर उनके काम आना और उनसे सलाह मशवरा लेना भी एक- दूसरे को जोड़ने और शांति स्थापित करने का कार्य करता है।  तो जाहिर सी बात है कि जहां हम अपनी ओर से योगदान देंगे, वहां पर शांति की शुरूआत अवश्य होगी।
कई बार हम इसलिए भी पिछड़ जाते हैं कि हम पहल नहीं करना चाहते हैं। पहल करने के आगे हमारा ईगो आकर खड़ा हो जाता है जो कि शांति कायम रखने में एक बहुत बड़ी बाधा का काम करता है।

2. अनावश्यक प्रतिक्रिया देने से बचें।
कई बार अशांति का माहौल तब बनता है जब छोटी-छोटी बातों में हम अनावश्यक प्रतिक्रिया देना शुरू कर देते हैं और आवेश में आकर कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि सामने वाले के मन में एक गांठ बन जाती है जो आपस में दूरी बढाने का काम करती है। बस, यहीं से शुरू हो जाती है अशांति की प्रतिक्रिया।
थोड़ा सा धैर्य और मौन के बल पर कहीं भी शांति कायम रखी जा सकती है। ऐसा नहीं है कि जरूरत पड़ने पर बोला न जाये लेकिन शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान रखा जाये तो बात बिगड़ने से रोकी जा सकती है।

Wednesday, 20 September 2023

रांची जिला वालीबाल संघ का ए.जी.एम. संपन्न : शेखर बोस अध्यक्ष एवम् संजय कुमार ठाकुर सचिव

राची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 20, 2023 :: 
  आज दिनांक 20 सितंबर 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे रांची विश्वविद्यालय कैंपस,आरके आनंद मीडिया गैलरी  में रांची जिला वालीबाल संघ की आम वार्षिक बैठक आयोजित की गई।    
 इस बैठक में वर्ष 2023 से 2027 तक के लिए एक नई कार्यकारिणी  समिति का गठन किया गया।            
इस समिति में  प्रमोद कुमार सिंह को चेयरमैन के पद पर तथा  सह चेयरमैन के पद पर  भोला प्रताप सिंह एवं डॉ राजेश गुप्ता, छोटू को मनोनीत किया गया।                                                   बैठक में सर्वसम्मति से  शेखर बोस रांची जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष के पद पर,  विकास वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर,  संजय कुमार ठाकुर,सचिव के पद पर,  संजय कुमार, कार्यकारी सचिव के पद पर तथा  राम सुधीर झा, कोषाध्यक्ष के पद पर पर कार्य करने हेतु चुने गये।    
                इसके अतिरिक्त वरीय उपाध्यक्ष के पद पर  अजय झा, उपाध्यक्ष के पद पर  उपेंद्र कुमार सिंह,  विश्वजीत नंदी, अनन्त कुमार चौधरी, विजय वर्मा, और लवानंद सर्वसम्मति से चुने गये। 
हाउस के द्वारा सर्वसम्मति से  शेखर बोस, अध्यक्ष एवं श्री संजय कुमार ठाकुर नवनिर्वाचित सचिव, को पूरी कार्य समिति के गठन  हेतु अधिकृत किया।




 

Tuesday, 19 September 2023

मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा द्वारा फ्री आई चेकअप

राची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 19, 2023 :: 

मारवाड़ी युआ मंच राँची समर्पण शाखा ने फ्री आई चेक अप करवाया ।  दिनांक 18 सितंबर को आई चेकप कैंप का दूसरा चरण संपन हुआ l 
यह कैंप टीपू दाना के आगे  गरसुल डुम्बरटोली गांव में करवाया l शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा , शाखा को खबर मिली थी इस गांव में बहुत बड़े -बुजुर्ग है जिनकी आंखों की स्थिति बहुत ही नाजुक और उनको इलाज की बहुत ज्यादा जरूरत है l 
वहां जाकर समर्पण शाखा ने  उनकी आंखों का चेकअप कराया l  
47 बुजुर्गों की आंखों का चेकअप कराया गया जिसमें 29 लोग मोतियाबिंद की परेशानी से जूझ रहे थे l
 कल से शार्प आई हॉस्पिटल में 10 - 10 के क्रम में इनका ऑपरेशन किया जाएगा l 
Faco Technology के द्वारा इनका ऑपरेशन किया जाएगा इसमें ना कोई इंजेक्शन लगेगा ना ही चीर लगेगा l
 ऑपरेशन के पश्चात 4 -5 घंटा में पेशेंट अपने घर जा सकते हैं l  
सारे पेशेंट को उनके गांव से लाकर  ऑपरेशन करवाने और वापस इनको इनके घर पहुंचने  की सारी व्यवस्था समर्पण शाखा की ओर से की जाएगी l

         इसके अलावा शाखा ने मच्छरदानी का वितरण भी किया , डेंगू महामारी का प्रकोप चारों तरफ फैला हुआ है l 
गरसूला डंबरटोली गांव में बड़े बुजुर्गों के बीच 150 मच्छरदानी  का वितरण किया ,ताकि डेंगू जैसी खतरनाक महामारी के प्रकोप से सुरक्षित रहे l
 उन्होंने कहा हमें मच्छरदानी की बहुत आवश्यकता थी हम  नियमित रूप से  रोज मच्छरदानी लगाकर ही सोएंगे l 
                      
