Sunday, 16 January 2022

जेसीआई राँची द्वारा 56 लोगो को लगाया गया वैक्सीन का बूस्टर डोज़

रांची, झारखण्ड  | जनवरी  | 16, 2022 :: जिला प्रशासन राँची एवं जिला स्वास्थ्य समिति राँची के सौजन्य से जेसीआई राँची ने आज 56 लोगो को वैक्सीन के बूस्टर डोज़ लगाया गया । कार्यक्रम का आयोजन जेसीआई ऑफिस जो कि लाइन टैंक रोड पे स्तिथ है पर पुर्ण किया गया । कोविड से बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के बूस्टर डोज़ देने का फैसला लिया है । वैक्सीन के दूसरे डोज़ के 39 हफ्ते बाद ही बूस्टर डोज़ लिया जा सकता है। जेसीआई राँची समाज के प्रति अपना दाईत्व को सर्वप्रथम मानते हुए हर सामाजिक कार्यो आगे रहता है। जेसीआई राँची के अध्यक्ष सौरभ साह सचिव प्रतिक जैन ने संचालक अंकित जैन राहुल टिबरेवाल और अमन जैन के साथ इस कार्यक्रम का सफलता पुर्वक संचालन किया।

जेसीआइ राँची सादेव समाज के प्रति कर्तव्यनिस्ठ रहा है और उनका मानना है कि आगे भी जब जब समाज को ज़रूरत पड़ेगी जेसीआइ राँची हमेसा आगे आएगा और कोशिश करेगा की अपना सर्वोत्तम कर सके। इस करोना महामारी के काल में यह एक काफ़ी महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य है । कोरोना एक घातक बीमारी के रूप में सामने आया है जो सभी को अपने चपेट में ले रहा है। यह वैक्सीन इससे लड़ने में काफ़ी मददगार साबित हो रहा है। मौके पर संजय शर्मा शीतल शर्मा नीमा मस्कारा अभिषेक मोदी ऋषभ जैन अभिषेक कठौर रविश तोदी प्रत्यक्ष साहु आदित्य केडिया और अन्य लोगो ने अपना सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment