बिहार स्कूल आफ योग, मुंगेर से रजिस्टर्ड, योग मित्र मंडल, राॅची द्वारा आॅनलाइन तीन दिवसीय योग का कार्यक्रम का समापन सत्र की शुरुआत शांति पाठ से हुई.
रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी भवेशानन्द ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा योग एक पुरानी संस्कृति है इसे महर्षि पतंजलि ने एक जगह लाने का काम किया
उन्होंने कहा योग का असली उद्देश्य है हमारे अंदर की सिद्धियों को जगाना।
स्वामी भवेशानन्द जी ने बताया कि सभी को काम करने में आनंद लाने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने राज योग, भक्ति योग आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने योग मित्र मंडल रांची को तीन दिवसीय योग के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ परिणिता सिंह ने ध्यान का अभ्यास कराया .
इसके बाद ऐ के पी सिंह द्वारा भजन का गायन किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन योग मित्र मंडल रांची के डॉक्टर परिणिता सिंह ने किया
इस अवसर पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन और झारखंड के अध्यक्ष श्री संजय सिंह भी मौजूद थे
इस कार्यक्रम में झारखंड के अलावा कई अन्य राज्यों से भी लोग जुड़े हुए थे
राहुल, संतोषी, लक्ष्मी, रीना, देवेश, आरती, सरिता, प्रज्ञा, अभय, चांद रानी, दीपा, मणि भूषण, मनोज, नेहा, निधि, प्रभा, सुप्रिया, शालिनी आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया
No comments:
Post a Comment