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने जानकारी दी , विशेष रूप से इस कार्यक्रम  में कविता सोमानी, सुभा अग्रवाल ,कोमल पोद्दार, और रक्तदान प्रभारी रोजी खंडेलवाल का  काफ़ी सहयोग रहा । 
    

  

Monday, 18 September 2023

कुश्ती के इवेंट से रांची में होगा राज्य स्तरीय खेलो झारखंड का शुभारंभ, तैयारी पूरी


18 सितंबर 2023
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान में राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम, खेल गांव में कुश्ती इवेंट के साथ 19 सितंबर को होगा। जिसके बाद विभीन्न खेलो के अयोजन होगा।
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन ए सोरेंग ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 11 बजे श्री के. रवि कुमार (सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड), श्रीमती किरण कुमारी पासी, परियोजना (निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्), श्री भोला नाथ सिंह, श्री मधुकांत पाठक एवं श्री मुकुल टोप्पो करेंगे।
प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग में राज्य के सभी जिले की टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता के उपरांत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जायेगी, जिसके पश्चात् खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूली खेल (SGFI) में भाग लेंगे।

रांची जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारणी की बैठक संपन्न :: कई प्रस्तावो पर लिए गए निर्णय

राची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 18, 2023 :: 
रांची जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारणी की बैठक रांची जिला क्रिकेट संघ के नए कार्यालय , रैकेट बिल्डिंग,जे एस सी ए कांप्लेक्स , धुर्वा  में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री अविनाश कुमार जी की अध्यक्षता में हुई।
सत्र (2023_24) के लिए निम्नलिखित प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया: 

1.सत्र (2023_24) क्लब एवम खिलाड़ियों का पंजीयन आगामी  25/09/23से 10/10/23 तक किया जाएगा। 
पंजीयन फॉर्म के लिया आर.डी.सी.ए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं एवम विस्तृत जानकारी के लिए सुनील पाल,सहायक सचिव, मोबाईल नम्बर : 8789472512 संपर्क कर सकते हैं।

2. सत्र 2023_24 में नए टीमों के लिए क्वालीफायर मैच का आयोजन किया जाएगा। 
इस प्रतियोगिता में नए टीमों के साथ एवम बीते सत्र 2022_23 के "बी"डिविजन के अंक तालिका में सबसे निचले क्रम की 13 टीमों को लेकर प्रतियोगिता की जाएगी।  
इस प्रतियोगिता के 13 श्रेष्ठ टीमों को इसी सत्र "बी" डिविजन में खेलने का मौका मिलेगा।

3. जे.एस.सी.ए  द्वारा सभी जिलों के अंपायर एवम ऑन लाईन स्कोरर को 250/_रुपया की राशि दिया जा रहा है।
 जिसके तहत रांची जिला क्रिकेट संघ ने भी अपने अंपायरों एवम ऑन लाईन स्कोरर को जो भी पहले फीस दिया जाता रहा है  अब उसमें  250/_रुपए जोड़ कर दिया करेगी।

The Colloquium on Protecting Child Rights : Legal Perspective and Training


Ranchi, Jharkhand  | September  | 18, 2023 :: 
On 17th September, a grand State level Colloquium on Protecting Child Rights: Legal Perspective and Training was organized by Jharkhand State Legal Services Authority, Ranchi, in association with the Department of Women, Child Development and Social Security, Govt of Jharkhand; Kailash Satyarthi Children’s Foundation and Bachpan Bachao Andolan at Dr. A.P.J. Abdul Kalam Auditorium at Judicial Academy Jharkhand. Hon’ble Mr. Justice Sanjay Kishan Kaul, Judge, Supreme Court of India & Executive Chairman, NALSA was the Chief Guest of the event. Hon’ble Mr. Justice Sanjaya Kumar Mishra, Chief Justice, High Court of Jharkhand cum Patron-in-Chief, JHALSA was the Guest of Honour at the event. 
The Colloquium was also attended by Hon’ble Mr. Justice S. Chandrashekhar Judge, High Court of Jharkhand & Executive Chairman, JHALSA; Hon’ble Mr. Justice Sujit Narayan Prasad; Hon’ble Mr. Justice Rongon Mukhopadhyay and Hon’ble Judges of High Court of Jharkhand.  
The Inaugural Address was delivered by Hon’ble Mr. Justice Sanjay Kishan Kaul, wherein he said that
‘Children are the future of the nation and their rights must be safeguarded to install them to their fullest vigour, but unfortunately India and many other countries faces some challenges in this regard, there is a need to address these challenges, head on and act collectively to protect and upheld their rights’. Justice Kaul emphasized that‘every child regardless of gender, caste, social structure they belong to deserves to be treated with dignity, respect and equality.
 The United Nations Convention on the Rights of the Child which India ratified in 1992, serves as a patron for protecting child’s rights. Consequently, Child Rights are protected in constitutional Indiain several specific laws such as Juvenile Justice Care and Protection Act, the Prohibition of Child Marriage Act, Right to Education Act, the Protection of Children from Sexual Offences Act etc. The state has a primary duty to operate in child’s special interest, and practically every area of government policy from education to public health affects children to some degree or the other. Justice Kaul quoted K Ramaswami’s observations that children’s earliest experiences significantly influence their education, hence the focus should be their immediate growth and development of child.  Justice Kaul further stressed that ‘one of the pressing issues is of child labour, according to judicial precedents, millions of children are still employed in hazardous and exploitative labour across India. 
These children are denied the opportunity to seek education, jeopardizing their future prospects and perpetuating the cycle of poverty.Child labour is deeply intertwined with poverty, therefore addressing the issue of poverty is equally important. 
This requirescomprehensive social welfare programs, access to education,skill development, livelihood opportunity for parents of child labour, and empowering families to break the intergenerational cycle of poverty.  

