अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता : पुरुष वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतकर कुंदन उराँव ने लहराया देश का परचम
उम्दा प्रदर्शन कर भारतीय टीम के खाते में झारखंड के खिलाड़ियों ने जोड़े 15 पदक।
कोलकाता में जिटकन शितोरयु कराटे डू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में संपन्न अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भारतीय कराटे टीम में शामिल झारखंड के 9 खिलाड़ियों ने भारतीय कराटे टीम के खाते में कुल 15 पदक जोड़े जिसमें छह स्वर्ण पदक सात रजत पदक एवं दो कांस्य पदक शामिल है। प्रतियोगिता में कुंदन उरांव ने अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए कूमिते में बांग्लादेश के खिलाड़ी को 5 पॉइंट के अंतर से फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया पुरुष वर्ग के अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा सभी खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने अपने स्पर्धा में पदक जीते कुंदन उराँव के पदक जीतने के पश्चात उमाशंकर गुप्ता ने अपने दोनों स्पर्धा काता और कूमिते में रजत पदक जीता राकेश तिर्की ने भी काता में रजत पदक प्राप्त किया सुदेश कुमार महतो ने काता में रजत पदक जीता वहीं आयुष सांगा ने कांस्य पदक जीता।
झारखंड कराटे एसोसिएशन के महासचिव सह: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर राज्य का ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ाया है। सभी खिलाड़ी सम्मान के योग्य हैं। झारखंड कराटे एसोसिएशन और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी सभी खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाई अनिल किस्पोट्टा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किए है इमा आगे भी उनके प्रशिक्षण पर काम करेगी ताकि उनका प्रदर्शन और बेहतर हो सके।
No comments:
Post a Comment