Tuesday, 25 April 2023

बढ़ते दिल के दौरे के मद्देनजर " सी पी आर " परीक्षण कार्यशाला

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 25, 2023 ;; 
वनबंधु परिषद् , रांची की महिला समिति एक सक्रिय शाखा है और आदिवासी समाज के विकास के छेत्र में काम करती है ।
 समाज का इरादा वन्यात्रा और अन्य कार्यशालाओं का आयोजन करके गांवों और शहरों के बीच संतुलन बनाना है । 
दिल के दौरे के मामले में भारी वृद्धि को देखते हुए रांची महिला समिति ने 25 अप्रैल 2023 को चैंबर भवन में दिल के दौरे के पहले लक्षणों और उनके प्रतिक्रियों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । 
कारशाला के प्रशिक्षक और वक्ता एक युवा जाने माने हृदय रोग विष्यज्ञ डॉक्टर कुशारग्र महानसारिया थे ।
 उन्होंने प्रतिभागियों को दिल का दौरे पड़ने के पहले लक्षणों के बारे में बताया । 
आपातकालीन में पहली प्रतिक्रिया के लिए सी पी आर तकनीक सिखाते हुए डॉक्टर कुशारग्र ने दिल के दौरे के लक्षणों पर चर्चा की जिसमें सीने में दर्द जो जकड़न या निचोड़ने जैसा महसूस हो सकता है , दर्द जो कंधे , हाथ , पीठ , गर्दन , जबड़े , दातों तक फैलता है और कभी कभी ऊपरी पेट ठंडा पसीना, थकान , नाराजगी , उपज , चक्कर आना , अचानक चक्कर आना , मतली और सांस की तकलीफ़ आदि ।
 उन्होंने ये भी कहा की असंतुलित आहार और जीवनशैली की आदतों वजह से कोनोरी धमनियों की दीवारों पर फैटी जमा या पट्टिका के विकास होता है जिससे दिल का दौरा पड़ता है । 
डॉक्टर कुशारग्र ने इस तथ्य पर जोर दिया की सी पी आर एक जीवन रक्षक तकनीक है और सभी को इसके बारे में पता होना चाहिए ।
कार्यशाला में 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया , जिसमें शहर के जाने माने चहरे और विभिन्न संगठों के प्रतिनिधि शामिल थे । 
रांची महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा राजगढ़िया ने कहा की विशेष रूप से युवाओं में दिल के दौरे के बढ़ते मामलों के मद्देनजर  कार्यशाला समय की जरूरत है । रांची महिला समिति की सचिव श्रीमती अनिता तुलस्यान ने कहा की सी पी आर एक ऐसा कौशल है जिसे हमें आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार होना चाहिए ।
इस आयोजन में श्रीमती रेखा जैन , सुनीता महानसरिया , राज जैन , राज राजगढ़िया , कांति सेठी , विजया अजमानी , सुमन मिनोचा , रमेश धरणीधरका , जयदीप मोदी , मनोज तुलस्यान , विशेष केडिया , प्रशांत कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया ।


No comments:

Post a Comment