The Introductory Address was delivered by Hon’ble Mr. Justice Sanjaya Kumar Mishra, Chief Justice, High Court of Jharkhand, and cited it as a burning issue by saying that‘worldwide children are voiceless victims of physical, emotional and sexual violence, and India is not an exception. Delving upon legal framework he added ‘the enactment of POCSO Act in 2012 and J.J Act in 2015 are watershed Acts in the history of child rights in India. These Acts look after the best interest of child. Justice Mishra pointed out that that exist two harmful stereotypes with respect to sexual abuse, first that only girl child can be subjected to sexual or physical abuse, and not boy child and secondly that offender are persons not known to the child. Both these stereotypes are wrong and these has to be set aside by the stakeholders who are involved in the implementation of these Acts. The issues surrounding rights of children are very close to my heart. There are two harmful stereotypes present in society that only a great child is likely to be successfully abused and second that perpetrators is a stranger. His Lordship said that both these stereotypes are wrong.  The Opening Address was delivered by Hon’ble Mr. Justice Sujit Narayan Prasad, wherein he laid the foundation of the gathering by saying that  ‘Children constitute the nation’s valuable human resources. The future wellbeing of the nation depends on how its children grow and develop. The great poet Milton said “Child Shows the man as morning shows the day”. Therefore it is the duty of the society to look after every child with a view to 


ensuring full development of its personality. Children are the future custodians and torch bearers of the society: they are the messengers of our knowledge, cultural heritage, ideologies and philosophies’. The Welcome Address by Hon’ble Mr. Justice Rongon Mukhopadhyay, wherein he thanked all the stakeholders for actively participating in the August gathering.  Towards the end of the Inaugural ceremony, the Vote of thanks was extended by Hon’ble Mr. Justice S. Chandrashekhar Judge, High Court of Jharkhand, to all the participants, delegates, resource persons, dignitaries and volunteers for their august presence. Justice Chandrashekhar lauded Justice Kaul’s efforts, thoughts and guidance in legal aid services as an Executive Chairman, NALSA and applauded his benevolent presence.  The Inaugural ceremony was followed by four technical sessions on the topic - Schemes and Programmes for development and welfare of vulnerable children in Jharkhand by  Sri Kripa Nand Jha, IAS Secretary, Dept. of Women, Child Development & Social Security, Govt. of Jharkhand  The second technical session was on the topic ‘The Legal Perspective’ by Hon’ble Mr. Justice Ananda Sen and assisted by Shri Manoj Prasad Chairman, Commercial Taxes Tribunal, Ranchi. The third technical session was on ‘Understanding Children and their vulnerability to abuse and exploitation’ deliberated upon by Mr. Ravi Kant Senior Advocate, Supreme Court of India & Country Head, KSCF, US. And the last technical session was on the topic ‘Preparation of Plan of Action including timeline for sensitization of all the VLCPC members across the state’ discoursed upon  Dr. Sangita Gaur Assistant Director (Training and Capacity Building), KSCF, India.  The Colloquium was a huge success in carving out a future course of action in the area of child rights among its respective stakeholders. 

Saturday, 16 September 2023

मारवाड़ी कन्या पाठशाला मे छात्राओ का फ्री आई चेक अप

राची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 16, 2023 :: 
मारवाड़ी कन्या पाठशाला के छात्राओ का मारवाड़ी युआ मंच राँची समर्पण शाखा ने फ्री आई चेक अप करवाया । 
 शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने बताया शाखा को  यह सूचना मिली की कन्या पाठशाला के बच्चियों की आँखो को इलाज की ज़रूरत है , तो शाखा ने तुरंत वहाँ  फ्री आई चेक अप कैम्प लगवाया । 
जन सेवा प्रभारी शुभा अग्रवाल एवं संयोजिका कविता सोमानी की देख रेख में सारा कार्यक्रम हुआ ।  


हॉस्पिटल शार्क आइस के डॉ आशीष द्वारा  लगभग 45 लड़कियों का आई चेकअप हुआ

                मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने कहा समर्पण शाखा कोशिश करेगी , जल्द से जल्द  उन्हें चश्मे  दिलवाए ताकि उनकी आँखो को और नुक़सान से बचाया जा सके ।  
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष स्वेता भाला , उपाद्यक्ष शशि बँका , शुभा अग्रवाल , कविता सोमानी , स्वास्थ्य प्रभारी कोमल झुनझुनवाला का सहयोग रहा । 
              



