रांची, झारखण्ड | जनवरी | 15, 2022 :: आजादी के75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कराया जा रहा ,आयुष मंत्रालय भारत सरकार और अन्य बढ़ी संस्थान पतंजलि योगपीठ , नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन , क्रीड़ा भारती, हार्ट फुलनेस ,गीता परिवार आयोजक है यह कार्यक्रम 5 जनवरी से चल रहा है और 20 फरवरी तक होने वाला है
रांची पतंजलि कार्यालय में आयोजित सूर्यनमस्कार कार्यक्रम में आज रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ जी उपस्थित रहे है और सूर्यनमस्कार किया सांथ ही सभी को सूर्यनमस्कार और योग के जीवन मे होने वाली लाभ के बारे में बताया सभी को कोरोना से बचना है तो अपने दैनिक जीवन मे योग अपना आवश्यक हो गया है।
कहते हुए योगासना स्पोर्ट्स एशोसिएशनऑफ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश संयोजक प्रहलाद भगत, संतोषी कुमारी का धन्यवाद किया और आगे भी इस तरह का आयोजन करने की बात कही।
इस कार्यक्रम में पतंजलि परिवार से ईश्वर चंद्र ,सतीश कुमार, करम कोइरी आशीष , पांडे, ,लाला लक्ष्मी ,मृत्युंजय ओझा, क्रीड़ा भारती से मुनचुन राय, छात्रधारी ,सतीश सिन्हा ,रवि रंजन , YSAJ से प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, आर्य प्रहलाद भगत संतोषी कुमारी, मृत्युंजय सिंह , डॉ एस के घोषाल, रामानंद सिंह उपास्थित रहे।
No comments:
Post a Comment