रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 08, 2023 ::
गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले गए दूसरे सेमी फाइनल मे पावर क्लब ने खलारी सीसी को 2 विकेट से हरा कर सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल मे जगह पक्की की पहले बल्लेबाजी करते हुए खलारी की टीम ने 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए ऋषभ ने 34*अमन 28 उमेश ने 25 रन बनाए आकाश ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए कुलदीप और अमर दीप ने भी 2-2 विकेट लिए
जवाब मे पावर क्लब ने राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर 26.3 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 188 रन बना लिए
राहुल ने 78 विशेष ने 32 रन बनाए
No comments:
Post a Comment