Friday, 15 September 2023

ओजोन की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी :: गुड़िया झा

ओजोन की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी :: गुड़िया झा

ओजोन का सीधा सा अर्थ है पृथ्वी के ऊपर एक ऐसे परत की बात कहें जो पूरे पृथ्वी को एक छाते के रूप में ढंक कर रखता है और जो सूर्य की किरणों से आने वाले हानिकारक किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकता है और उन्हें वापस भेज देता है।
जिस प्रकार हम अपने शरीर को अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाते हैं। ठीक वैसे ही पृथ्वी को भी अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने का काम पृथ्वी के ऊपर ओजोन परत करती है।
ओजोन परत न केवल अपने देश के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसका क्षरण होना मानव जाति के लिए बड़ा संकट बन सकता है। हमें उस प्रकार के टेक्नोलॉजी और रिसर्च को बढ़ावा देना होगा जो ओजोन परत का संरक्षण कर सकें तथा सभी देशों को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के अनुसार औद्योगिक गतिविधियों को संचालित करना चाहिए।
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि उन पदार्थों का प्रयोग कम करना या उत्पादन कम करना जिससे ओजोन परत को नुकसान पहुंचता हो। जैसे प्लास्टिक कंटेनर आदि।
हमें पर्यावरण के अनुकूल उवर्रकों का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि यह ओजोन परत को खत्म करने का सबसे बड़ा कारण है।
1, अधिक से अधिक पौधरोपण हो।
आज चकाचौंध और अधिक महत्वकांक्षा की चाह में हजारों पेड़ों की कटाई कर बड़ी-बड़ी इमारतों का निर्माण हो रहा है। विकास के नाम पर कई कारखाने खुल रहे हैं। जिससे निकलने वाला धुआं और विषैले पदार्थों से आसपास का वातावरण दूषित होता है। नदियों और जलाशयों के किनारे भी गंदगी का अंबार ओजोन परत को प्रदूषित करता है।
इन सबकी सफाई कर नदियों और जलाशयों के किनारे पौधरोपण कर काफी हद तक हम पर्यावरण को शुद्ध रख सकते हैं। अपने घर के आसपास भी अधिक से अधिक पौधरोपण की आवश्यकता है।
2, बिजली के उपकरणों का सीमित इस्तेमाल हो। 
अपने दैनिक जीवन में भी हम अपने घरों में भी बहुत से ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं जिनसे निकलने वाले रासायनिक पदार्थ ओजोन परत को नुकसान पहुंचाते हैं।
जितना संभव हो सके प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल पर ध्यान देकर  हम खुद के साथ ओजोन परत की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले सकते हैं। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि प्रकृति से खिलवाड़ आज नहीं तो कल हमारे लिए ही नुकसान दायक है। क्योंकि हम जो देंगे वही प्रकृति हमें वापस भी लौटाएगी। इसका सीधा सा उदाहरण पूरे विश्व ने कोरोना की अवधि में जो देखा, उसे भूला नहीं जा सकता। इससे एक सबक तो जरूर ली जा सकती है। ओजोन लेयर और स्वास्थ्य का सीधा कनेक्शन है। 
इसके प्रदूषित होने से सांस लेने में दिक्कत, अस्थमा, खांसी और फेफड़ों के कमजोर होना, फिजिकल एक्टिविटी करने में दिक्कत इत्यादि जैसी समस्याएं ओजोन के प्रदूषित होने से बढ़ रही हैं। सूरज से आने वाली घातक किरणें कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती हैं।

Tuesday, 12 September 2023

लोहरदगा : भारतीयम् कार्यक्रम के तहत लघु भारत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लोहरदगा, झारखण्ड  | सितम्बर  | 12, 2023 :: एमजी रोड लोहरदगा स्थित डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हिंदी दिवस के पूर्व संध्या के उपलक्ष में आयोजित समारोह में स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बालक- बालिकाओं के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में लघु भारतीयम् सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न प्रांतो के लोक नृत्य- संगीत के अलावा योग और महापुरुषों के व्यक्तित्व पर संभाषण किया गया।
   समारोह का शुभारंभ अतिथि समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार, स्पोर्ट्स प्रमोटर-सह- शिक्षाविद् दीपक कुमार मुखर्जी और वीके बालान्जिनप्पा ने संयुक्त रूप से किया । 
          वीके बालान्जिनप्पा ने अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़ निश्चय से कोई काम असंभव नहीं है। हर बच्चे में कुछ न कुछ नैसर्गिक गुण होता है। उसे हम शिक्षक और बच्चे मिलकर संकल्पित होकर सिद्धि तक पहुंचने का काम करते हैं। हमेशा बड़ों से शिक्षा प्राप्त करते रहने की जरूरत है। बच्चे जितना विनम्र बनेंगे, उनकी क्षमता उतना ही बढ़ेगी। मनुष्य की महानता बुराई ग्रहण करके उसे विसर्जित कर देने में है। बुराई जैसे दूषित चीजों का मनन करना मूर्खता है। जिस तरह पेड़ में पत्ते पीले पड़ जाते हैं, तो उसे पेड़ त्याग कर देता है। इस तरह मनुष्य को पेड़ से भी अधिक ज्ञान के लिए यत्न करना चाहिए। ज्ञान की अनुभूति के लिए शिक्षकों पर भरोसा और विश्वास करना जरूरी है। दरअसल किस्मत लेकर आना और कर्म लेकर जाने का नाम ही जिंदगी है। जीवन में जिस दिन हम सभी यह समझ गए की हमारे हार और जीत में हम स्वयं जिम्मेवार हैं। उसे दिन हम सभी सफलता के राह पर अग्रसर होंगे, इसे कोई रोक नहीं सकेगा। 
       स्कूल की डायरेक्टर शामी बालान्जिनप्पा ने कहा कि महान गुरु वही होता है, जो मिट्टी से कुम्हार के जैसा सुन्दर मुर्ति का निर्माण करता है। शिक्षक अपना अंतर मन ज्ञान और प्रतिभा को अपने छात्र - छात्राओं को समर्पित करता है। बच्चों के भविष्य का और चरित्र निर्माण करने वाला ही दार्शनिक व्यक्ति शिक्षक होता है। भाषा, जाति और संप्रदायिक वाद से हटकर बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने को कोशिश हम सभी को करना है। आप इंजिनियर हो, डॉक्टर हो,  अधिकारी हो कुछ भी हो लेकिन आपका हृदय में देश के प्रति गर्व और त्याग के लिए सदैव तत्पर रहना है। 
       उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन व्यर्थ होता है। यह युग प्रतिस्पर्धा का है।इसमें बच्चों को सर्वांगिक विकास के लिए प्रयत्न करना है । अपने माता-पिता गुरु और बड़ों का आदर - सम्मान करना अत्यन्त जरूरी है । 
       समारोह विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अतिथि अतिथियों अभिभावकों और साथी विद्यार्थियों की खूब  वाह-वाही विद्यार्थी कलाकारों लूटा । जिसमें मैजिक शो, नागपुरी नृत्य शास्त्रीय नृत् ,मणिपुरी नृत्य, शिकारी नृत्य कव्वाली कार्यक्रमों से लोग  मोहित हुए। 
      इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल चन्दशेखर प्रसाद, निकेत साहु, मनीषा, रीतिका, साक्षी, महविश, नीदा, नूरजहाँ, सारा, असीता, पुष्पा,  अंशु, सुशीला, यतिराज जायस,  अली, हमन, मोबिन अंसारी, जानकी देवी, जीवन साहु, अयाज करीम आदि लोगों ने सहयोग किया। कार्यक्रम में अभिभावकों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय और प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
फोटो- मंगलवार को एमजी रोड स्थित डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल, लोहरदगा में मणिपुर की प्रसिद्ध लोक नृत्य प्रस्तुत करती मणिपुरी छात्राएं।
फोटो -मंगलवार को लोहरदगा में झारखंड की प्रसिद्ध नागपुरी नृत्य प्रस्तुत करती बालाएं



 





Monday, 11 September 2023

श्रीकृष्ण की पूजा से सभी कामनाएं होती हैं पूर्ण: राखी अग्रवाल


लोहरदगा। लोहरदगा के देवालयों, घरों और सार्वजनिक स्थानों पर सोमवार को भगवान श्रीकृष्णा के जन्मोत्सव के छठे दिन उनका छठी महोत्सव मनाया गया।इस मौके पर भगवान के बाल रूप की विशेष पूजा अर्चना के उपरांत भव्य आरती की गई। उन्हें 56 भोग लगाए गए। चारों ओर उत्साह का माहौल था। नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान श्रीकृष्णा और राधारानी के रूप में सज-धज कर कार्यक्रम में आए थे। कार्यक्रम का उत्साह बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके द्वारा उनके द्वारा जो बाल लीलाएं की गई। वह सबको मोहित कर रहा था।
शहर के बरवाटोली चौक के निकट स्थित कुंज लाल धर्मशाला में अग्रवाल महिला समिति के तत्वावधान में छठी महोत्सव का आयोजन किया गया। वहीं बीआइडी  मुहल्ले में मुहल्लावासियों ने छठी महोत्सव का आयोजन किया। यहां भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग लगाए गए। 
           अग्रवाल महिला समिति की राखी अग्रवाल ने बताया कि
सनातन धर्म में भगवान विष्णु के पूर्णावतार माने जाने वाले श्रीकृष्ण की पूजा बहुत ज्यादा शुभ और सभी कामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है। यही कारण है कि हर साल भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मुरलीमनोहर कृष्ण का जन्मोत्सव देश-दुनिया में धूम-धाम से मनाया जाता है। कान्हा के भक्त उनके जन्मोत्सव के ठीक छह दिन बाद सामान्य बालक की तरह उनकी छठी पूजा भी करते है।सनातन परंपरा में कान्हा की छठी पूजा का क्या महत्व है। 
           बीआइडी के कार्यक्रम में आरती गोयल ने कहा कि      कान्हा जी की छठी पूजा का महत्व सनातन परंपरा में जिस प्रकार एक छोटे बच्चे के जन्म लेने के छठवें दिन उसकी छठी मनाई जाती है, उसी प्रकार जन्माष्टमी के महापर्व से ठीक छह दिन भगवान श्रीकृष्ण के भक्त उनकी छठी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं।
     सनातन मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति भगवान श्रीकृष्ण की छठी पूजा को विधि-विधान से करता है। उन्हें उनकी पसंद के छप्पन भोग लगाता है। उस पर कान्हा की कृपा बरसती है। उसे पुण्यफल की प्राप्ति होती है। यही नहीं कान्हा की कृपा से श्रीकृष्ण अपने भक्तों की तमाम तरह की विपदाओं और कष्टों से दूर रखतें हैं।जन्माष्टमी के छठे दिन लड्डू गोपाल की पूजा बिल्कुल वैसे ही की गई ,जैसे उनके घर में किसी नवजात शिशु की छठी मनाई जाती है। भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप की विधि-विधान से पूजा करने, भोग लगाने, जप करने और मंगलगीत गाए गए। आरती के बाद सबों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
        धर्मशाला के कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य लोगों के अलावा खुशबू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, ममता बंका, प्रेम अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल समेत समिति की तमाम महिलाओं ने योगदान किया। वहीं बीआइड़ी के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति मित्तल, आरती गोयल, तान्या अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।
 फोटो- लोहरदगा कुंजलाल धर्मशाला में अग्रवाल महिला समिति द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण छठी महोत्सव
 फोटो-लोहरदगा के गुमला रोड स्थित बीआइडी मुहल्ले में आयोजित श्रीकृष्णा छठी महोत्सव में भक्तों ने लगाया छप्पन भोग

Sunday, 10 September 2023

धूमधाम से मनाया गई लव- कुश जयंती

लोहरदगा, झारखण्ड  | सितम्बर  | 10, 2023 :: 

  लोहरदगा नगर भवन में रविवार को धूमधाम से लव- कुश जयंती का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजावलित कर तथा श्री राम और लव- कुश के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत समाज के सदस्यों द्वारा किया गया। 
     कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. शिव पूजन मेहता और विधायक सह पूर्व डिप्टी सीएम झारखण्ड सुदेश महतो उपस्थित थे।
 मौके पर शिव पूजन मेहता ने कहा क़ी लव- कुश क़ी संख्या पुरे राज्य में लगभग 28% है, लेकिन आज हम राजनीती में 2% हैं। इसलिए लव और कुश को मिलकर आगे बढ़ना होगा। अपनी हक़ हुकूक के लिए लड़ना होगा।हम आदर्श पुरुष मर्यादा पुरुष श्री राम के वंसज हैं। इसलिए लोगों की सेवा करना हमारे संस्कार में है। 
     लोहरदगा से इसका शुरुवात हुआ है। अब पुरे झारखण्ड में इसकी आवाज़ जाएगी।
               इस अवसर पर सुदेश महतो ने कहा कि मैं लोहरदगा को अपना परिवार समझता हूं। लोहरदगा क़ी अबोहवा के साथ यहां के लोग भी बहुत अच्छे दिल के है।आज सबसे गंभीर चिंतन करने क़ी आवश्यकता है,कि एक राजनेता अपने समाज में पैदा करना, चुंकि आज हम पिछड़े है, तो बस हाथ देने के बदले पैर देते है। आप हाथ खुला रखिए मुठी बांध कर नहीं इससे समाज को बहुत नुकसान हुआ है। हमें छोटे छोटे बाधाओं क़ी भरपाई करना होगा।अपना हुनर दिखाना होगा। अपने अहम को छोड़ना होगा। तभी दबे- कुचले समाज के लोगों को आगे बढ़ा सकते है। हम सभी आगे बढ़ेंगे। हम सबको आर्थिक, सामाजिक और राजनितिक चिंतन करने क़ी आवश्यकता है।
 खुला दिल और खुले मन से काम करना होगा।
 राजनितिक चेतना के बिना कोई समाज आगे नहीं बढ़ा है। राजनितिक चेतना जाग्रत करना जरुरी है। 
            कार्यक्रम में लोहरदगा जिला कुशवाहा समाज के अध्यक्ष शैलेश महतो, उपाध्यक्ष नन्दलाल महतो,प्रदेश अध्यक्ष अभय महतो,महिला प्रदेश अध्यक्ष ललिता मेहता, चुड़ामणि मेहता, राजकिशोर महतो,अजय महतो, उज्जवल कुशवाहा, उमेश महतो, विकास महतो, संजय महतो, बबलू महतो, नन्दलाल महतो, गुलशन महतो, सीताराम महतो, उपेंद्र कुशवाहा, ओह्म महतो, विजय महतो, ललित महतो, पंकज महतो, संगीत महतो आदि हजारों क़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग उपस्थित थे।
फोटो
          

Saturday, 9 September 2023

हरमु में भाजपा द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम

लोहरदगा, झारखण्ड  | सितम्बर  | 09, 2023 ::
सदर प्रखण्ड के  हरमु में शनिवार को भाजपा द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया।
 कार्यक्रम में हरमु गांव के घरों से एक कलश में मिट्टी संग्रहित किया गया।
 हरमू गांव के प्रबुद्धजनों, महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ का भाग लिया,ग्रामिणों में भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अप्रतिम उत्साह दिखलाई पड़ा,कार्यक्रम में ग्रा‌मिणों के बीच भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत् देश की संस्कृति, सभ्यता तथा समाज के लिये कार्य करने वाले,वीर सैनिकों के परिवार देश के लिये सर्वस्व निछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी,किसान, मजदूर सामन्य वर्ग में आने वाले घरों से मिट्टी संग्रहित कर दिल्ली ले जाना है।जहां इस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण कर संरक्षित करना है,उन्होंने कहा कि जल्द ही देश श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्रीतत्व में आज जी20 देशों का नेतृत्व कर विश्व पटल में एक नई लकीर खिंच दी है,देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री जगनंदन पौराणिक,दीपक सर्राफ, शशि भूषण सिंह,संजय सिंह, अखिलेश्वर मिश्रा, मणिनाथ,आशीष मिश्रा, अतुल कुमार सानिया उरांव,शंभू प्रसाद साहू,ज्योति देवी,बसंत साहू,भिखू पहान,तेजू उरांव,मंगरी पहान,ललिता मिंज,विश्वनाथ सिंह,निर्मला साहू,शीला उरांव,प्रेमचंद उरांव आदि मौजूद थे।

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में विषय सह प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित

लोहरदगा, झारखण्ड  | सितम्बर  | 09, 2023 :: 

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में  विषय सह प्रश्नमंच का आयोजन किया गया | प्रश्न मंच प्रतियोगिता में 12वीं विज्ञान में बबली कुमारी, रोहित कुमार साहू और रोशन उरांव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया | 12वीं कला में रोशनी उरांव, चंदन महतो व पूनम कुमारी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया | 11वीं विज्ञान में प्रथम स्थान रोशन उरांव,  द्वितीय स्थान  नैतिक राज व तृतीय स्थान अपूर्वा कुमारी ने प्राप्त किया | 11वीं कला में किरण कुमारी,आकांक्षा पाण्डेय और अभय साहू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया | 
सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य उत्तम मुखर्जी और शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | 
प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने छात्र - छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सभी विषयो से प्रश्न पूछे गए ताकि आगामी परीक्षाओं की तैयारी बच्चे अच्छी तरह से कर सके ताकि जैक 2024 की परीक्षा में बेहतर परिणाम आये |
कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, नीतू कुमारी, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, स्नेहा शर्मा, चेतना प्रिया,आरती भगत,कविता कुमारी, रितेश कुमार पाठक और छात्र - छात्राएँ उपस्थित थे।

झापा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

लोहरदगा, झारखण्ड  | सितम्बर  | 09, 2023 :: 

लोहरदगा, खूंटी और चाईबासा से विस प्रत्याशी देगी झापा: एनोस एक्का

शनिवार को झारखंड पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ | जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व कैबिनेट मंत्री एनोस एक्का, केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रिजवान अहमद आदि शामिल हुए । सम्मेलन में मुख्य अतिथियों का स्वागत जोरदार तरीकों से ढोल नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि एवं लोहरदगा जिला समिति के पदाधिकारी ने सबसे पहले शंख नदी के समीप बिरसा मुंडा के स्मारक पर माल्यार्पण किया उसके बाद कुंजलाल भवन के सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मंच का संचालन जिला सचिव सुकरु उरांव और जिला उपाध्यक्ष किनेश साहू ने किया कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा है कि झापा लोहरदगा, खूंटी और चाईबासा से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि
झारखंड में वर्तमान स्थिति ऐसी हो गई है कि आज आम आदमी रात तो क्या दिन में भी घर से बाहर निकलने से डरता है क्योंकि प्रदेश में हत्या, बलात्कार, चोरी- डकैती आदि की घटनाएं बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है |
वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश चलाने में असमर्थ है |
केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा झारखंड पार्टी ही एक ऐसा विकल्प है जो प्रदेश को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जोड़ सकती है |
उन्होंने कहा आने वाले 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड पार्टी पूरे जोर शोर से लड़ेगी और जीत हासिल करेगी | केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह  कोषाध्यक्ष रिजवान अहमद ने कहा आज लोग धर्म और नफरत की राजनीति कर रहे हैं लेकिन झारखंड पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ प्रदेश में विकास की बात करती है |
उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील किया कि झारखंड पार्टी के नीति सिद्धांतों को हर घर तक पहुंचनी होगी |
जिला अध्यक्ष पवन तिग़्गा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड पार्टी के झंडा को लोहरदगा विधानसभा के हर एक घर तक पहुंचाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को लेना होगा |
पार्टी के नीति सिद्धांतों से प्रभावित होकर मुख्तार अंसारी,  सहमत अंसारी, रिजवान अंसारी, दिलावर अंसारी, इनामुल अंसारी, मुबारक अंसारी, अफरोज अंसारी, रोपा उरांव, कैलाश महतो, सहदेव उरांव आदि सैकड़ों लोगों ने झारखंड पार्टी का दामन थामा |
 आखिर में सभा को पार्टी के केन्द्रीय सदस्य राहुल भारती ने समापन किया | मौके पर - केंद्रीय सदस्य विष्णु उरांव, महिला जिला अध्यक्ष सूरजमनी उरांव, महिला जिला सचिव रेशमी टोप्पो, दिलवा देवी, उर्मिला देवी, गीता कुमारी, रेखा देवी, चंद्रा देवी, गीता देवी, वेरोनिका मिंस, किशोरी मिंस, लीलावती कुमारी, राथू महतो, विलियम मिंस, प्रमोद महतो, रीना देवी ,मुन्नी देवी ,रेखा देवी, रेशमा देवी, सोनी कुमारी, महामानी देवी, रानी उरांव, बुद्धमानी उरांव, कुलदेव उरांव, देवेंद्र राम ,सुप्रिया तिर्की, आदित्य साहू, जीवन साहू, चौधरी भगत, राजेश मुंडा ,सूरज उरांव, पंचम बैठा ,ससीता उरांव आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थें |

गोद भराई पोषण जागरुक्ता सह इंद्रधनुष प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

लोहरदगा, झारखण्ड  | सितम्बर  | 09, 2023 :: 
सेन्हा में बाल विकास परियोजना कार्यालय  में गोद भराई कार्यक्रम सह इंद्र धनुष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन कर गभर्वती माताओं एवं सेविका को पोषक आहार एवं टीकाकरण की जानकारी दिया गया। 
लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय कक्ष में शनिवार को गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं सेविकाओं को इंद्र धनुष योजना के तहत जगरुक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर गर्भवती माताओं को पोषक आहार एवं शरीर पर विशेष ध्यान रखने की जानकारी दिया गया।
 कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ विजय कुमार ने सेविकाओं को कार्य के प्रति सजग रहने तथा योजना का लाभ गांव मूहल्ला के अंतिम महिलाओं तक पहुंचाने पर जोर दिया। चिकित्सा प्रभारी दिव्या निशि ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 सितंबर से इंद्र धनुष जगरुक्ता कार्यक्रम चलाया जाना है जिसको लेकर सेविकाओं को जगरुक एवं जानकारी पूर्व में होना अनिवार्य है। बताते हुए इंद्र धनुष योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही जो महिला टीकाकरण से वंचित हो गई है। और खासकर गर्भवती माताओं को विशेष ध्यान देने की बात बताया गया।

खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स की चुनाव में रितेश कुमार व राजेश महतो पर्यवेक्षक नियुक्त

लोहरदगा, झारखण्ड  | सितम्बर  | 09, 2023 :: 

10 सिंतबर दिन रविवार को खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स की नयी कार्यकारिणी के गठन को ले चुनाव आयोजित किया गया है जिसने फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा द्वारा पत्र जारी कर  लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश कुमार तथा  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश महतो को पर्यवेक्षक नियुक्त करते हुए सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने की जिम्मेवारी सौंपी है। इस जिम्मेवारी को सहर्ष स्वीकार करते हुए दोनों पदाधिकारी रविवार प्रातः खूंटी रवाना होंगे तथा निर्विवाद चुनाव सम्पन्न करवाने में सहयोग करेंगे।

Friday, 8 September 2023

Har Shikhar Tiranga Mission :: Colonel Ranveer Jamwal will unfurl the Indian Tri-color on the highest peak of Parasnath On Setember 9, 2023


Ranchi,Jharkhand  | September  | 08, 2023 ::  Colonel Ranveer Jamwal in his mission "Har Shikhar Tiranga" program will unfurl the Indian Tri-color in Parasnath, the highest peak of Jharkhand on 9th September 2023. The mission leader is Colonel Ranveer Singh Jamwal SM, VSM**, an internationally renowned mountaineer who has climbed Mount Everest three times and has also conquered the highest mountain on all seven continents.
Har Shikhar Tiranga (HST) is a unique and remarkable campaign with the significant objective of hoisting the Indian national flag, Tiranga, on the highest peak of all 28 states of India for the very first time. This campaign is part of the larger "Azadi Ka Amrit Mahotsav," a nationwide celebration commemorating the 75th year of India's independence. It is a momentous occasion that coincides with India's G20 presidency, adding even more importance to this mission.
Today on 8th September, Honourable Governor of Jharkhand applauded the initiative of Col Ranveer Jamwal and his team and appreciated his patriotism and contribution to our motherland India. 
The founder and director of Ideate Inspire Ignite Foundation, Rajeev Gupta, is actively involved in this endeavor to inspire the people of Jharkhand through various programs. We firmly believe that the power of sharing ideas can change perspectives, lives, and ultimately the world. Our goal is to engage and empower present and future generations to pursue careers in science, sports adventure, and various forms of art through various activities. 
On August 20th, after honoring the 13 Everest Summiteers on the 70th Anniversary of the Everest Summit in Ranchi, Jharkhand, an opportunity arose to collaborate with Colonel Ranveer Jamwal in his mission during the "Har Shikhar Tiranga" program. On Setember 9, 2023, the Colonel's team will unfurl the Indian Tri-color on the highest peak of Parasnath, which is a matter of pride for our state, Jharkhand.
In essence, the "Har Shikhar Tiranga" mission not only symbolizes India's unity but also celebrates its diverse geography and culture. It fosters patriotism and adventure while spreading awareness about the importance of preserving the environment. Furthermore, it connects with local communities, engages mountaineers, and introduces India's stunning landscapes to the global stage. This mission is a testament to the spirit of India and its quest for new heights. 
The main objectives of the mission are to promote national unity, showcase diversity, foster patriotism, encourage adventure and exploration, and raise local awareness.
So far, the team has successfully climbed the highest mountains/points of 24 states, including all seven northeastern states, Himalayan states, and coastal states. The team is now moving toward Parasnath to climb and unfurl Tiranga at the highest point of Jharkhand on the 9th of September 2023.
The team has received felicitations from many heads of state, such as the Hon’ble Governor of Himachal Pradesh, the Hon’ble Governor of Uttarakhand, the Hon’ble LG of Ladakh, the Hon’ble LG of Jammu and Kashmir, and the Hon’ble CM of Arunachal Pradesh. As the team enters Jharkhand, it is humbly requested that everyone come forward and be part of such a patriotic mission.